Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सि‍र फोड़ा, नाेंच द‍िया पूरा चेहरा', कानपुर में Rape के बाद बेरहमी से बच्‍ची की हत्‍या; तीन दि‍न से थी लापता

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:11 AM (IST)

    कानपुर में तीन दिन पहले लापता हुई बच्ची का शव गुरुवार की सुबह आबादी के बाहर ईंट- भट्ठे के पास म‍िला। बच्‍ची की बॉडी पर चोट व खरोंच के कई निशान साफ देखने को म‍िल रहे हैं। पुल‍िस को आशंका है क‍ि बच्‍ची को बंधक बनाकर रखा गया था। साथ ही दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। पुलिस जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

    Hero Image
    कानपुर में रेप के बाद बच्‍ची की हत्‍या।

    संवाद सहयोगी, महाराजपुर (कानपुर)। ज‍िले के महाराजपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले एक बच्ची लापता हो गई थी। बच्‍ची का शव गुरुवार की सुबह खेत में मिला। आबादी के बाहर ईंट- भट्ठे के नजदीक खेत में बच्‍ची का शव म‍िलने की सूचना से आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने पर‍िजनों के साथ-साथ स्‍थानीय पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शव को कब्‍जे में ले लि‍या है। वहीं मौत का कारण जानने के ल‍िए शव को पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भी भेज दि‍या है। पुल‍िस को आशंका है क‍ि बच्‍ची को बंधक बनाकर रखा गया है। साथ ही दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।

    बॉडी पर हैं चोट के कई न‍िशान

    आपको बता दें‍ क‍ि बच्‍ची की बॉडी पर चोट व खरोंच के कई निशान साफ देखने को म‍िल रहे हैं। ग्रामीणो की भीड़ मौके पर एकत्रित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

    बताया जा रहा है क‍ि महाराजपुर में बीते सोमवार की शाम कक्षा आठ की 12 वर्षीय छात्रा बकरी चराने गई थी। उसी दौरान वह लापता हो गई थी। बक‍री तो म‍िल गई लेक‍िन बच्‍ची घर नहीं पहुंची। देर शाम जब वह घर नहीं लौटी तो परि‍जनों ने उसकी खोजबीन शरू कर दी।

    पूरी रात तलाश में जुटी थी पुल‍िस

    पर‍िजनों ने पुल‍िस स्‍टेशन जाकर र‍िपोर्ट ल‍िखवाई। पुलिस भी सोमवार की पूरी रात बच्‍ची की तलाश में जुटी रही। पिछले तीन दिनों से बच्ची को खोजा जा रहा थी। पुलिस व ग्रामीण खेत - खलिहान, नदी - नाले सभी की खाक छान चुके थे। लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था।

    गुरुवार की सुबह गांव के बाहर एक ईंट - भट्ठे के नजदीक अरहर के खेत में बच्ची का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो मौके पर सनसनी फैल गई। बच्‍ची के शव म‍िलने की सूचना पर‍िजनों के साथ-साथ पर‍िवार वालों को दी गई। यह खबर धीरे धीरे पूरे गांव में आग की तरह फैल गई।

    बच्‍ची की कर दी गई न‍िर्मम हत्‍या

    सूचना पाकर प‍र‍िजन व पुल‍िस मौके पर पहुंचे। आपकाे बता दें क‍ि बच्‍ची के चेहरे पर गहरी चोट व खरोंच के निशान थे। उसका स‍िर फूटा हुआ था। बच्ची की निर्मम हत्या की गई है। बंधक बनाकर रखने व दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

    जांच में जुटी पुल‍िस

    पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। फील्ड यूनिट टीम को बुलाया गया है। शव मिलने के बाद स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि लापता बच्ची का शव मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: गुड़िया रेप केस: रोटी मांगने पर तब तक पीटा जब तक चीखें बंद नहीं हुई, चश्मदीद ने बताई थी पुलिस की हैवानियत

    यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश इंजीनियर रेप-मर्डर केस: 'मैं इसे भगवान पर छोड़ता...', SC के फैसले के बाद छलका लड़की के पिता का दर्द