गांव में छिपाकर रखे थे चोरी के वाहन, पुलिस ने छापा मारकर सात को पकड़ा, आठ ट्रैक्टर व 12 बाइकें बरामद

मौदहा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। गिरफ्तार सात वाहन चोरों के पास से पुलिस को आठ ट्रैक्टर व 12 बाइकें मिली है। वाहन चोर दूसरे जनपदों से वाहनों को चुराकर गुप्त जगह छिपा देते थे।