Move to Jagran APP

आमिर बिच्छू की जमानत हाईकोर्ट से खारिज

बसपा नेता पिटू सेंगर की हत्या के आरोप में जेल में बंद कुख्यात शूटर आमिर को कोर्ट से नहीं मिली राहत।

By JagranEdited By: Published: Wed, 23 Jun 2021 02:29 AM (IST)Updated: Wed, 23 Jun 2021 02:29 AM (IST)
आमिर बिच्छू की जमानत हाईकोर्ट से खारिज

जेएनएन, कानपुर : बसपा नेता पिटू सेंगर की हत्या के आरोप में जेल में बंद कुख्यात शूटर आमिर बिच्छू की जमानत अर्जी हाईकोर्ट से खारिज हो गई है। इससे पहले उन्नाव पुलिस में तैनात सिपाही श्याम सुंदर की भी जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुख्य आरोपितों को जल्द राहत मिलने वाली नहीं है।

loksabha election banner

बसपा नेता की पिछले वर्ष 20 जून को गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण में नामजद आरोपित पप्पू स्मार्ट, पप्पू का भाई आमिर बिच्छू, वीरेंद्र पाल, मनोज गुप्ता, सऊद अख्तर आदि प्रमुख थे। पुलिस ने 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसमें से एक की जेल में ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि तीन अभी तक फरार है। वादी धमेंद्र सिंह व एडवोकेट संदीप शुक्ला ने बताया कि आरोपित आमिर बिच्छू की जमानत पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी है। इससे पहले श्याम सुशील मिश्रा की जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है। रात में डीजे बजा रहे युवकों का चालान, कानपुर : ग्वालटोली थाना पुलिस ने रात को डीजे बजा रहे युवकों को ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत चालान कर दिया। सोमवार देर रात ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन्स में गश्त पर निकली ग्वालटोली पुलिस को रात 11.30 बजे एक मकान से तेज आवाज में गाने बजते सुनाई दिए। मकान संतोष पासवान व वीरू पासवान का था। पुलिस ने डीजे बंद करवा दिया। पुलिस के जाते ही दस मिनट बाद फिर डीजे बजने लगा।

किसी महिला ने डायल 112 पर सूचित कर दिया। वापस लौटी पुलिस साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया और संतोष पासवान व वीरू पासवान को हिरासत में ले लिया। निजी बसों में एक सीट पर ले जा रहे छह सवारी,कानपुर: सचेंडी में बस दुर्घटना में 18 मौतों के बाद ट्रैफिक पुलिस व आरटीओ ने अभियान चलाया लेकिन खानापूरी की गई। नियम ताख पर रखकर चल रही निजी बसों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब निजी बसों की अराजकता तथा ओवरलोडेड बसों के संचालन पर रोक लगाने के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को निजी बस संचालकों की बैठक बुलाई गई । निजी बस संचालकों का कहना है कि रायपुरवा, फजलगंज व रामादेवी, विजयनगर, रावतपुर, भौंती जाजमऊ आदि क्षेत्रों से गैर पंजीकृत फर्मों की बसों का संचालन किया जा रहा है। एक-एक स्लीपर सीट पर छह-छह यात्रियों को बैठा कर बसों को रवाना किया जाता है। स्लीपर बसों पर एक सीट पर एक यात्री बैठाने के नियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जाती है। बैठक में निजी बस संचालकों ने कहा कि उनकी फर्म रजिस्टर्ड है जबकि अनरजिस्टर्ड फर्मो की 200 बसें कमीशन एजेंट के माध्यम से संचालित हो रही हैं। आरटीओ प्रवर्तन राकेश सिंह ने कहा कि डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलवाया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन, निजी बस संचालक चंद्रकुमार गंगवानी, धर्मेंद्र राठौर, नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे। एलएलआर अस्पताल की स्टाफ नर्स ने की खुदकुशी, कानपुर : श्याम नगर में एलएलआर अस्पताल की स्टाफ नर्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। श्याम नगर डी ब्लाक निवासी 52 वर्षीय सुनीत एडियल एलएलआर अस्पताल (हैलट) में स्टाफ नर्स थी। वह अपने बेटे अंकित के साथ रहती थी। श्याम नगर चौकी प्रभारी राम आसरे त्रिपाठी ने मंगलवार दोपहर को ड्यूटी से घर लौटने के बाद उन्होंने दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम को उनका बेटा अंकित घर लौटा तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने बेटे से पूछताछ की लेकिन आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। महिला को बच्चों समेत अगवा करने का प्रयास, कानपुर : चकेरी में आरोपितों ने महिला को बच्चों समेत अगवा करने का प्रयास किया। क्षेत्रीय लोगों ने एक आरोपित को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के अनुसार सात साल पहले वह बर्रा निवासी राजन सचान के मकान में बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। आरोप है कि सात साल तक आरोपित ने उनका शारीरिक शोषण किया। कुछ माह पहले आरोपित जब उनकी 11 वर्षीय बेटी पर बुरी नजर डालने लगा तो वह चकेरी आ गई। मंगलवार को आरोपित साथियों के साथ घर पहुंचा और महिला एवं उसके दोनों बच्चों को कार में ले जाने लगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पुलिस हिरासत में है। रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दबोचे जींस वाली भिखारिन, होटल में था ठिकाना, कानपुर : भिक्षावृत्ति को लेकर कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार की रात जींस वाली भिखारिनें पकड़ी गईं, जो कि कार वालों से जबरन पैसा मांग रहीं थीं। सूचना पर पुलिस ने मौके से आठ महिलाओं को भीख मांगते धर दबोचा। काकादेव थाना पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली की देवकी टाकीज चौराहे के पास आठ से 10 महिलाएं गोदी मे बच्चा लेकर भीख मांग रहीं हैं। महिलाओं ने शिकायतकर्ता की भी कार रोक ली थी और दो सौ रुपया देने के लिए जिद कर रहीं थीं। काकादेव थाना पुलिस ने महिला सिपाहियों के साथ सभी को पकड़ लिया। पकड़ी गईं महिलाओं की पहचान अहमदाबाद गुजरात निवासी ओमी, माला वेन राजू भाई बरौट इसकी चार साल की बेटी, काजल बरौट, नीता, सपना, अंजली, अनीता अपने दो बच्चों के साथ, भोला किन्नर के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी के खिलाफ भिक्षावृत्ति अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। काकादेव पुलिस ने पूछताछ के आधार पर गुजरात पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि यह सभी महिलाएं घुमंतु जाति की हैं, जो कि अलग-अलग शहरों में भीख मांगती हैं और कई बार टप्पेबाजी भी कर जाती हैं। पता चला कि महिलाएं मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली हैं, लेकिन बीते 20 सालों से गुजरात के अहमदाबाद में रह रही हैं। घाघरा चोली न पहनने की वजह बताते हुए कहा कि कई बार लोग बच्चा चोर समझ लेते हैं और भीख नहीं देते हैं। कई बार तो वह मार भी खा चुकी हैं, इसलिए जींस और टीशर्ट पहनती हैं ताकि लोग भीख दें। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि सभी महिलाएं जरीब चौकी क्षेत्र में एक होटल में तीन हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से किराए का कमरा लेकर दस दिनों से ठहरी हुईं थीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.