Move to Jagran APP

नामांतरण, रजिस्ट्री या नक्शा पास कराने को दौड़ाते हैं कर्मचारी

नामांतरण रजिस्ट्री और नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारियों की करतूत।

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jan 2021 02:06 AM (IST)Updated: Sat, 23 Jan 2021 02:06 AM (IST)
नामांतरण, रजिस्ट्री या नक्शा पास कराने को दौड़ाते हैं कर्मचारी
नामांतरण, रजिस्ट्री या नक्शा पास कराने को दौड़ाते हैं कर्मचारी

जेएनएन, कानपुर : नामांतरण, रजिस्ट्री और नक्शा पास कराने के लिए प्राधिकरण के कर्मचारी कई महीनों तक दौड़ते हैं। यह बात आवंटियों ने समस्या समाधान शिविर में उपाध्यक्ष राकेश सिंह से कहीं। इस मौके पर उपाध्यक्ष ने अफसरों को सख्त आदेश दिए कि आवंटियों की समस्याओं का समाधान निर्धारित समय में पूरा किया जाए। शिविर में 135 आवेदन आए। शुक्रवार को जोन दो और चार की समस्याओं के निस्तारण के लिए केडीए ने शिविर लगाया था। इस दौरान उपाध्यक्ष ने अफसरों के साथ आवंटियों की समस्या सुनी। मौके पर चन्द्रपाल द्वारा ई-83 ईडब्ल्यूएस दहेली सुजानपुर का नामांतरण न होने, संगम तिवारी द्वारा एल/76/30 स्वर्ण जयन्ती विहार और श्याम तिवारी द्वारा एल-7सी/30 स्वर्ण जयन्ती विहार की रजिस्ट्री न होने, राम नरेश द्वारा आराजी संख्या-582 में जुज भाग-135 वर्ग मीटर ग्राम-मसवानपुर के प्लाट में निर्माण न गिराये जाने, शिवनाथ सिंह द्वारा प्लाट नं0-469, ब्लाक-ई, पनकी, पर बिना मानचित्र स्वीकृत किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने, मो. शहनवाज द्वारा विवादित भूखंड संख्या सी-976, टाईप-सी, एलआईजी योजना-हाईवे सिटी विस्तार पार्ट-2, कानपुर के स्थान पर सी-702एफ, हाईवे सिटी विस्तार पार्ट-2 का आवंटन किए जाने के बाबत अफसरों से शिकायत की। आरती शुक्ला द्वारा मकान नंबर-111/625, एलआईजी, रतनपुर ईडब्लूएस, शिव बहादुर सिंह चन्देल द्वारा मकान नंबर-952, ब्लाक-बी, पनकी की रजिस्ट्री न होने की शिकायत की। काली चरन द्वारा मकान नंबर-99, बी-एक, ईडब्ल्यूएस, यूपीयूडीपी विश्व बैंक, बर्रा, की फ्री होल्ड रजिस्ट्री के शिकायत की। शिविर में सचिव एसपी सिंह, अपर सचिव, डॉ. गुडाकेश शर्मा, विशेष कार्याधिकारी आलोक कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव केके सिंह, अधिशासी अभियन्ता मनोज उपाध्याय, आशु मित्तल आदि उपस्थित रहे। प्रतिदिन चलेगी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, कानपुर : कामाख्या नई दिल्ली के बीच चलने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस वर्तमान में कामाख्या कोविड स्पेशल के नाम से चलाई जा रही है। अभी यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलती है। रेलवे ने इसे एक फरवरी से प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 02549 एक फरवरी से 31 मार्च तक और ट्रेन नंबर 02550 तीन फरवरी से दो अप्रैल तक चलायी जाएगी। प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस एक फरवरी से : प्रयागराज से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन एक फरवरी से चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 04113 प्रयागराज के सूबेदारगंज से रात 9 बजे प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलकर रात 11:55 बजे सेंट्रल आएगी। दूसरे दिन देहरादून से यह ट्रेन दोपहर 1:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04114 देहरादून से चार फरवरी से चलायी जाएगी। ट्रेन प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1:25 बजे चलकर देर रात 3:05 बजे सेंट्रल आएगी और सुबह छह बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। एमएसटी शुरू करने के लिए डीआरएम को भेजा पत्र : कानपुर : ट्रेनों में एमएसटी शुरू करने के लिए कानपुर लखनऊ एमएसटी मित्र समिति ने डीआरएम को पत्र भेजा है। पत्र में समिति के पदाधिकारियों ने लिखा है कि कानपुर लखनऊ के बीच जो ट्रेन चल रही है उसमें आरक्षण कराना बड़ी समस्या है। ऐसे में दैनिक यात्रियों के लिए एमएसटी को पुन: शुरू किया जाना चाहिए। 1500 टका में हुआ था बांग्लादेशी युवती का सौदा, कानपुर : बांग्लादेश की युवती को दिल्ली ले जाकर बेचने का सौदा 1500 टका (बांग्लादेशी करेंसी) में हुआ था। शुक्रवार को कोर्ट में जीआरपी इंस्पेक्टर राम मोहन रॉय ने अपने बयानों में यह बात कही। बांग्लादेश की युवती को जीआरपी ने ही सेंट्रल स्टेशन से आरोपित युवकों के साथ पकड़ा था। अगली सुनवाई 25 जनवरी को होगी। इंटर स्टेट रिले के लिए निकले शहर के आठ धावक, कानपुर : कानपुर से खजुराहो तक की दूरी इंटर स्टेट रिले रन के माध्यम से पूरी करने का लक्ष्य लेकर शहर के आठ धावकों ने देर रात को अपने अभियान की शुरुआत की। दीप टॉकीज साकेत नगर से कानपुर रनर्स के एथलीट्स ने ग्रुप पूजन अर्चन कर खजुराहो तक रनिग करने का लक्ष्य लेकर दौड़ शुरू की। अभियान में धावकों को 22 से 24 घंटे में 230 किमी का सफर तय करना होगा।

loksabha election banner

कानपुर रनर्स ग्रुप के प्रमुख शिवम श्रीवास्तव ने बताया द्वारा स्पो‌र्ट्स मैराथन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इंटर स्टेट रिले रन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ग्रुप के सभी सदस्य रात में लगातार रिले रन कर मंजिल की ओर बढ़ेंगे। घाटमपुर, हमीरपुर, महोबा होते हुए खजुराहो तक का सफर पूरा करने के लिए धावकों ने एक घंटें में दस किमी का लक्ष्य लेकर दौड़ की शुरुआत की। सफर में धावकों के साथ एक साइक्लिस्ट यश भी रहेंगे। उन्होंने बताया कि रात्रि में धावक को सपोर्ट देने के लिए पीछे वाहन सवार पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करते चलेंगे। ताकि धावकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.