Move to Jagran APP

विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से मरीजों को मिली राहत

दैनिक जागरण के सहयोग से विवि हेल्थ सेंटर में लगा निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वै'िछक रक्तदान शिविर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया उद्घाटन

By JagranEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 01:42 AM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 01:42 AM (IST)
विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से मरीजों को मिली राहत

जागरण संवाददाता, कानपुर : विश्व एड्स दिवस पर दैनिक जागरण के सहयोग से यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस, एचआइवी वेलफेयर सोसाइटी एवं स्वस्थ समाज समिति ने संयुक्त रूप से शनिवार को सीएसजेएमयू के हेल्थ सेंटर में निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। शहर के विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श से दूरदराज से आए मरीजों की पीड़ा उड़नछू हो गई। वे मुफ्त जांचें कराकर खुशी-खुशी घर को गए।

loksabha election banner

मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला, आइएमए अध्यक्ष डॉ. अर्चना भदौरिया, एचआइवी वेलफेयर सोसाइटी के डॉ. राहुल मिश्र, कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. संजय स्वर्णकार, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज के कोआर्डिनेटर डॉ. प्रवीन कटियार ने दीप प्रज्जवलित किया।

उद्घाटन समारोह में स्वस्थ समाज समिति के अध्यक्ष डॉ. एएस प्रसाद, डॉ. अवध दुबे, डॉ. अलका शर्मा, डॉ. किरन पांडेय डॉ. एसके निगम, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. विनोद कुमार सचान, विवि के डॉ. संदीप कुमार सिंह, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. विवेक सिंह सचान, चंद्रशेखर कुमार, डॉ. केके पांडेय, डॉ. भारती दीक्षित, नेहा शुक्ला, दिग्विजय शर्मा एवं डॉ. रवींद्र नाथ कटियार थे। संचालक डॉ. प्रवीन कटियार ने किया व धन्यवाद प्रो. संजय स्वर्णकार ने किया।

निश्शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

1570 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

485 मरीजों का रैंडम ब्लड शुगर जांच

115 की ईसीजी जांच

370 की लिपिक प्रोफाइल जांच

113 की यूरिक एसिड जांच

317 की बॉडी कम्पोजीशन एनालिसिस जांच

400 का आहार चार्ज बनाया गया

शिविर में 101 यूनिट रक्तदान

विवि हेल्थ सेंटर में आइएमए चैरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 101 यूनिट रक्तदान हुआ, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।

शिविर में मौजूद रहे चिकित्सक

फिजीशियन : डॉ. आरएम कटियार, डॉ. एसके निगम, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. रवि राजा। हृदय रोग विशेषज्ञ : डॉ. अमित कुमार, मधुमेह : डॉ. मेहरोज अख्तर, नेत्र रोग : डॉ. अवध दुबे, डॉ. गौरव दुबे, डॉ. संजीव रोहतगी, डॉ. गौरव अग्रवाल, ईएनटी : डॉ. पंकज गुलाटी, डॉ. संदीप कौशिक, बाल रोग : डॉ. वीके टंडन, डॉ. अशोक पुरी, हड्डी रोग : डॉ. एएस प्रसाद, डॉ. गौतम दत्ता, डॉ. पवन गुप्ता, कैंसर रोग : डॉ. आरके कटियार, चर्म रोग : डॉ. सुशील चंद्रा, डॉ. डीपी शिवहरे, मनोरोग विशेषज्ञ : डॉ. चिरंजीव प्रसाद, स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ. किरन पांडेय, डॉ. शर्मीली ओबराय, दंत रोग : डॉ. डीके जयपुरिया, डॉ. अभिनव कुशवाहा, आहार : डॉ. भारती दीक्षित।

......................

एड्स व अन्य बीमारियों से आमजन को जागरूक करने की जरूरत है। ऐसा कर हम उन्हें बीमारियों से बचा सकते हैं।

- डॉ. एएस प्रसाद, अध्यक्ष, स्वस्थ समाज समिति।

एचआइवी-एड्स को लेकर जागरूकता बढ़ी है। इसलिए नए मामले सामने आ रहे हैं। इस संबंध में युवा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में और काम करने की जरूरत है। सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण अभी भी एचआइवी संक्रमण से अनभिज्ञ हैं।

- डॉ. अशोक शुक्ला, सीएमओ।

एचआइवी/एड्स को लेकर जागरूकता आई है। अगर हमें पता नहीं होगा तो रोकथाम कैसे करेंगे। अपने रक्त के बारे में सभी जानें, इसलिए एचआइवी की जांच जरूर कराएं। युवा वर्ग अपने आचार एवं व्यवहार पर नियंत्रण कर इसके फैलाव कारणों से बचाव कर सकते हैं। आएं इस बीमारी पर फतह पाने की शपथ लें।

- प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.