Move to Jagran APP

महाविद्यालयों में स्नातक की सीटें खालीं, 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र-छात्राएं

वेब पर पंजीकरण कराकर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश का मौका, स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को राहत मिली

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Aug 2018 02:06 PM (IST)Updated: Wed, 08 Aug 2018 02:06 PM (IST)
महाविद्यालयों में स्नातक की सीटें खालीं, 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते  हैं छात्र-छात्राएं
महाविद्यालयों में स्नातक की सीटें खालीं, 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं छात्र-छात्राएं

जागरण संवाददाता, कानपुर : जिन महाविद्यालयों में स्नातक की सीटें खाली रह गई हैं, वहां छात्र-छात्राएं आगामी 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकेंगे। साथ ही वह अपना वेब रजिस्ट्रेशन नंबर भी 14 अगस्त तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र-छात्राएं विधि महाविद्यालयों में भी उक्त तिथि तक दाखिला ले सकेंगे। मंगलवार को यह फैसला सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लिया। उन्होंने प्रवेश समिति के सदस्यों संग बैठक करते हुए महाविद्यालयों में प्रवेश की स्थिति पर चर्चा की। प्रशासनिक अफसरों ने माना कि कुछ महाविद्यालयों द्वारा निर्धारित सीटों से अधिक छात्रों को प्रवेश का आश्वासन देकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न की गई। इसी वजह से कई छात्र-छात्राएं चाहकर भी प्रवेश नहीं ले सके। इसके अलावा उन्होंने 13 अगस्त तक बी.फार्मा व यूआइईटी के विभागाध्यक्षों को स्पॉट काउंसिलिंग कराने के भी निर्देश दिए। कुलपति ने साफ कहा कि उन कॉलेजों में ही छात्र-छात्राएं दाखिला लें, जहां सीटें खाली हैं। बोलीं 22 मई 2015 का शासनादेश है, जिसके तहत डिग्री कॉलेजों में नियमानुसार स्वीकृत सीट संख्या के अतिरिक्त सीटें नहीं बढ़ा सकते।

loksabha election banner

- - - - - - - - - - -

डीएवी कॉलेज में सीटें बढ़ाने को सौंपा ज्ञापन

कानपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कुलपति से मुलाकात की। इस दौरान डीएवी कॉलेज में स्नातक की सीटें बढ़ाने की मांग की। यहां आशीष यादव, हेमंत यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, अनुराग द्विवेदी, अरविंद तिवारी उपस्थित रहे।

- - - - - - - - - - -

सड़क जाम करने वाले छात्रों के खिलाफ मुकदमा

कानपुर : डीएवी कालेज के बाहर सीट बढ़ाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर पेट्रोल डालकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले पूर्व छात्र सौरभ तिवारी, अनुराग, अजीत, हेमंत समेत 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस चौकी इंचार्ज ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

- - - - - - - - - - -

विनय अध्यक्ष, सत्यप्रिय बने महामंत्री

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में मंगलवार को कानपुर विश्वविद्यालय कर्मचारी एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें विनय कुमार अध्यक्ष, गौरव तिवारी ने उपाध्यक्ष, सत्यप्रिय सामंत ने महामंत्री, रामजीत ने कोषाध्यक्ष समेत अन्य आठ पदाधिकारियों ने शपथ ली। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, सुरेश चंद्र मिश्रा, ब्रजभूषण मिश्रा, ¨रकू राय, पारस नाथ मिश्रा आदि मौजूद रहे। - - - - - - - - - - -

बवाल में 35 छात्र चिह्नित, घटना के दूसरे दिन छात्रावास की हाजिरी में मिले गायब

कानपुर : चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) में रैगिंग को लेकर हुए बवाल और तोड़फोड़ के मामले में 35 छात्रों को चिह्नित किया गया है। वह घटना वाले दिन सुबह हुई हाजिरी में नदारद मिले थे। उन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी। अब विवि प्रशासन नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। 24 जुलाई देर रात कुछ सीनियर छात्रों ने फार्मर्स गेस्ट हाउस की खिड़कियों पर पत्थर चलाए थे, जिस पर फैकल्टी और एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों ने कई द्वितीय वर्ष के छात्रों को पीट दिया था। घटना से गुस्साए सौ से अधिक सीनियर छात्रों ने 25 जुलाई की तड़के चार बजे गेस्ट हाउस पर पथराव कर दिया और जूनियर छात्रों की पिटाई कर मुर्गा बनाया। मारपीट में गार्ड समेत कई छात्र घायल हो गए। रात में ही आरएसआरएल छात्रावास में कई छात्रों ने खाना खाया था, जबकि सुबह हाजिरी ली गई तो 35 छात्र कम मिले। एंटी रैगिंग, वार्डन और अनुशासन समिति ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब आरोपित छात्रों को उनके माता पिता संग बुलाया जाएगा। निदेशक प्रशासन मुनीष गंगवार के मुताबिक मामले की जांच चल रही है। शिक्षकों और कर्मचारियों के बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

रात भर अंधेरे में रहे जूनियर छात्र

जूनियर छात्रों को फार्मर्स गेस्ट हाउस से सोमवार की रात को टीचर गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया। कई कमरों का कनेक्शन नहीं हो सका था, जिसके चलते छात्रों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। मंगलवार को कनेक्शन करा दिया गया। - - - - - - - - - - -

जीवन में चुनौतियों का डटकर करें सामना

कानपुर : जीवन में चुनौतियों का सामना डटकर करना चाहिए। हार जीत तो लगी रहती है। कई बार असफलता भी हाथ लगती है, इसका मतलब लक्ष्य से भटकना नहीं होता है। यह बात आइआइटी कानपुर की एल्युमिनाई रीता सिंह ने कही। वह मंगलवार को स्टेप एचबीटीआइ में पीजीडीएम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकारता और उद्यमिता पर संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने बताया कि गांव में रोजगार के काफी अवसर हैं। वहां की समस्याओं पर काम किया जा सकता है। आइआइटी के पुरातन छात्र हरि शकर ने जैविक खेती के फायदे बताएं। कचरे से खाद बनाने के तरीकों की जानकारी दी। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मलय चतुर्वेदी ने सकारात्मक सोच के विश्वास का महत्व बताया। छात्रों को ध्यान लगाने की महत्ता समझायी। डॉ. नागेंद्र यादव ने भी व्याख्यान दिया। प्राचार्य डॉ. प्रभात कुमार द्विवेदी ने छात्र छात्राओं का परिचय कराया। संस्थान के बारे में जानकारी दी। डॉ. सीके तिवारी, डॉ. आशीष, डॉ. योगेश पुरी, नीतू सिंह, गोपाल मल्होत्रा समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.