Move to Jagran APP

Highlights Banda Panchayat Election Voting News: रात तक मतप्रयोग के लिए लाइन में लगे रहे वोटर, यहां जानें दिन भर की हलचल

Banda UP Panchayat Election Voting News Update त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बांदा में आज हैं। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी महेंद्र प्रताप चौहान ने सुरक्षा का मजबूत खाका तैयार किया है। अंतर राज्यीय एमपी यूपी के बार्डरों पर चार बैरियर कालिंजर नरैनी फतेहगंज व स्योढ़ा में लगाए गए हैं।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Thu, 29 Apr 2021 06:10 AM (IST)Updated: Thu, 29 Apr 2021 10:29 PM (IST)
रात करीब आठ बजे दस्तावेजों का मिलान करते हुए कर्मी।

बांदा, जेएनएन। Banda UP Panchayat Election Voting News Update जनपद में आज सुबह सात बजे से गांव की सरकार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई। पंचायत चुनाव के लिए आज 11 लाख 96 हजार मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बुधवार शाम तक पार्टियां अपने-अपने गंतव्य तक पहुंच गईं थीं। बता दें कि एक मतदेय स्थल पर चार सदस्यों की तैनाती है। मतदान को लेकर लोग खासे उत्साहित दिखे। सबसे ज्यादा युवा वर्ग व महिलाओं में उत्साह नजर आया। सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम रहे। अधिकारियों का दौरा भी सुबह से ही शुरू हो गया।

loksabha election banner

Panchayat Election Voting HIGHLIGHTS

  • जिले में सुबह सात बजे से पहले ही कई ब्लाकों के मतदान केंद्रों पर वोटर्स जुटने लगे थे।
  • मतदान के दौरान ब्लाक महुआ अंतर्गत ग्राम नगनेधी की प्रत्याशी कमला द्विवेदी का मतदाता सूची में मृतक में नाम दर्ज होने के कारण पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से रोक दिया। हंगामा होने बाद मौके पर एसडीएम अंतर्रा सौरभ शुक्ला ने बीएलओ से जानकारी कर मतदान कराया।
  • जिले के सभी ब्लाकों में सुबह नौ बजे तक कुल 10 फीसद वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हुई।
  • उप जिलाधिकारी राजापुर राजबहादुर की निगरानी में कनकोटा के प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या नौ में पुनर्मतदान के लिए वोटिंग जारी है। सुबह नौ बजे तक यहां 20 फीसद मतदान हुआ।
  • पचुल्ला गांव में राजाराम गुरुदेव की पत्नी आशा प्रधान पद की प्रत्याशी थीं। सुबह 10:15 पर उनका देहांत हो जाने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। सेक्टर मजिस्ट्रेट की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सुधीर कुमार व अपर एसपी महेंद्र प्रताप ने ग्रामीणों को समझाकर मतदान शुरू कराया।
  • बांदा जिले में मतदान को लेकर कहीं-कहीं कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन हाेता नजर आया। इस बीच सुबह 11:00 बजे तक 20 फीसद हुआ।
  • जिले की सभी ब्लाकों में दोपहर एक बजे तक कुल 35 फीसद मतदान ही हो सका।
  • जनपद के सभी ब्लाकों की ग्राम पंचायत में दोपहर तीन बजे तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ। 
  • जिले की सभी ब्लाकों में शाम छह बजे तक कुल 51.96 फीसद मतदान हुआ।
  • देर रात तक जिले के सभी ब्लाकों में कुल 65.98 फीसद मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा बड़ोखर में 67.92 और सबसे कम बिसंडा में 63.99 फीसद वोटिंग हुई। इसके अलावा जसपुरा में 63.36, बबेरू में 64.39, कमासिन में 65.06 , तिंदवारी में 66.97, महुआ में 67.04 और नरैनी में 67.05 फीसद मतदान हुआ। 

चुनाव में लगे 545 भारी व 150 हल्के वाहन: वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले सहायक निदेशक बचत राकेश कुमार जैन ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए 529 भारी वाहन, 16 रिजर्व वाहन लगाए गए हैं। इसी तरह जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए वाहनों को लगाया गया है। इनमें 23 जोनल मजिस्ट्रेट, 106 सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए वाहन अधिग्रहीत किए गए। 21 वाहन रिजर्व में रखे गए हैं। इस तरह 150 हल्के वाहनों की लगाया गया है।

12 बैरियर व 20 संवेदनशील मतदान केंद्रों में लगेगी पिकेट: प्रशासनिक अधिकारियों से परामर्श के बाद अंतर राज्यीय एमपी यूपी के बार्डरों पर चार बैरियर कालिंजर, नरैनी, फतेहगंज व स्योढ़ा में लगाए गए हैं। इसी तरह आठ अंतर जनपदीय बैरियर भी लगे हैं। 20 संवेदनशील मतदान केंद्रों में पिकेट पूरे समय लगाई गई है। तीन एएसपी, 13 सीओ, करीब 30 निरीक्षक,181 एसआइ, 153 हेड कांस्टेबल, 2449 कांस्टेबल, 3189 होमगार्ड, करीब 150 पीआरडी जवान की ड्यूटी में मुस्तैद हैं। महिला एसआइ, निरीक्षक व कांस्टेबल भी तैनात की गई हैं।

बुजुर्गों ने दिया जागरुकता का परिचय: ग्राम सेमरिया-कुशल के मतदान केंद्र में 87 वर्षीय परवतिया अपने नाती रज्जू के सहारे वोट डालने पहुंची। हालांकि इस दौरान जागरुकता दिखाते हुए उन्होंने सभी काेविड प्रोटोकॉल भी फॉलो किए।

95 वर्षीय वोटर में दिखा उत्साह : बांदा के सेमरिया कुशल में 95 वर्षीय जगदेव प्रजापति में गांव की सरकार चुनने को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। वे चारपाई पर बैठकर अपने पुत्र चुनबाद व अन्य स्वजन के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे थे।

ये है स्थिति

  • कुल मतदाता : 11.96 लाख
  • कुल ग्राम पंचायतें : 331
  • कुल प्रधान प्रत्याशी : 6248
  • कुल बीडीसी प्रत्याशी : 3097
  • कुल ग्रापंस सीट : 1647
  • कुल प्रत्याशी ग्रापंस : 6153
  • कुल जिपंस प्रत्याशी : 543
  • कुल ब्लॉक : 8
  • कुल प्रत्याशी : 11535
  • कुल बूथ : 2025

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.