Move to Jagran APP

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, 8.84 करोड़ की लागत से बनेगा यह पुल

अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने पर यात्रियों की आवाजाही के लिए 8.84 करोड़ रुपये से बनने वाला पैदल पुल (फुट ओवरब्रिज) मददगार होगा। अगले साल तक तैयार होने वाले 12 मीटर चौड़े पुल से आवाजाही आसान होगी और ट्रैक पार करते समय होने वाली घटनाएं रुकेंगी। निविदा निकालकर कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।

By shiva awasthi Edited By: Abhishek Pandey Thu, 23 May 2024 12:46 PM (IST)
कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, 8.84 करोड़ की लागत से बनेगा यह पुल
अनवरगंज स्टेशन पर 8.84 करोड़ से पैदल पुल, यात्रियों को राहत

जागरण संवाददाता, कानपुर। अनवरगंज रेलवे स्टेशन पर अचानक ट्रेनों का प्लेटफार्म बदलने पर यात्रियों की आवाजाही के लिए 8.84 करोड़ रुपये से बनने वाला पैदल पुल (फुट ओवरब्रिज) मददगार होगा। अगले साल तक तैयार होने वाले 12 मीटर चौड़े पुल से आवाजाही आसान होगी और ट्रैक पार करते समय होने वाली घटनाएं रुकेंगी। निविदा निकालकर कार्यदायी संस्था के चयन की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है।

अनवरगंज कानपुर-कासगंज रूट का प्रमुख स्टेशन है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विस्तारीकरण का काम यहां चल रहा है। प्रतिदिन कानपुर से कासगंज, फर्रुखाबाद व कन्नौज रेलमार्ग की ट्रेनें गुजरती हैं। अचानक प्लेटफार्म बदलने पर यात्री अभी संकरे पैदल पुल से होकर दूसरी तरफ जाते हैं, जिससे दिक्कत होती है।

16 मई को निकाली गई थी निविदा

अब यात्रियों की सुविधा के लिए 12 मीटर चौड़े पैदल पुल के निर्माण के लिए 16 मई को निविदा निकाली गई है। इसमें 10 जून तक कार्यदायी संस्थाओं से प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसके बाद संस्था का चयन कर निर्माण प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। पैदल पुल निर्माण की समयावधि एक साल की रखी गई है।  अगले साल जून तक ये पुल बन जाएगा। पुल का निर्माण स्टील के गार्डर से होगा, जिससे मजबूती रहे।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज अमित सिंह के अनुसार, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनवरगंज, पनकी व गोविंदपुरी स्टेशन पर विकास कार्य चल रहे हैं। पैदल पुल की निविदा निकाली गई है। कंपनी का चयन कर काम शुरू कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: आजमगढ़ में अखिलेश की सभा में दूसरे दिन भी भीड़ बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां