Move to Jagran APP

Kanpur में Govind nagar की मलिन बस्तियों का होगा सर्वे, अध्याशी को भेजा जाएगा टैक्स, पार्षद ने महापौर को भेजा प्रस्ताव

वर्ष 2003 में धर्मेंद्र नगर रामआसरे नगर शिवनगर गोपालनगर संजयनगर आंबेडकर नगर मलिन बस्तियों के लोगों ने फॉर्म में अपने घर की पूरी जानकारी दी थी। नगर निगम 570 भवनों को टैक्स भेज रहा था। इनमें 80 फीसद टैक्स की रसीदों में नाम व पता गलत दर्ज है।

By Rahul MishraEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 01:51 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 01:51 PM (IST)
Kanpur में Govind nagar की मलिन बस्तियों का होगा सर्वे, अध्याशी को भेजा जाएगा टैक्स, पार्षद ने महापौर को भेजा प्रस्ताव
मलिन बस्ती का सर्वे कराकर वसूला जाएगा टैक्स। प्रतीकात्मक चित्र

कानपुर, जेएनएन। गोविंदनगर की छह मलिन बस्तियों के मकानों में नगर निगम द्वारा गलत टैक्स भेज दिए गए थे। इस वजह से लोग टैक्स नहीं जमा कर रहे थे। अब नगर निगम दोबारा सर्वे कर अध्याशी को टैक्स भेजेगा। क्षेत्रीय राहुल तिवारी ने बताया कि सिंचाई विभाग की जमीन पर कई वर्षों से रहे लोगों ने वर्ष 2003 में नगर निगम की सरल कर योजना के तहत धर्मेंद्र नगर, रामआसरे नगर, शिवनगर, गोपालनगर, संजयनगर, आंबेडकर नगर मलिन बस्तियों के लोगों ने फॉर्म में अपने घर की पूरी जानकारी दी थी। इसमें कितने कमरे, कितना गज व नंबर फॉर्म में लिखकर दिया था। नगर निगम की ओर से 570 भवनों को अब टैक्स भेजा दिया जाता है। इसमें से 80 फीसद टैक्स की रसीदों में नाम और पता गलत दर्ज है। उन्होंने इस संबंध में जोनल अधिकारी से शिकायत की थी। वहीं, बिल संसोधन के लिए नगर निगम अधिकारी द्वारा जमीन से जुड़े सरकारी कागज मांगे जा रहे थे, लेकिन समस्या से छुटकारा पाने के लिए अब नगर निगम फिर से सर्वे कर टैक्स अध्याशी को भेजकर टैक्स वसूलेगा। इसके लिए पार्षद गिरीश चंद्रा ने महापौर प्रमिला पांडेय को प्रस्ताव भेजा है।

loksabha election banner

यह है सरल कर योजना

इस योजना के तहत नहर पटरी किनारे रह रहे लोगों को सुविधा देने के लिए फॉर्म भरवाया गया था, लेकिन इसमें यह था कि जिस विभाग की जमीन होगी। वह कभी भी गिरा कर अपना स्वामित्व ले सकता है।

किस बस्ती में कितनी है आबादी

धर्मेंद्र नगर     1700

रामआसरेनगर  500

गोपालनगर     300

शिवनगर       500

संजयनगर     2000

आंबेडकरनगर  1200

इनका है कहना

मुख्यालय से प्रस्ताव मिला तो बस्ती का सर्वे कर अध्याशी को टैक्स भेजा जाएगा। इस संबंध में पार्षद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।  - स्वर्ण सिंह, जोनल अधिकारी, जोन पांच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.