Move to Jagran APP

बीच हाईवे चाबी लेकर भागा ट्रक चालक, लगा जाम

जेएनएन कानपुर बर्रा और गोविद नगर के ब्लैक स्पॉट गुजैनी हाईवे पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। इसके बाद घबराए ट्रक चालक चाबी लेकर फरार हो गया। इसके चलते यहां पर लंबा जाम लग गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 01:52 AM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 01:52 AM (IST)
बीच हाईवे चाबी लेकर भागा ट्रक चालक, लगा जाम
बीच हाईवे चाबी लेकर भागा ट्रक चालक, लगा जाम

जेएनएन, कानपुर : बर्रा और गोविद नगर के ब्लैक स्पॉट गुजैनी हाईवे पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ओवरटेक के प्रयास में टक्कर मार दी। स्कूटी सवार युवती और युवक गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ दोनों घायलों को पास के नर्सिंगहोम भेजा।

loksabha election banner

हादसे के बाद भीड़ ने चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो ट्रक चालक गाड़ी की चाबी निकालकर भाग गया। हाईवे पर ट्रक खड़ा होने से यहां भीषण जाम लगा गया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया गया। ट्रक नौबस्ता से पनकी की ओर जा रहा था। हाईवे पर ट्रक खड़ा होने की वजह से पनकी जाने वाली लेन पर गुजैनी से नौबस्ता के बीच हल्के और भारी वाहनों की कतारें लग गईं। जाम में तीन एंबुलेंस भी फंसी रहीं। मोबाइल चुराने पर युवक को बंधक बनाकर पीटा, कानपुर : जाजमऊ में शनिवार शाम मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा। युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए अमानवीय व्यवहार किया। रात को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को घटना की जानकारी हुई। वायरल वीडियो के अनुसार जाजमऊ चेकपोस्ट के पास खड़े ट्रक से एक युवक चालक का मोबाइल चुराकर भाग रहा था। चालक के शोर मचाने पर वहां खड़े क्षेत्रीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस बीच लोगों ने युवक के पैर में रस्सी बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। साथ ही उसे रस्सी से घसीटा। वह हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन किसी को दया नहीं आई। कुछ देर बाद बुजुर्गों ने बीचबचाव कर दोबारा चोरी न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। मानव तस्करों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में बढ़ेंगी धाराएं, कानपुर : ओमान में फंसी राजमिस्त्री की पत्नी के रविवार दोपहर तक चेन्नई और वहां से रात तक लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस लखनऊ से उन्हें कानपुर लाएगी और सोमवार को कोर्ट में बयान कराएगी। इसके आधार पर कर्नलगंज थाने में दर्ज मुकदमे में कई धाराएं बढ़ने की उम्मीद है। चेन्नई से कानपुर लाने के लिए पुलिस ने एक एनजीओ की मदद ली है। उन्नाव निवासी महिला पांच जनवरी को मानव तस्करों के झांसे में आकर नौकरी के लिए ओमान चली गई थी। वहां मस्कट के एक छह मंजिला दफ्तर में महिला को बंधक बना लिया गया। फोन, पासपोर्ट, वीजा छीनकर महिला से जबरन काम कराया गया। शारीरिक व मानसिक शोषण भी हुआ था। इस बात का पता लगने पर राजमिस्त्री ने कर्नलगंज थाने में मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने मानव तस्कर अतीकुर्रहमान व मुजम्मिल को जेल भेजा था। जांच में कानपुर व उन्नाव की 19 अन्य महिलाओं के भी फंसे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने राजमिस्त्री की पत्नी समेत दो महिलाओं को वापस लाने के लिए ओमान में भारतीय दूतावास से संपर्क किया था। डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि रविवार दोपहर तक महिलाएं चेन्नई एयरपोर्ट पहुंच सकती हैं। एक एनजीओ की मदद से लखनऊ तक लाने की कोशिश की जा रही है। रविवार रात तक शहर आने की उम्मीद है। सोमवार को महिलाओं के कोर्ट में बयान होंगे। इसके आधार पर धाराएं बढ़ेंगी। मरीज भर्ती कराने आए तीमारदारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, कानपुर : हैलट अस्पताल के कोविड मैटरनिटी विग के पास शनिवार की रात को जूनियर डॉक्टरों ने तीमारदारों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। वह अपने मरीज को भर्ती करने के लिए आग्रह कर रहे थे। इसी बीच अन्य मरीज और तीमारदार भी लाइन में लगे हुए थे। पहले तीमारदार और जूनियर डॉक्टर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। अचानक से मैटरनिटी विग के अंदर से कुछ और जूनियर डॉक्टर निकल आए और उन्होंने तीमारदारों को पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया, जिस पर उनके साथ अभद्रता का प्रयास किया। तीमारदार मरीज लेकर चले गए। स्वरूप नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.