Move to Jagran APP

कुछ ही घंटों में शहर आ रहे मुख्यमंत्री, करेंगे 4.8 अरब के कार्यो का शिलान्यास Kanpur News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर में सभा को संबोधित करेंगे।

By Edited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 01:34 AM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 08:27 AM (IST)
कुछ ही घंटों में शहर आ रहे मुख्यमंत्री, करेंगे 4.8 अरब के कार्यो का शिलान्यास Kanpur News
कुछ ही घंटों में शहर आ रहे मुख्यमंत्री, करेंगे 4.8 अरब के कार्यो का शिलान्यास Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही घंटों में सेंट्रल पार्क शास्त्रीनगर पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गोविंदनगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सभा को संबोधित करने के साथ वह शहर में 4.8 अरब रुपये के विकास कार्यो का शिलान्यास करेंगे। पुलिस और प्रशासन के अफसर समारोह स्थल पर पहुंच गए हैं और फोर्स तैनात कर दिया गया है।
इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग के 7.79 करोड़, लघु सिंचाई विभाग के 4.34 करोड़, केडीए के 4.59 अरब, नगर निगम के 1.78 करोड़, बेसिक शिक्षा विभाग के 8.81 करोड़ रुपये के विकास कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री 15 करोड़ के 28 कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम आवास योजना को लगेंगे पंख
-शताब्दी नगर सेक्टर तीन व चार में 4800 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण- 2.9 अरब रुपये।
-जवाहरपुरम सेक्टर एक में 3072 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण एवं आंतरिक विकास कार्य- 1.69 अरब रुपये।
सड़कों और नालों का होगा निर्माण
- ए ब्लॉक गुजैनी में मकान नंबर ए-24 से बी-53 व एमआइजी सात से सी-17 तक साइड पटरी व सुधार कार्य- 13.28 लाख रुपये
-बर्रा सात में मकान नंबर बी-55 से बी-194 तक सड़क सुधार कार्य- 11.96 लाख रुपये
-नवाबगंज केस्को कार्यालय से जुगलदेवी स्कूल होते हुए केसा कालोनी मोड़ तक नाले पर स्लैब डालने का कार्य- 12.16 लाख रुपये
-शास्त्री नगर में आनंदराव पार्क एवं ब्लॉक नंबर 226 के सामने पार्क के चारों तरफ इंटरलॉकिंग कार्य- 10.76 लाख रुपये
-विजयनगर शॉपिंग कांप्लेक्स गली नंबर 11 में दुकान नंबर एक से 39 तक सड़क व नाली निर्माण- 11.91 लाख रुपये
-विजय नगर प्रदीप पाटिल के मकान से ब्लॉक नंबर 54 तक फुटपाथ व नाली निर्माण-18 लाख रुपये
-शास्त्री नगर में राइमर कोचिंग से टीलेश्वर मंदिर तक सड़क व साइड पटरी नाली निर्माण- 16.77 लाख रुपये
-शास्त्री नगर में 295 से 481 ब्लॉक तक फुटपाथ पर इंटरलॉकिंग कार्य- 12.02 लाख रुपये
-नवीन नगर में मकान नंबर 117/एल/71 से 117/165 तक नाला निर्माण-40 लाख रुपये
-नानकारी में संजय चौहान के मकान से राजेंद्र शुक्ला के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण- 14.50 लाख रुपये
-काकादेव राजीवपुरम में मकान नंबर 378 से 350 तक इंटरलॉकिंग, नाली निर्माण व फुटपाथ सुधार कार्य- 14.89 लाख रुपये
घाटमपुर में राजकीय महाविद्यालय
घाटमपुर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए 7.79 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। इसकी आधारशिला रखी जाएगी।
कपली गांव में बनेगा अक्षय पात्र का किचन
मिडडे मील योजना के तहत स्वैच्छिक संस्था अक्षय पात्र फाउंडेशन के केंद्रीयकृत किचन का शिलान्यास होगा। कपली ग्राम में किचन की स्थापना पर 8.81 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
जलसंचयन को बनेंगे चेकडैम
-सकरवां चेकडैम निर्माण- 49.63 लाख रुपये
-बाचीपुर चेकडैम निर्माण- 48.56 लाख रुपये
-टिकरा चेकडैम निर्माण- 57.14 लाख रुपये
-भौंती खेड़ा चेकडैम निर्माण- 57.47 लाख रुपये
-तकीपुर चैकडैम व रपटा निर्माण- 84.46 लाख रुपये
-नकटू तालाब का जीर्णोद्धार- 38.87 लाख रुपये
-सोना तालाब का जीर्णोद्धार- 98.18 लाख रुपये
इन कार्यो का होगा लोकार्पण
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग 18 सड़कों, इंटरलॉकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण- 4.52 करोड़ रुपये नमामि गंगे ड्योढ़ी घाट शवदाह गृह नर्वल- 4.10 करोड़ रुपये बंदी माता शवदाह गृह चौबेपुर- 1.70 करोड़ रुपये स्वास्थ्य विभाग -नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर- 73.10 लाख रुपये पशु पालन विभाग गौ संरक्षण केंद्र ग्राम रामपुर विकास खंड सरसौल- 1.20 करोड़ रुपये नगर निगम ई-पाठशाला खलासी लाइन- 73 लाख रुपये घंटाघर टॉवर का सुंदरीकरण- 25 लाख रुपये सरायमीता गांव में सड़क व नाली का सुधार- 33.38 लाख रुपये अमृत योजना से महाबलीपुरम पार्क का सुंदरीकरण- 95 लाख रुपये अमृत योजना से सत्यम विहार कल्याणपुर पार्क का सुंदरीकरण- 77 लाख रुपये अमृत योजना से इंदिरा पार्क निराला नगर का सुंदरीकरण- 47 लाख रुपये 108 कूड़ा गाडिय़ों को दिखाएंगे हरी झंडी

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.