Move to Jagran APP

ट्रेनों का रूट बदला, मुसीबत में यात्री

कानपुर, जागरण संवाददाता : त्योहार के दौरान रेलवे ने यात्रियों का तगड़ा झटका दिया है। दिल्ली-हावड़ा रूट

By Edited By: Published: Sat, 08 Oct 2016 01:02 AM (IST)Updated: Sat, 08 Oct 2016 01:02 AM (IST)
ट्रेनों का रूट बदला, मुसीबत में यात्री

कानपुर, जागरण संवाददाता : त्योहार के दौरान रेलवे ने यात्रियों का तगड़ा झटका दिया है। दिल्ली-हावड़ा रूट पर कई ट्रेनों के रूट डायवर्जन से यात्री परेशान हो रहे हैं। अलीगढ़ स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य के चलते दिल्ली पहुंचने में समय ज्यादा लग रहा है। छह घंटे का ब्लाक लिया गया। इसके चलते शुक्रवार को एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी यात्रा रद कर टिकट वापस कर दिए।

loksabha election banner

रूट डायवर्जन के कारण आठ ट्रेनें अलीगढ़ के बजाए टुंडला, आगरा और पलवल होते हुए दिल्ली जा रही हैं। रूट डायवर्जन के चलते एक से तीन घंटे का समय अधिक लग रहा है। फिलहाल यह समस्या 11 अक्टूबर तक उठानी होगी। उधर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से वे भटकते रहे। स्टेशन पहुंचने के बाद लोगों ने अपनी यात्रा रद की। दर्जनों लोग बस से गंतव्य को रवाना हुए। रेलवे अफसरों के मुताबिक इलाहाबाद मंडल में क्षमता से अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। परिचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य कराया जा रहा है।

आज यह ट्रेन चलेगी बदले मार्ग से

12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस

पुराना रूट- छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट- तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

रविवार को इन ट्रेनों का बदला रहेगा रूट

12324-नई दिल्ली-हावड़ा

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट : तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट- टूंडला

12398-नई दिल्ली-गया

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

15484- दिल्ली-अलीपुर द्वार

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

12488- आनंद विहार-जोगवनी

पुराना रूट : छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट : गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ

10 अक्टूबर तक बदला रहेगा मार्ग

12555 गोरखपुर-हिसार

पुराना रूट: कानपुर-टूंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट: लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद

12553 बरौनी-नई दिल्ली

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: लखनऊ-मुरादाबाद, गाजियाबाद

12225 आजमगढ़-दिल्ली

पुराना रूट: कानपुर-टूंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट : गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ

18101 टाटा-जम्मू तवी

पुराना रूट : कानपुर-टुंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट: टूंडला-आगरा कैंट-पलवल-तुगलकाबाद

18102 जम्मूतवी-टाटा

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला- कानपुर

नया रूट : तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

12561 जयनगर-नई दिल्ली

पुराना रूट: कानपुर-टूंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट: टूंडला-आगरा कैंट-पलवल-तुगलकाबाद

9-10 को यह चलेंगी बदले मार्ग से

12817 हटिया-आनंद विहार

पुराना रूट : कानपुर-टूंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट : टूंडला-आगरा कैंट-पलवल-तुगलकाबाद

8,10 व 11 अक्टूबर को इन ट्रेनों का रूट

12818 आनंद विहार- हटिया

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

11 तक बदला रहेगा रूट

12556 हिसार-गोरखपुर

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ

12554 नई दिल्ली-बरौनी

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ

12526 दिल्ली-आजमगढ़

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट : गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ

12562 नई दिल्ली-जयनगर

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट : तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला

12419 लखनऊ-नई दिल्ली

पुराना रूट: कानपुर-टूंडला-छिपयाना बुजुर्ग

नया रूट: टूंडला-आगरा कैंट-पलवल-तुगलकाबादा

12420 नई दिल्ली-लखनऊ

पुराना रूट: छिपयाना बुजुर्ग-टूंडला-कानपुर

नया रूट: तुगलकाबाद-पलवल-आगरा कैंट-टूंडला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.