कल्याणपुर, जेएनएन। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर एक में स्थित एक पान मसाला फैक्ट्री में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से झूलसे एक मजदूर की मौत हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट नंबर वन में एस एन के पान मसाला की फैक्ट्री है। गुरुवार देर रात फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर बने गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। इससे पहले कि कर्मचारी कुछ करते, गोदाम से आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगी। जिसकी चपेट में आकर वहां सो रहे साढ़ थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव निवासी साहब लाल का 25 वर्षीय बेटा शीलू गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे किसी तरह बाहर निकाल कर एलएलआर अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही शीलू दम तोड़ चुका था।

इधर मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो चुका था। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से झुलसे मजदूर की मौत हो गई है। गोदाम के इलेक्ट्रॉनिक पैनल में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात सामने आई है। दमकल विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Prabhapunj Mishra