कानपुर-लखनऊ हाइवे पर लावारिश खड़ा था ट्रक, पुलिस ने की चेकिंग तो मिला 18 टन गोमांस, तस्करों की तलाश शुरू

बदरका चौकी प्रभारी संदीप मिश्र पुलिस बल के साथ हाईवे स्थित बंथर चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि कनोडिया पंप गहिरा के पास एक ट्रक खड़ा है जिसमें भारी मात्रा में गोमांस लदा है।