Auraiya News: औरैया पुल‍िस ने अपहृत बच्चे को 24 घंटे में सकुशल क‍िया बरामद, अपनों ने ही रचा था खेल, 4 गिरफ्तार

औरैया के द‍िब‍ियापुर से अपहृत बच्चे को पुल‍िस ने 24 घंटे में बरामद कर ल‍िया। अपहरण के आरोप में पुल‍िस ने चार आरोप‍ितों को भी दबोचा है। बता दें क‍ि कल बच्‍चे का अपहरण कर 20 लाख की फ‍िरौती मांगी गई थी।