Kanpur Fire News: हमराज कंपलेक्स के प‍िछले ह‍िस्‍से में फ‍िर भड़की आग, स्टेट बैंक की ब्रांच से लाकर-करेंसी हटी

कानपुर रेडीमेड कपड़ा मंडी के पांच कंपलेक्स में लगी आग अब भी सुलग रही है। आज सुबह करीब 530 पीछे की तरफ हमराज कंपलेक्स के प‍िछले ह‍िस्‍सो में अचानक आग भड़कने से हड़कंप मच गया। वहीं नफीस कांप्लेक्स में बने स्‍टेट बैंक की ब्रांच को खाली करा द‍िया गया है।