Move to Jagran APP

Cyclone Fani : आज शाम तक कानपुर पहुंचेगा फणि चक्रवात, यलो अलर्ट जारी

आपात स्थिति के लिए प्रशासन तैयार 150 जर्जर भवन खाली करने के आदेश

By Edited By: Published: Sat, 04 May 2019 01:08 AM (IST)Updated: Sat, 04 May 2019 09:59 AM (IST)
Cyclone Fani : आज  शाम तक कानपुर पहुंचेगा फणि चक्रवात, यलो अलर्ट जारी
Cyclone Fani : आज शाम तक कानपुर पहुंचेगा फणि चक्रवात, यलो अलर्ट जारी

कानपुर, जेएनएन। ओडीशा पहुंच चुका फणि चक्रवात शनिवार शाम तक जिले में पहुंचने के आसार हैं। हल्की हवाएं तो अभी चालू हो चुकी हैं, लेकिन इसका असली असर आंधी के रूप में आएगा। हल्की बारिश भी होगी। फिर, पारा भी गिरेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है तो नगर निगम ने 150 जर्जर भवन खाली कराने का आदेश दिया है। कंट्रोल रूम भी बना दिया है। आपदा में राहत व बचाव की तैयारी भी है।
शुक्रवार को भी हल्का असर दिखाई दिया। हवाएं सात से आठ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं। तापमान भी चार डिग्री गिरा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि चक्रवात का जिले में असर आंशिक ही रहेगा। यहां 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। 10 से 20 मिमी. बारिश भी हो सकती है। यह एक तरह से सामान्य आंधी ही रहेगी।
कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम, 10 टीमें मुस्तैद
आपदा से निपटने के लिए पुलिस, आपदा प्रबंधन, केस्को, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों में 10-10 टीमें गठित की गई हैं। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह पांच मई तक 24 घंटे काम करेगा। इसमें दो शिफ्ट में छह कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम वित्त व राजस्व वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि धर्मशाला व रैन बसेरे तैयार करने को कहा है। अस्पतालों में बेड सुरक्षित किए गए हैं। बिजली संकट आने पर केस्को वे पेड़ आदि हटवाने के लिए वन विभाग व नगर निगम को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
किसानों का होगा ज्यादा नुकसान
गेहूं की फसल खेत-खलिहान में पड़ी फसलों को बारिश और आंधी से बड़ा नुकसान हो सकता है। बेहतर हो कि लांक को इकट्ठा करके रखें। भूसा आदि को घरों में रखवा लें।
सोशल मीडिया में अफवाह से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर आ रही तमाम खबरें डरावनी हैं। मौसम विभाग और प्रशासन ने इनसे सावधान रहने और परेशान न होने की सलाह दी है। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नौशाद खान बताते हैं कि फणि का असर शनिवार व रविवार तक रह सकता है। आंधी के साथ 10 से 20 मिमी. तक बारिश हो सकती है। उन्होंने आंधी में घरों से न निकलने की सलाह भी दी। यह भी कहा कि कानपुर में इसका असर बहुत कम होगा, इसलिए घबराएं नहीं।
आपात स्थिति में यहां करें फोन
एडीएम वित्त एवं राजस्व 9454417625 - एसीएम वन 9454416401 - एसीएम दो 9454416402 - एसीएम तीन 9454416403 - एसीएम चार 9454416404 - एसीएम पांच 9454416405 - एसीएम छह 9454416406 - एसीएम सात 9454416407 कंट्रोल रूम का नंबर 0512-2302910 एंबुलेंस - 108 व 102 फायरब्रिगेड - 101 पुलिस - 100 बिजली - 1912
आपदा से बचाव के तरीके बताए
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फायर सेफ्टी मैनेजमेंट की ओर से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व रेडक्रॉस सोसाइटी ने एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज में आपात स्थिति से बचाव के तरीके बताए। मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने बताया कि आपदा में कोई ऐसी वस्तु न छुएं जो नुकसानदायी हो। बारिश, तेज हवा व ओलावृष्टि के समय सुरक्षित जगह रुक जाएं। प्रशिक्षक हरीश तिवारी व योगेश मिश्रा ने पेड़, टीन शेड में रुकने से बचने की सलाह दी। रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव आरके सफ्फड़ ने बताया कि हादसे के बाद रोगी के लिए गोल्डन ऑवर अहम है। लिहाजा, तुरंत अस्पताल लाएं।

loksabha election banner

कैसे रहें सुरक्षित

  • आंधी-तूफान के समय मजबूत भवन का आश्रय लें।
  • अफवाहों पर ध्यान न दें। भगदड़ न मचाएं।
  • जर्जर मकानों में न रहें। सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
  • पेड़ व बिजली की लाइनों के नीचे न रहें।
  • घर में आग जल रही हो तो बुझा दें।
  • बिजली कट सकती है, इसलिए मोमबत्ती आदि का प्रबंध रखें।
  • बिजली स्विच बंद रखें।

पांच सौ से ज्यादा टिकट निरस्त
फणि का असर ट्रेन यात्रियों पर दिखने लगा है। रोजाना खचाखच भरा रहने वाला सेंट्रल स्टेशन शुक्रवार को खाली दिखाई दिया। करीब पांच सौ यात्रियों ने आरक्षित टिकट भी रद कराए।
ये ट्रेनें नहीं आई
ट्रेन संख्या 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12875 पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12876 आनंदविहार-पुरी, ट्रेन संख्या 12820 आनंदविहार-भुवनेश्वर, ट्रेन संख्या 22812 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, ट्रेन संख्या 22416 नई दिल्ली-विशाखापत्तनम, ट्रेन संख्या 18478 हावड़ा-पुरी, ट्रेन संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापत्तनम।
इनका कहना है
चक्रवात से निपटने की पूरी तैयारी है। सभी विभागों की टीमें बना दी हैं। कंट्रोल रूम सक्रिय हो चुका है। अफवाहों पर ध्यान न दें। न परेशान करें, न हों। -विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.