Move to Jagran APP

ऑनलाइन एप पर सट्टेबाजी का खेल, हर ओवर-बॉल पर लगता करोड़ों का भाव

पुलिस के लिए चुनौती बन गया है ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल।

By AbhishekEdited By: Published: Thu, 11 Apr 2019 06:06 PM (IST)Updated: Thu, 11 Apr 2019 06:06 PM (IST)
ऑनलाइन एप पर सट्टेबाजी का खेल, हर ओवर-बॉल पर लगता करोड़ों का भाव
ऑनलाइन एप पर सट्टेबाजी का खेल, हर ओवर-बॉल पर लगता करोड़ों का भाव
कानपुर, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में सïट्टेबाजी का खेल फिर शुरू हो गया है। मोबाइल फोन पर ऑनलाइन एप पर हर बॉल, ओवर से लेकर मैच में हार व जीत पर करोड़ों का दांव लग रहा है। इसमें युवा वर्ग सबसे आगे है, कई युवा कारोबारी, इंजीनियर और ग्र्रेजुएट छात्र भी पैसों के लालच में इस खेल में शामिल हो रहे हैं।
ऑनलाइन एप पर सïट्टेबाजी का खेल चलने से पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। एप पर कोई व्यक्ति सट्टेबाजी कर रहा है, या फिर मैच देख रहा है। यह पकडऩा आसान नहीं है। मंगलवार देर रात एसटीएफ ने छापामारी कर नौबस्ता व बर्रा में शहर के मुख्य बुकी समेत पांच सटोरियों को गिरफ्तार करने के बाद सट्टेबाजी की जड़ें खंगालनी शुरू कर दी हैं। बता दें कि पिछले दो सालों में जिला पुलिस अब तक सïट्टा व जुआ खेलने वाले करीब डेढ़ सौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसमें से आइपीएल पर सट्टेबाजी के भी पांच मामले शामिल हैं।
ये इलाके सïट्टेबाजों का गढ़
फीलखाना, नौबस्ता, गुमटी, चकेरी, बाबूपुरवा, रेलबाजार, गोविंदनगर, कल्याणपुर, चमनगंज, बेकनगंज, कर्नलगंज में तमाम मोहल्ले सïट्टेबाजों का गढ़ बन चुके हैं। उन्नाव व कानपुर देहात तक जड़ें फैली हैं। लोग शक न करें, इसके चलते बुकी व सटोरिये किराये पर मकान लेकर रहते हैं। व्यापारियों के साथ कोचिंग मंडियों व हॉस्टलों में रहने वाले युवा भी इनके ग्र्राहक हैं।
मैच फिक्सिंग से भी रहा है शहर का नाता
कानपुर का क्रिकेट मैच फिक्सिंग से भी नाता रहा है। वर्ष 1996 में भारत दौरे पर ग्र्रीन पार्क में मैच खेलने आई आई दक्षिण अफ्रीका की टीम जिस होटल में रुकी थी। उसी में दिल्ली का कारोबारी मुकेश गुप्ता भी रुका था। उसने दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए से मैच के आखिरी दिन सारे विकेट गंवा देने की डील की थी। मुकेश गुप्ता दिल्ली में पकड़ा गया तो फिक्सिंग का खुलासा हुआ।
मुंबई का सटोरिया भी खिलाडिय़ों के साथ रहा
वर्ष 2017 में आइपीएल सीजन में गुजरात लायंस व दिल्ली डेयरडेविल्स टीमों के बीच ग्र्रीन पार्क में मैच था। दोनों टीमें जिस होटल में रुकी थीं। वहां से 10 मई 2017 को पुलिस ने मुंबई के सटोरिये नयन रमेश शाह व उसके दो साथियों विकास व रमेश बिहारी को गिरफ्तार किया था। नयन शाह ने रमेश बिहारी की मदद से पानी डलवाकर पिच से छेड़छाड़ कर मैच में सïट्टा लगवाया था।
उसने बताया था कि अजमेर (राजस्थान) का विकास खंडेलवाल उर्फ बंटी दुबई में बैठे सटोरियों की मदद से सïट्टा बुक करता था। पुलिस ने अजमेर से बंटी की कार जब्त की लेकिन अब तक पकड़ा नहीं गया। इस बीच पिछले साल नयन शाह भी जमानत पर छूट गया। अब वह कहां है? पुलिस को नहीं मालूम।
दुबई के माफिया भारत में चला रहे सट्टा
आइपीएल में सïट्टेबाजी दुबई के माफिया चलवा रहे हैं। अजमेर का बुकी विकास खंडेलवाल उर्फ बंटी भी दुबई में बैठे इन माफिया के इशारे पर ही आइपीएल मैचों में सïट्टा बुक कर रहा था। अक्सर उसका दुबई जाना होता था।
अरोड़ा बंधुओं को नहीं पकड़ सकी पुलिस
पिछले साल नवाबगंज पुलिस ने दर्शनपुरवा निवासी हिस्ट्रीशीटर राजा यादव, धर्मेंद्र उर्फ बबलू, कौशलपुरी के सुरेंद्र सिंह उर्फ भोला व कल्याणपुर निवासी प्रदीप उर्फ आशू को पिछले साल आइपीएल पर सïट्टेबाजी में गिरफ्तार किया था। उन्होंने जयपुर में रह रहे कानपुर के दो भाइयों सोनू अरोड़ा व ङ्क्षरकू अरोड़ा को सïट्टा किंग बताया था। आरोपित उन दोनों भाइयों से ही सïट्टे का भाव पूछते थे। पुलिस अब तक दोनों को नहीं पकड़ सकी है।
शहर में सïट्टेबाजी की प्रमुख घटनाएं
10 मई 2018- नवाबगंज में आइपीएल में सïट्टा लगा रहे बुकी दर्शनपुरवा का हिस्ट्रीशीटर राजा यादव व उसके तीन साथी गिरफ्तार, 15.65 लाख रुपये बरामद।
7 मई 2018- उन्नाव के बांगरमऊ में आइपीएल पर सट्टा लगाते मो. कलाम व उसके तीन साथी गिरफ्तार। 60 हजार रुपये, सात मोबाइल बरामद।
10 अप्रैल 2018- पशुपति नगर नौबस्ता में आइपीएल का सटोरिया हूलागंज निवासी विवेक कुमार गिरफ्तार, 55 हजार रुपये रेजगारी, 30 हजार के नोट, टीवी, मोबाइल बरामद।
10 मई 2017- आइपीएल मैच के दौरान खिलाडिय़ों के बीच ही होटल में रह रहे मुंबई निवासी सटोरिया नयन शाह व उसके दो साथी गिरफ्तार।
07 मई 2017- एसटीएफ ने फीलखाना, साकेत नगर, किदवईनगर से चार सटोरियों को पकड़ा। लखनऊ हुसैनगंज के सट्टेबाज संदीप श्रीवास्तव से करीब 19.50 लाख रुपये बरामद।
30 मई 2017- हरबंशमोहाल स्थित एक होटल से पप्पू साहू समेत आठ लोग गिरफ्तार, 63 हजार रुपये व मोबाइल आदि सामान बरामद।।
10 अगस्त 2017- रेलबाजार के फेथफुल गंज में आइपीएल के सटोरिये सोनी मिश्र समेत सात गिरफ्तार, 16 लाख रुपया बरामद।
20 अगस्त 2017- कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले रामजी गुप्ता के घर से बीस लाख रुपये बरामद किए गए थे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.