परिवार की 'केमिस्ट्री' ने पीयूष जैन को बनाया 'किंग', जानिए क्या था कामयाबी का रहस्य

कहते हैं कि हर कामयाबी को पढ़ाई और मेहनत ही पंख लगाती है। ऐसे में घर का साथ मिल जाए तो आगे बढऩे से कोई नहीं रोक सकता। पीयूष जैन की काली कमाई के पीछे केमिस्ट्री की पढ़ाई के साथ परिवार का सहयोग भी रहा है।