Move to Jagran APP

कानपुर पहुंचने वाला है 9 वां जागरण फिल्म फेस्टिवल

कानपुरवासियों के लिए खुशखबरी है। जागरण फिल्म फेस्टिवल का कारवां 13 जुलाई को अभिनेता संजय मिश्रा के साथ कानपुर पहुंच रहा है। तीन दिन यहां सिनेमा के उत्सव सा नजारा रहेगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Jul 2018 12:33 PM (IST)Updated: Mon, 09 Jul 2018 12:33 PM (IST)
कानपुर पहुंचने वाला है 9 वां जागरण फिल्म फेस्टिवल
कानपुर पहुंचने वाला है 9 वां जागरण फिल्म फेस्टिवल

जागरण संवाददाता, कानपुर : अच्छा सिनेमा क्या होता है? वो जिसे सिनेमा के गंभीर दर्शक पसंद करें या वो जो पहले हफ्ते में ही सौ करोड़ का बिजनेस कर ले जाए। इस पर लंबे समय से बहस जारी है। दरअसल सिनेमा पूंजी आधारित माध्यम है, जिसकी वजह से वो बाजार को चुनता है। नतीजा, सिनेमा का मनोरंजन पक्ष हावी हो जाता है और रचनात्मक पक्ष ओझल होने लगता है। अच्छे सिनेमा की पूंजी पर निर्भरता जरा कम होती है, इस वजह से वहा रचनात्मक पक्ष प्रबल होता है। पच्चीस तीस बरस पहले हिंदी सिनेमा रचनात्मक विधा के तौर पर मजबूत हो रहा था लेकिन मुनाफा कमाने की होड़ में रचनात्मकता का सिरा छूटता चला गया। सिनेमा की जिस तरह की सैद्धांतिकी का विकास होना चाहिए था, वो भी नहीं हो पाया। नतीजा, देश में खास तौर से हिंदी पट्टी में फिल्म संस्कृति का विकास मजबूती के साथ नहीं हो पाया। ऐसे माहौल में दैनिक जागरण ने आठ साल पहले जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ) की शुरुआत की। 2010 में देश के 12 शहरों में शुरू हुआ जागरण फिल्म फेस्टिवल इस वर्ष 18 शहरों तक पहुंचेगा। जेएफएफ में पहले साल में 23 देशों की फिल्मों की एंट्री आई थीं। जेएफएफ की गंभीरता और सिनेमा संस्कृति को लेकर इसके कमिटमेंट ने इसको पूरी दुनिया में इतनी प्रतिष्ठा दी कि 2017 में 152 देशों से एंट्री आई थी। इस वर्ष भी सौ से ज्यादा देशों से करीब साढे़ तीन हजार एंट्री आईं। करीब तीन महीने तक देश के अलग-अलग शहरों में चलने वाला जेएफएफ इस वक्त पूरी दुनिया का सबसे बड़ा घुमंतू फिल्म फेस्टिवल बन चुका है।

loksabha election banner

दिल्ली में पाच दिनों के सफल आयोजन के बाद जेएफएफ अपने अगले पड़ाव पर कानपुर पहुंच रहा है। कानपुर में 13 से 15 जुलाई तक तीन दिन जागरण फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। जेएफएफ का आयोजन कार्निवाल सिनेमा रेव 3 मॉल, पार्वती बागला रोड में होगा। इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज से होगी। इस फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया था। इस फिल्म के केंद्र में उत्तर प्रदेश में खेल का माहौल है। किस तरह से सामंतवादी व्यवस्था खेलों को जकड़ लेती है, उसका बेहतरीन चित्रण इस फिल्म में हुआ है। तीन दिनों में देश और दुनिया की 12 बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन होगा। जेएफएफ के वेन्यू पार्टनर कार्निवाल सिनेमा और रेव-3 हैं। रजनीगंधा के सहयोग से आयोजित जेएफएफ का कंट्री पार्टनर ईरान है। ईरान की फिल्मों की कलात्मकता का लोहा दुनिया भर के फिल्मकार मानते हैं। जेएफएफ में ईरान की बेहतरीन फिल्म 'व्हेयर आर माय शूज' दिखाई जाएगी। जेएफएफ इस वर्ष अभिनेत्री तब्बू की बेहतरीन फिल्मों का जश्न मना रहा है। तब्बू की फिल्मों के रेट्रोस्पेक्टिव में उनकी मशहूर फिल्म 'चादनी बार' दिखाई जाएंगी। जेएफएफ में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। अभिनेता संजय मिश्रा कानपुर के दर्शकों से बातचीत करने के लिए मौजूद रहेंगे। देश में फिल्म संस्कृति को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध जेएफएफ ने इस वर्ष नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से समझौता किया है जिसके तहत एनएसडी से जुड़े लोग एक्टिंग की बारीकियों पर कानपुर के दर्शकों और छात्रों से संवाद करेंगे।

--

ऐसे बन सकते जेएफएफ का हिस्सा

13 जुलाई से शुरू होने जा रहे नौंवे जागरण फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए पास मंगलवार यानी 10 जुलाई से उपलब्ध होंगे। दैनिक जागरण सर्वोदय नगर कार्यालय में पूर्वाह्न 11 से शाम चार बजे तक पास मिलेंगे। इसके लिए अपनी आइडी और अखबार में छप रहे जेएफएफ के विज्ञापन की कटिंग साथ लानी है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पास मिलेंगे। पास मिलने के बाद उस पर दर्ज दो मोबाइल नंबर पर फोन करके अपनी सीट बुक करवा सकते हैं। फिल्म फेस्टिवल के सभी आयोजनों में केवल वयस्क ही आ सकेंगे यानी 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की ही एंट्री होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.