Move to Jagran APP

औद्योगिक और आवासीय भूखंडों की दरों में इजाफा

कानपुर, जागरण संवाददाता: यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय, औद्योगिक और व्यवसायिक भूखंडो

By Edited By: Published: Thu, 26 May 2016 07:44 PM (IST)Updated: Thu, 26 May 2016 07:44 PM (IST)

कानपुर, जागरण संवाददाता: यूपीएसआईडीसी के औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय, औद्योगिक और व्यवसायिक भूखंडों की दरें बढ़ा दी हैं। 28 दिसंबर 2015 को यूपीएसआईडीसी बोर्ड बैठक में दर बढ़ाने पर सहमति बनी थी। बढ़ी हुई दरों को मंजूर करने के लिए शासन की हाई पावर कमेटी के पास प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। तीन फीसद से लेकर 35 फीसद तक प्रति वर्ग मीटर की दर से बढ़ोत्तरी की गई है। रूमा औद्योगिक क्षेत्र के टेक्सटाइल क्षेत्र में अब 55 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूखंड मिलेंगे तो रूमा डाइंग क्षेत्र में 65 सौ रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लोग भूखंड ले सकेंगे।

loksabha election banner

औद्योगिक भूखंडों की बढ़ी दरें

औद्योगिक क्षेत्र पूर्व में वर्तमान दर

पनकी 1,2,3,4,5 12500 14000

पनकी 3 टेक्सटाइल 12500 14000

पनकी 5 उद्योग कुंज 14000 14420

चकेरी 2 4300 4500

कानपुर देहात जैनपुर 2000 2200

जीसी जैनपुर 1800 2000

रनिया 1 व 2 4000 4400

उन्नाव 1,2 नॉन टेनरी 3375 3476

उन्नाव 1,2 टेनरी 3530 3636

उन्नाव 3 3530 3636

.....................

आवासीय भूखंडों की बढ़ी दरें

औद्योगिक क्षेत्र पूर्व में वर्तमान दर

चकेरी 2 6900 7500

जैनपुर माती 3500 4000

जैनपुर 4000 4500

मलवा 3300 3600

...........................नोट: औद्योगिक और आवासीय भूखंड की दरें प्रति वर्ग मीटर रूपये में हैं।

''भूखंडों की दरें बढ़ा दी गई हैं। ये दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।- मनोज सिंह, एमडी यूपीएसआईडीसी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.