Move to Jagran APP

नौकरी हासिल करने में कौन है आगे, कानपुर में सेवायोजन कार्यालय के डाटा से सामने आई हकीकत

सेवायोजन कार्यालय ने सात वर्षों की रिपोर्ट में वर्ष 2017 में 12 और वर्ष 2020 में 18 मेला आयोजित किए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं से छह गुना ज्यादा पुरुषों ने नौकरियां हासिल की है। साक्षात्कार में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 01:55 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 01:55 PM (IST)
कानपुर में सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला पर रिपोर्ट।

कानपुर, समीर दीक्षित। हर युवा चाहता है, कि उसकी पढ़ाई जैसे ही पूरी हो उसे रोजगार मिल जाए। शहर में युवकों में युवतियों से ज्यादा रोजगार पाने की चाह है। सेवायोजन कार्यालय के सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है। यह रिपोर्ट वर्ष 2017 में 12 और वर्ष 2020 में 18 रोजगार मेला पर आधारित है।

loksabha election banner

प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हर माह औसतन दो से तीन रोजगार मेला भी आयोजित होते हैं। कार्यालय की ओर से पिछले सात वर्षों की जो रोजगार संबंधी रिपोर्ट तैयार कराई गई, उससे यह हकीकत सामने आइ की नौकरी हासिल करने में पुरुष, महिलाओं से छह गुना आगे हैं। सात वर्षों में जहां कुल 25068 पुरुष अभ्यर्थियों को नौकरी मिली तो वहीं महिला अभ्यर्थियों की संख्या 4450 ही रह गई। वर्ष 2014 से लेकर 2020 तक के आंकड़ों पर नजर फेरें तो करीब-करीब हर मेला में ही पुरुषों ने महिलाओं से छह गुना अधिक संख्या में नौकरी झटकी है।

एक नजर आंकड़ों पर

वर्ष : मेला : चयन :  पुरुष :  महिला

2014 :34 :4876 :4027 :849

2015 41 4109 3327 782

2016 20 5329 4688 641

2017 12 3415 3133 618

2018 21 4859 4234 625

2019 19 3324 2839 485

2020 18 3270 2820 450

साक्षात्कार के दौरान प्रदर्शन नहीं रहता बेहतर

प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के अफसरों ने बताया कि साक्षात्कार के दौरान महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं होता। इसके अलावा कई महिला अभ्यर्थी सुरक्षा व अन्य कारणों से नौकरी नहीं करती हैं।

  • कार्यालय की कोशिश होती है, कि पुरुष अभ्यर्थी हो या फिर महिला। सभी को नौकरी मिलनी चाहिए। जहां जो कमियां होती हैं, वह भी बताई जाती हैं। -एसपी द्विवेदी, सहायक निदेशक, प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.