Move to Jagran APP

सुधर रहा जर्जर सिस्टम, मिलेगी निर्बाध बिजली

केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) योजना के तहत शहर के जर्जर बि

By JagranEdited By: Published: Thu, 19 Jul 2018 02:00 AM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 10:48 AM (IST)
सुधर रहा जर्जर सिस्टम, मिलेगी निर्बाध बिजली

केंद्र सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आइपीडीएस) योजना के तहत शहर के जर्जर बिजली तंत्र को मजबूत कर लिया गया है। 6.6 केवी की लाइन को 11 केवी में बदल दिया गया है। सिस्टम तेजी से सुधर रहा है। आने वाले दिनों में शहर को बिजली की निर्बाध सप्लाई उपलब्ध होगी। बिजली चोरी रोकने के लिए शहर में लगातार छापेमारी अभियान चलाए जा रहे हैं। यह बातें केस्को की प्रबंध निदेशक सौम्या अग्रवाल ने जागरण प्रश्न प्रहर के दौरान पाठकों के सवालों के जवाब देते हुए कहीं।

loksabha election banner

0 केस्को की वेबसाइट पर भीम एप की सुविधा नहीं है। ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ कैसे मिले?- आशीष कुमार सिंह, कल्याणपुर

- भीम एप के लिए कंपनी से बात की जा रही है, केस्को के टैरिफ से मैच करा रहे हैं ताकि उपभोक्ताओं को अलग से कोई शुल्क न देना पड़े।

0 सभी डिवीजनों में बिजली चोरी हो रही है, सभी अधिकारी घूसखोरी कर रहे हैं, क्या कार्रवाई करेंगी?-डॉ.रफीक अहमद, बेकनगंज

- बिजली चोरी रोकने को कटियाबाजों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, एक अप्रैल से अब तक 1800 से अधिक कार्रवाई कर चुके हैं। किसी अधिकारी की शिकायत हो तो नाम बताएं, कार्रवाई होगी।

0 केस्को की रेड टीम महिलाओं से अभद्रता करती है, टीम के सदस्य घर के अंदर तक घुस जाते हैं?-मो. ताहिर, जाजमऊ

- महिलाओं से अभद्रता की शिकायत मुझे बताएं। कई बार लोड अधिक व बिजली चोरी की शंका होने पर घर में जाकर लोड चेक करना पड़ता है।

0 शहर में मानकविहीन लाइनें डाली जा रही हैं, आएदिन घटनाएं होती हैं लोग परेशान हैं?-हाजी गुफरान अहमद, नाजिरबाग

- समस्या लिखकर कार्यालय में दें या फिर पर्टिकुलर स्थान बताएं, तभी जांच की जा सकती है।

0 मीटर तेज चलता है, रीडिंग अधिक आती है, इसे कैसे चेक करा सकते हैं?-साकेत तिवारी, लाल बंगला

- एक अप्लीकेशन देकर चेक करा सकते है, थोड़ी फीस देनी पड़ती है, जल्द ही शहर में स्मार्ट मीटर लगेंगे।

0 अपार्टमेंट में इंडिविजुअल मीटर लगाने के आदेश के बाद भी मीटर क्यों नहीं लगाए जा रहे हैं?-जमीर, जाजमऊ

- कोई लिखित आदेश नहीं आया है, जब आएगा तो अध्ययन करके मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

0 बिजली की समस्या है, सबस्टेशन पर फोन नहीं उठते, सही सूचना नहीं मिलती है? लकी वर्मा, कल्याणपुर व आदित्य शुक्ला, निराला नगर।

- बिजली संबधित सभी समस्याओं के लिए 1912 पर कॉल करें, सही जानकारी वहीं से मिल सकती है। सबस्टेशन का फोन न उठने का कारण यह होता है कि बिजली जाने के बाद कर्मचारी सुधार में लग जाते हैं। ट्विटर पर भी समस्या बता सकते हैं।

0 क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या है। गर्मी में पंखा व कूलर नहीं चलते हैं? - लोकेश त्रिपाठी, माधवपुरम, कल्याणपुर

- आपके क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, उसकी सेटिंग में कोई समस्या हो सकती है, जल्द समस्या दूर होगी।

0 जरा सी आंधी-पानी आते ही बिजली चली जाती है फिर चार से पांच घंटे तक नहीं आती?-इंदरजीत ंिसह, गुमटी नंबर 5

- बारिश में नहीं पर जब आंधी या तेज हवा चलती है तो सभी फीडर बंद किए जाते हैं,हवा बंद होने पर आपूर्ति चालू की जाती है। पेड़ या तार टूटने की समस्या पर थोड़ा समय लग जाता है।

0 बिठूर सबस्टेशन में 70 कनेक्शन हैं बांस-बल्ली से बिजली दी जा रही है? - संजय, ईश्वरीगंज बिठूर

- कनेक्शन और प्लाट के हिसाब से कुछ शुल्क जमा करना पड़ता है, इसके लिए कार्यालय आकर मिलें, वहां सारी जानकारी मिल जाएगी।

0 दहेली सुजानपुर में तार इतने ढीले हैं कि आपस में चिपक जाते हैं, इससे फाल्ट होते हैं। -लाल जी, गोपाल नगर

- दहेली सुजानपुर डिवीजन में बोलती हूं। समस्या जल्द दूर होगी।

0 आएदिन शाम को फेस चले जाते हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति कब तक होगी?-कल्याणपुर, संदीप कुशवाहा

- क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। शिकायत पहले भी आई हैं। जांच कराकर समस्या हल कराएंगे। वैसे आइपीडीएस योजना में शहर के जर्जर बिजली तंत्र को सुदृढ़ किया गया है। आने वाले दिनों में बिजली आपूर्ति बेहतर होगी।

इसके अलावा जरीबचौकी के गौतम बंसल व लालबंगला के अजय शुक्ला ने भी सवाल पूछे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.