Move to Jagran APP

बांदा में बड़ा हादसा, मिर्जापुर-झांसी हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, दूल्हे के भांजे समेत पांच बरातियों की मौत, एक गंभीर

बांदा में मिर्जापुर झांसी हाईवे पर जमुनी पुरवा के पास हादसा हुआ है। कार सवार लोग कर्वी चित्रकूट से बरात में शामिल होकर जालौन उरई जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात बाधित होने पर पुलिस ने सामान्य कराया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 26 Feb 2022 04:11 PM (IST)Updated: Sat, 26 Feb 2022 09:41 PM (IST)
बांदा में बड़ा हादसा, मिर्जापुर-झांसी हाईवे पर ट्रक से भिड़ी कार, दूल्हे के भांजे समेत पांच बरातियों की मौत, एक गंभीर
बांदा में जमुनी पुरवा के पास हादसा हुआ है।

बांदा, जागरण संवाददाता। बांदा में मिर्जापुर-झांसी हाईवे पर शनिवार की दोपहर बड़ा सड़क हादसा हुआ है। झांसी-मीरजापुर हाईवे पर बरात जा रही कार तेज गति में रोड किनारे खड़े ट्राला ट्रक के पीछे भिड़ गई। हादसे में दूल्हे के भांजे व दोस्त समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर से कानपुर भिजवाया गया है। घटना से चीख-पुकार मची है। एसपी अभिनंदन समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस बंधाया है।

loksabha election banner

चित्रकूट जनपद के पुरानी बाजार कर्वी निवासी मोहम्मद आफताब की बरात बस व कारों से शनिवार दोपहर जिला जालौन उरई गणेश गंज सीएमओ आफिस के पास मो. आरिफ के यहां जा रही थी। बरात की एक कार हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुनीपुरवा के पास रोड किनारे खड़े ट्राला ट्रक से भिड़ गई। हादसे के समय कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। जोरदार टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। शहर के मोहल्ला अलीगंज का मूल निवासी हालमुकाम पुरानी बाजार चित्रकूट कर्वी दूल्हे का भांजा 22 वर्षीय मुशरर्फ उर्फ अलतमस पुत्र नफीस उर्फ छोट बाबू, 24 वर्षीय समसुल हासमी पुत्र जैनुलअब्दीन पुरानी बाजार कर्वी, 22 वर्षीय टिल्लू उर्फ नसीम पुत्र मो. शरीफ पुरानीबाजार भरैव पागा, 22 वर्षीय रिंकू पुत्र रामखेलवावन मोहल्ला चकमाली कर्वी की मौके पर मौत हो गई। जबकि 32 वर्षीय गुफरान पुत्र इमत्याज अली पुरानीबाजार चकमाली व इसी मोहल्ले का चालक 24 वर्षीय शिवदास पुत्र बालकृष्णन निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए।

वाहन टकराने की आवाज सुनकर राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े। यूपी 112 व पुलिस को सूचना दी गई। जिसमें आनन-फानन पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। बाद में एंबुलेंस 108 व पुलिस वाहन से ट्रामा सेंटर भिजवाया गया। जहां से चिकितसकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल दोनों लोगों को कानपुर रेफर कर दिया। स्वजन के कानपुर ले जाते समय रास्ते में अतरहट व पपरेंदा के बीच पांचवे युवक गुफरान ने भी दम तोड़ दिया।  पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर लिखा-पढ़ी की है। हादसे की सूचना मिलने पर बरात भी वापस लौट आई। दूल्हे समेत अन्य बराती मोरचरी हाउस पहुंचे हैं। जहां दिवंगतों के स्वजन व रिश्तेदारों का रोना पीटना मचा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.