Move to Jagran APP

Fire In Auraiya: एलटी लाइन में स्पार्किंग बाद गिरी चिंगारी से शनिदेव मंदिर में लगी आग, चपेट में आईं झोपड़ियां

औरैया के कुदरकोट में बुधवार देर रात एक मंद‍िर में एलटी लाइन में हुई स्पार्किंग के बाद आग लग गई। च‍िंगारी ग‍िरने से पड़ोस में बनी झोपड़‍ियां भी आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraThu, 25 May 2023 11:38 AM (IST)
Fire In Auraiya: एलटी लाइन में स्पार्किंग बाद गिरी चिंगारी से शनिदेव मंदिर में लगी आग, चपेट में आईं झोपड़ियां
Fire In Auraiya: औरैया में एलटी लाइन से ग‍िरी च‍िंंगारीसे लगी आग

औरैया, जागरण संवाददाता। Fire In Auraiya कुदरकोट कस्बा अंतर्गत बाबा भयानक नाथ मंदिर के सामने खेरे पर बने भगवान शनिदेव मंदिर के ऊपर से निकली एलटी लाइन में स्पार्किंग बाद गिरी चिंगारी ने आग लगा दी। मंदिर परिसर व आसपास की झोपड़ियां चपेट में आ गईं। जब तक कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया।

महंत चेतन दास व मोहन दास कमरों में फंस गए। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत बाद आग बुझाई। रात लगभग 11 बजे लगी आग पर काबू पाने के लिए मंदिर में ठहरी पीएसी सहित अन्य लाेगों ने प्रयास किया। मंदिर व आसपास की झोपड़ियों सहित लगे पेड़ों में लगी आग को देख हर किसी का दिल दहल गया। महंत के अनुसार मंदिर में रखे चढ़ौती के साढ़े दस हजार रुपये सहित तखत, पंखा, इनवर्टर, साइकिल व भंडारा के लिए रखा अनाज जलकर राख हो गया।

थानाध्यक्ष मूलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सिपाहियों को भेजा गया था। दमकल कर्मियों के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। मंदिर के ऊपर से निकली लाइन में स्पार्किंग हुई थी। तेज हवा चलन की वजह से शायद ऐसा हुआ। फिलहाल, मंदिर में ठहरने व रह रहे लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ। सभी सुरक्षित हैं।