ब‍िल्‍हौर, जेएनएन। कानपुर के ब‍िल्‍हौर न‍िवासी सीमा यादव कन्नौज जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं और पति से विवाद के चलते अपने 12 वर्षीय पुत्र आदित्य के साथ बिल्हौर कस्बे में किराए के मकान में रहती थीं।

आज रविवार सुबह मां बेटे के देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर मकान में रहने वाले एक अन्य किरदार ने आवाज दी किंतु कोई जबाव न मिलने पर उसने कमरे में झांक कर देखा तो तो मां बेटे दोनो के शव फांसी पर लटके देख आवाक रह गया। आनन-फानन उसने आस-पड़ोस के लोगों को और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारा। फारेंस‍िक टीम ने मौके पर पहुंच साक्ष्‍य एकत्र क‍िए। पुल‍िस ने दोनों के शवों को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Edited By: Prabhapunj Mishra