Fire In Auraiya: एलटी लाइन में स्पार्किंग बाद गिरी चिंगारी से शनिदेव मंदिर में लगी आग, चपेट में आईं झोपड़ियां
औरैया के कुदरकोट में बुधवार देर रात एक मंदिर में एलटी लाइन में हुई स्पार्किंग के बाद आग लग गई। चिंगारी गिरने से पड़ोस में बनी झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।