Kanpur Fire News: आखिर कैसे बुझाएं बड़ी आग जब जलनिगम के ज्यादातर हाईड्रेंट पड़े खराब, भगवान भरोसे अग्‍न‍िकांड

कानपुर के बांसमंडी में स्‍थ‍ित रेडीमेड कपड़ा मर्केट में तीन द‍िनों से धधक रही हैं। दमकल के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ भी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। अग्निशमन विभाग को पानी उपलब्ध कराने को 189 हाईड्रेंट बनाए थे। जो अब खराब पड़े हैं।