आज हाई कोर्ट कर सकता है यूपीसीए और एपेक्स के विवाद का अंत, निर्णय आने पर तय होगा भविष्य

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में 42 वर्षों के बाद चुनाव और एजेंडे को लेकर चल रहे विवाद को हाइकोर्ट आज फैसला सुना सकता है। सुनवाई पर ही एसोसिएशन के आला अधिकारियों के साथ उप्र का क्रिकेट भविष्य भी टिका हुआ है।