एमपी की सिंध नदी में हादसा, नाव पलटने से जालौन की किशोरी समेत दो बच्चे बहे, पुलिस का सर्च आपरेशन जारी

मध्य प्रदेश के नयागांव के पास सिंध नदी पर शुक्रवार शाम दर्दनाक घटना हो गई। यहां नाव नदी में पलटने से दो बच्चे पानी में बह गए। दोनों बच्चे जालौन के रामपुरा के रहने वाले हैं। बच्चे रिश्तेदारी में जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।