Move to Jagran APP

Top Kanpur News of the day, 19th June 2019, डीएवी में अटल साहित्य, चैंबर में डूबे सफाई कर्मी, हादसे में सात की मौत, डॉक्टर की जमानत खारिज, संसार चंद का मामला, लिफ्ट देकर दुष्कर्म

कानपुर शहर में सीवर चैंबर में डूबने से दो सफाई कर्मियों की मौत होने और फतेहपुर में बस-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत की घटना विशेष है।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 06:00 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2019 06:00 PM (IST)
Top Kanpur News of the day, 19th June 2019, डीएवी में अटल साहित्य, चैंबर में डूबे सफाई कर्मी, हादसे में सात की मौत, डॉक्टर की जमानत खारिज, संसार चंद का मामला, लिफ्ट देकर दुष्कर्म
Top Kanpur News of the day, 19th June 2019, डीएवी में अटल साहित्य, चैंबर में डूबे सफाई कर्मी, हादसे में सात की मौत, डॉक्टर की जमानत खारिज, संसार चंद का मामला, लिफ्ट देकर दुष्कर्म

कानपुर, जेएनएन। शहर के डीएवी कॉलेज में शोधार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी से जुड़ा साहित्य मिलेगा। बुधवार को सीवर चैंबर में डूबने से दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई। वहीं फतेहपुर में बस-ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत से कोहराम मच गया। किडनी कांड में आरोपित दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल के डॉक्टर की जमानत खारिज हो गई। भष्ट अफसरों निलंबित हुए संसार चंद को सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया था। महाराजपुर में बाइक सवार लिफ्ट देकर युवती से दुष्कर्म किया।

loksabha election banner

डीएवी में अटल साहित्य

पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की याद में प्रदेश सरकार शहर के डीएवी कालेज में उनकी स्मृति सहेजने की कवायद कर रही है। इसी क्रम में पांच करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनवाया जा रहा है। यहां पर अटल स्मृति शोध केंद्र बनेगा, जहां पर एक ही जगह उनसे जुड़ा देशभर का साहित्य उपलब्ध रहेगा।

दो सफाई कर्मियों के लिए कब्रगह बन गया सीवर चैंबर

शहर में बुधवार की भोर पहर दो सफाई कर्मियों के लिए सीवर चैंबर कब्रगह बन गया। बाबूपुरवा में सीवर लाइन चोक होने पर सफाई के लिए चैंबर में कर्मी उतरा तो जहरीली गैस के असर से बेहोश होकर डूब गया। उसे बचाने उतरा सह कर्मी भी चैंबर के सीवर में डूब गया। दोनों सफाई कर्मियों की मौत होने से अफरा तफरी मच गई। वहीं जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

रिश्वत लेने का गिरोह चलाते थे संसार चंद

केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्ट अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्त दिये जाने के बाद से खलबली मची है। इनमें शामिल रहे वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी रहे संसार चंद को सीबीआइ की एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेने का गिरोह संचालन करने में गिरफ्तार किया था। शहर में कई मामले खुले थे और रिश्वत लेने में उनके सहयोगी रहे कई अन्य अफसरों के नाम भी सामने आए थे।

डॉ. दीपक शुक्ला को जमानत नहीं

शहर में हुए किडनी किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का पर्दाफाश होने के बाद दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्पताल के सीईओ डॉ. दीपक शुक्ला का नाम सामने आया था। एसआईटी ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। वहीं फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल की कोऑर्डिनेटर सोनिका डबास की जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी गई है।

युवती से दुष्कर्म

महाराजपुर में बाइक सवार ने युवती को घर छोडऩे के बहाने साथ में बिठा लिया और फिर सूनसान जगह पर ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। आरोपित युवक ने परिवार को खत्म करने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया, जिससे पीडि़ता डरी रही। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लिया है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.