Move to Jagran APP

Pneumonia Symptoms: बच्चे में यह लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान, वायरल के साथ जकड़ रहा निमोनिया, महोबा में 40 भर्ती

Pneumonia Symptoms गुरुवार रात से अचानक बड़ी संख्या में बच्चों में निमोनिया की शिकायत की बात सामने आई। रात को ही कई बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। इन्हें सर्दी-खांसी बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 09:05 PM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 09:05 PM (IST)
महोबा जिला अस्पताल में मासूम को आक्सीजन देते माता-पिता।

महोबा, जेएनएन। Pneumonia Symptoms बुखार के बाद अब निमोनिया ने बच्चों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। बीते 24 घंटे में 40 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। दस बच्चे बुखार से पीडि़त भी भर्ती किए गए। एकाएक बच्चों में निमोनिया के इतने मामले सामने आने पर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है। हाल यह है, वार्डों में जगह नहीं मिलने पर अभिभावक बच्चों को कुर्सी और गैलरी में लेकर उपचार करा रहे हैं।

loksabha election banner

गुरुवार रात से अचानक बड़ी संख्या में बच्चों में निमोनिया की शिकायत की बात सामने आई। रात को ही कई बच्चे  जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए। इन्हें सर्दी-खांसी, बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। पीडि़त बच्चों में दो माह के मासूम से लेकर 11 वर्ष तक के बच्चे हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरपी मिश्र ने बताया कि एकाएक मौसम ठंडा होने की वजह से बच्चों को दिक्कत हुई है। उन्होंने कहा, घर में किसी को सर्दी-जुकाम हो तो बच्चों को दूर रखें। छोटे बच्चों को बुखार के साथ पसीना आता है, कंपकपी होती है। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल बच्चों को डाक्टर को दिखाएं। उधर, अस्पताल के वार्डों में जगह कम होने पर गैलरी में बच्चों को भर्ती किया गया है। कुछ बच्चों ऐसे भी थे, जिन्हें उनके माता-पिता कुर्सी और गैलरी की फर्श पर लेकर बैठे रहे। सीएमएस ने वार्डों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। 

ये हैं निमोनिया के लक्षण:

  • कफ के साथ होने वाली खांसी
  • तेज बुखार
  • छाती में दर्द
  • उलझन होना
  • सांस लेने में दिक्कत
  • पानी या भोजन निगलने में कठिनाई

निमोनिया से पीडि़त बच्चे : शेखूनगर निवासी दो वर्षीय कृष्ण अवतार पुत्र पुष्पेंद्र, ग्राम बरीपुरा निवासी 10 वर्षीय अंजली पुत्री दयाराम, बजरिया निवासी तीन वर्षीय आरुष पुत्र लोकेश, सुरजना निवासी छह वर्षीय संस्कार पुत्र भारत, मिल्कीपुरा निवासी पांच माह साकेत पुत्र रोहित, बंधानवार्ड निवासी दो वर्षीय सागर पुत्र सतीश, चरखारी निवासी पांच वर्षीय शिवम पुत्र मूलचंद्र, सुभाष नगर निवासी 11 वर्षीय सुंदरम पुत्र नंदराम, कबरई निवासी छह माह आयुषी पुत्री नंदराम, खरेला निवासी दो वर्षीय लालता पुत्र जागेश्वर, खड़हा छतरपुर निवासी आठ माह का मोहित पुत्र राजाराम, बेलाताल निवासी पांच माह का अंश पुत्र राजबहादुर, सूपा निवासी 10 माह का अथर्व पुत्र अभिषेक, रैपुराखुर्द निवासी तीन माह की दिव्या पुत्री वीरपाल, सुगिरा निवासी पांच वर्षीय मयंक पुत्र सतीश, काजीपुरा निवासी 11 माह का सादाब पुत्र मुबीन, पचपहरा निवासी दो माह की शोभना पुत्री पंचम, मगरिपुरा निवासी दो माह की राधिका पुत्री दयाराम, रतौली निवासी दो वर्षीय प्रशांत पुत्र रामरतन, बेलाताल निवासी चार माह की अभी पुत्री जवाहर, मिरतला निवासी एक वर्षीय राधिका पुत्री महेश, रिवई निवासी आठ माह का युवराज पुत्र अजय, चरखारी निवासी पांच वर्षीय कृष्णा पुत्र चंद्रशेखर, पवा निवासी 14 माह की सविता पुत्री अशोक, मलकपुरा निवासी दो वर्षीय अनंत पुत्र धर्मदास, रैपुरा निवासी नौ माह का शेखर पुत्र महेश, श्रीनगर निवासी दो वर्षीय रंजन पुत्र कपिल भर्ती हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.