Move to Jagran APP

Sunday Lockdown in UP: कानपुर नगर निगम ने पूरे शहर में कराया सैनिटाइजेशन, 156 स्प्रे मशीनें लेकर जुटे रहे कर्मचारी

Sunday Lockdown in Kanpur Latest News महापौर प्रमिला पांडेय के साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर अौर नगर अायुक्त अक्षय त्रिपाठी ने रविवार को सुबह 11 बजे नगर निगम मुख्यालय मोतीझील से एक साथ सभी छह जोनों के लिए सैनिटाइजर करने वाली मशीनों के साथ टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 02:37 PM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 02:37 PM (IST)
कानपुर शहर में सैनिटाइजेशन करते हुए कर्मचारी।

कानपुर, जेएनएन। Sunday Lockdown in Kanpur Latest News कोराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के लॉकडाउन पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया। इस दौरान एक साथ छोटी व बड़ी 156 स्प्रे मशीनें लेकर अफसरों व कर्मचारियों ने रेलवे-बस स्टेशन, धार्मिक स्थल, व्यावसायिक स्थान, बाजार, फल व सब्जी मंडी में सैनिटाइजेशन कराया। साथ ही सरकारी विभागों में भी सैनिटाइजेशन कराया गया। 

loksabha election banner

महापौर प्रमिला पांडेय के साथ मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर अौर नगर अायुक्त अक्षय त्रिपाठी ने रविवार को सुबह 11 बजे नगर निगम मुख्यालय मोतीझील से एक साथ सभी छह जोनों के लिए सैनिटाइजर करने वाली स्प्रे मशीनों के साथ टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर ने कहा कि सैनिटाइजेशन करने में लगे सभी सफाई योद्धाअों की सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए। मास्क, ग्लब्स अौर पीपीई किट प्रदान किया जाएगा। 

इन स्थानों में चला अभियान: गोविंदनगर, पनकी,रावतपुर कल्याणपुर चकेरी व चंदारी रेलवे स्टेशन अौर झकरकटी, किदवईनगर, चुन्नीगंज, फजलगंज, रावतपुर, दादानगर अौर विकास नगर बस स्टेशन, कार्यशाला फजलगंज, शताब्दी ट्रैवल्स। 

धार्मिक स्थल - शिवाला, तपेश्वरी देवी मंदिर, काली बाड़ी मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, बारादेवी मंदिर, जंगली देवी मंदिर, साई मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर गोविंदनगर, हनुमान मंदिर पनकी, हरी मंदिर, काली मठिया शास्त्रीनगर, अाशादेवी मंदिर कल्याणपुर, साफियाबाद मस्जिद, नूरी मंदिर, शिफा मस्जिद, सईदा मस्जिद रोशन नगर, ग्वालटोली चर्च। 

फल व सब्जी मंडी- फूलबाग, बादशाही नाका, बड़ा चौराहा, घंटाघर, रामादेवी, हरजेंदर नगर, बारादेवी मार्केट, चालीस दुकान किदवईनगर, बाकरगंज, अार्यनगर, सीसामऊ, पीरोड, ग्वालटोली, बंबा रोड दर्शनपुरवा, दबौली, पनकी पावर हाउस, कल्याणपुर, रावतपुर, विजयनगर, छपेड़ापुलिया

व्यावासायिक व भीड़भाड़ वाले स्थान- परेड, नवीन मार्केट, बिराहाना रोड दवा मार्केट, हरजेंदर नगर से लाल बंगला रोड, जेके प्रथम से जखई बाबा चौराहा, मछरिया टैंपो स्टैंड, मारबल्स मार्केट नौबस्ता, हमीरपुर रोड, दीप टाकीज से बर्रा बाईपास तक, लाल पैलेस मार्केट, स्वरूप नगर से द चाट चौराहा स्वरूप नगर, अशोक नगर से हर्ष नगर, भदौरिया चौराहा से बाला जी, नेहरू नगर, गुमटी नंबर पांच से सरोजनीनगर, फजलगंज मार्केट, रतनपुर मुख्य मार्केट, विद्यार्थी मार्केट, एकता स्वीट हाउस से रामलला रोड रावतपुर गांव, शास्त्रीनगर काली मठिया से बाजार तक, कल्याणपुर क्रासिंग से पनकी रोड तक जीटी रोड रावतपुर क्रासिंग से रेलवे स्टेशन 

19 से चलेगा शहर में सफाई अभियान:  शहर को चमकाने के लिए नगर निगम का अमल 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक एक साथ निकलेगा।गंदगी हटाने के साथ ही इलाकों को कोरोना मुक्त करने के लिए सैनिटाइजर के साथ ही फागिंग भी की जाएगी। एक-एक नाली अौर गलियों को साफ करने के साथ ही चूना का छिड़काव कराया जाएगा। 

अभियान -  सफाई अभियान 

दिन - 19  से 25 अप्रैल 

समय - सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे 

फागिंग मशीन लगेगी - 42 छोटी अौर 18 बड़ी

सैनिटाइजर करने वाली मशीन- 156 

सैनिटाइजर करने के लिए - 150 कर्मचारी 

कूड़ा उठाने के लिए वाहन लगेंगे - 62


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.