Move to Jagran APP

Accidents in UP: दिल्ली से बहराइच जा रही डबल डेकर बस उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 22 घायलों में आठ गंभीर

Accident on Agra-Lucknow Express Way दिल्ली से बहराइच जा डबल डेकर बस में बस लगभग 82 सवारियां थीं। रविवार भोर पहर में बांगरमऊ क्षेत्र में एक्सप्रेसवे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 227 गांव सिरधरपुर के निकट चालक को झपकी आ जाने के चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 22 Nov 2020 10:32 AM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 10:33 AM (IST)
Accidents in UP: दिल्ली से बहराइच जा रही डबल डेकर बस उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 22 घायलों में आठ गंभीर
घटना के समय सभी सवारियों में चीख-पुकार मच गई

उन्नाव, जेएनएन। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सफर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। रविवार तड़के उन्नाव में दिल्ली से बहराइच जाते समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चालक के झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 22 घायलों में आठ गंभीर हैं। सभी घायलों को बांगरमऊ की सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

loksabha election banner

दिल्ली से बहराइच जा डबल डेकर बस में बस लगभग 82 सवारियां थीं। रविवार भोर पहर में बांगरमऊ क्षेत्र में एक्सप्रेसवे मार्ग पर किलोमीटर संख्या 227 गांव सिरधरपुर के निकट चालक को झपकी आ जाने के चलते वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस घटना के समय सभी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। इस घटना में सवार 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हेंं यूपीडाकर्मियों के सहयोग से एम्बुलेंस से उन्नाव के बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया गया जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायलों के नाम

-नाजिश 19 पुत्री तुफैल निवासी कोचानी बंगला थाना केसरगंज जिला बहराइच।

-विनीत 24 पुत्र पवन सिंह निवासी रामगढ़ पुलिस स्टेशन कर्नलगंज जिला गोंडा।

-सायमा 16 व मायरा 8 वर्ष पुत्री नसीम खां निवासी जीवन नेहरू मार्केट थाना शंकरपुर दिल्ली।

-केसर 28 पत्नी जरार निवासी सगरौला मूल थाना असांधरा जिला बाराबंकी।

-नाजिया बानो 11 पुत्री मो जरार निवासी सगरौला बाराबंकी।

-इसका जहरा पुत्री मो जरार निवासी सगरौला मूल असांधरा बाराबंकी।

-तूफैल 17 पुत्र नहक्के निवासी सफियाबाद थाना रानीपुर जिला बहराइच।

-अंश पुत्र पीतम केसरगंज, बहराइच।

-रजनी पत्नी प्रीतम निवासी केसरगंज, बहराइच।

-राजू पुत्र चंदाली 16 निवासी नुरदीचक थाना हुजूरपुर, बहराइच।

-इबेलेअली पुत्र इस्तखार अली 26 वर्ष केसरगंज बहराइच।

-जफ्फन पत्नी नसीम खान 54 निवासी जीवन नेहरू मार्केट शंकरपुर दिल्ली।

-मो फहीम पुत्र असलम 26 निवासी मीरगंज जरवलरोड, बहराइच।

-भवानीदीन पुत्र रामस्वरू 47 निवासी बवाची थानां कबरई जनपद महोबा।

-मुबारक अली पुत्र झल्ली 56 निवासी हैबतपुर फकीरपुर बहराइच।

-साह हुसैन पुत्र मुबारक अली 28 हैबतपुर फकीरपुर बहराइच।

-धीरज गौड़ पुत्र मूलचंद मोहल्ला भस्मरहा पथेरपुर, बहराइच।।

-मो उस्मान पुत्र इतवारी 45 केशरगंज बहराइच।

-प्रह्लाद पुत्र जगप्रसाद 25 निवासी हुजूरपुर बहराइच।

-जमुना प्रसाद पुत्र छोटे लाल 65 निवासी केसरगंज बहराइच।

-इदरीस पुत्र फुलवंत निवासी हाथा देवलिया हुजूरपुर बहराइच।

-मायरा पुत्री नजीम खान 8 वर्ष निवासी जीवन नेहरू मार्केट शंकरपुर दिल्ली। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.