Kanpur News: ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया क्रिकेट कैफे का उद्घाटन, ग्रीनपार्क को जल्द मिलेगी मैच की सौगात

Cricket Cafe In Kanpur ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आज कानपुर ग्रीनपार्क स्‍टेड‍ियम की विजिटर गैलरी में बने क्रिकेट कैफे का उद्घाटन क‍िया। इसी दौरान उन्‍होंने वर्चुअल पिच पर शॉट भी लगाए। यहां समृद्ध क्रिकेट इतिहास को देख कर ड‍िप्‍टी सीएम ने खुशी भी जाह‍िर की।