Move to Jagran APP

खेलों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों को मिलेगा अतिरिक्त अनुदान

महाविद्यालयों को मिलने वाले फिक्स सहायता अनुदान को बढ़ाने की तैयारी है। विश्वविद्यालय में बैठक में इस मामले पर मंथन किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Aug 2018 01:24 PM (IST)Updated: Sun, 12 Aug 2018 01:24 PM (IST)
खेलों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों को मिलेगा अतिरिक्त अनुदान
खेलों को बढ़ावा देने के लिए महाविद्यालयों को मिलेगा अतिरिक्त अनुदान

जागरण संवाददाता, कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए इस सत्र से महाविद्यालयों को मिलने वाले फिक्स सहायता अनुदान को बढ़ाने की तैयारी है। कुछ दिनों पहले विश्वविद्यालय में हुई शारीरिक शिक्षा एवं मनोरंजन स्थायी समिति की बैठक में प्रशासनिक अफसरों व समिति के सदस्यों ने इस मामले पर मंथन किया। तय हुआ कि महाविद्यालयों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। - - - - - - - - - - - - - -

loksabha election banner

सब कमेटी तैयार, बुधवार तक प्रस्ताव देने की तैयारी

कानपुर : विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रस्ताव के संबंध में सब कमेटी भी गठित की गई। जिसमें हरसहाय पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, एसएन सेन पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा त्रिपाठी और विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. आरपी सिंह शामिल हैं। डॉ. स्वदेश ने बताया प्रस्ताव के लिए जो कवायद थी, वह पूरी कर ली गई। क्रिकेट और कबड्डी में छात्र-छात्राएं नॉर्थ जोन तक क्वालीफाई करने के बाद ऑल इंडिया स्तर पर पहुंचते हैं। इसलिए इन दो खेलों को तो विशेष रूप से शामिल किया गया है। वहीं अनुदान को लेकर भी प्रस्तावित बजट तैयार है। - - - - - - - - - - - - - -

अबतक दी जाने वाली राशि

बैडमिंटन (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, बास्केटबाल (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, शतरंज (महिला व पुरुष) को 6050 रुपये, क्रिकेट (पुरुष) को 84700 रुपये, क्रिकेट (महिला) को 30250 रुपये, फुटबाल (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, क्रॉस कंट्री (पुरुष व महिला) को 18150 रुपये, हैंडबाल (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, हॉकी (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, जूडो (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये, कबड्डी (पुरुष व महिला) को 18150 रुपये, खो-खो (पुरुष व महिला) को 18150 रुपये, लॉन टेनिस (पुरुष व महिला) को 6050 रुपये मिलते हैं।

- - - - - - - - - - - - - -

''विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों में 38 अलग-अलग खेलों को लेकर अंतरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाती हैं। अब इन खेलों के लिए दिए जाने वाले फिक्स सहायता अनुदान को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव मंगाया गया है।'' -डॉ. आरपी सिंह, सचिव क्रीड़ा परिषद सीएसजेएमयू

''छात्र-छात्राएं खेलों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकें, इसके लिए महाविद्यालयों को अतिरिक्त अनुदान देने की योजना बनाई है। प्रस्ताव के बाद इस पर फैसला लेंगे।'' - प्रो. नीलिमा गुप्ता, कुलपति, सीएसजेएमयू - - - - - - - - - - - - - -

खो-खो के नए नियमों से परिचित हुए प्रशिक्षक

कानपुर : ग्रीनपार्क में खो-खो के खेल को शहर में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कानपुर जिला खो-खो संघ द्वारा मीडिया सेंटर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। 11 से 18 अगस्त तक होने वाली कार्यशाला के प्रथम चरण में शहर के लगभग 40 विद्यालयों के साथ खेल प्रशिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में खिलाड़ियों को खेल के नियमों की बारीकियों से परिचित कराया गया। साथ ही मैदान की पैमाइश के संदर्भ के बारे में खेल प्रशिक्षकों को बताया गया। कार्यशाला का मकसद इस खेल को भी अन्य खेलों की तुलना में फिर से खिलाड़ियों के बीच रुचिकर बनाना है। ताकि प्रशिक्षक इस की बारीकियों से खिलाड़ियों को अवगत करा सके। इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्णायक महेश चंद्र झा, विपिन सोनकर, अजय शंकर आदि उपस्थित रहे। - - - - - - - - - - - - - -

फाइनल में पहुंची गुरु हरराय व चिंटल्स की टीम

कानपुर : गुरु हरराय एकेडमी सनिगवां में चल रही आइसीएससी एवं आइएससी अंतर विद्यालय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरु हरराय व चिंटल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। साउथ जोन जूनियर वर्ग में आरजी एकेडमी ने मदर टेरेसा को 4-2 से हराया। वहीं, चिंटल्स ने आरजी एकेडमी को 18-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में गुरु हरराय एकेडमी ने स्वराज्य इंडिया को 31-19 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग में चिंटल्स ने स्वराज्य इंडिया की टीम को 19-4 से हराया। सीनियर वर्ग के दूसरे मैच में गुरु हरराय एकेडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वराज्य इंडिया को 31-19 से हराया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच रविवार को होंगे। प्रतियोगिता में मनमोहन सिंह, जसबीर सिंह, हरकीरत सिंह, निशा तिवारी, उषा नेगी, गुरु हरराय की प्राचार्य नीलम मल्होत्रा, नोएल रॉबर्ट व खेल प्रशिक्षक प्रदीप मिश्र ने खिलाड़ियों का उत्साहव‌र्द्धन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.