Move to Jagran APP

उर्सला अस्पताल के पूर्व निदेशक संग 1.3 करोड़ की धोखाधड़ी

जेएनएन कानपुर बर्रा में साइबर ठगों ने उर्सला अस्पताल के पूर्व निदेशक को बीमा पालिसी के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Jun 2021 01:33 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jun 2021 01:33 AM (IST)
उर्सला अस्पताल के पूर्व निदेशक संग 1.3 करोड़ की धोखाधड़ी

जेएनएन, कानपुर : बर्रा में साइबर ठगों ने उर्सला अस्पताल के पूर्व निदेशक को बीमा पालिसी के नाम पर बैंक से अधिक ब्याज और तीन माह में रिफंड का झांसा देकर 1.3 करोड़ की ठगी कर ली। रिफंड न होने पर सेवानिवृत्त निदेशक ने दो महिलाओं समेत 13 आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, रकम हड़पने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हेमंत विहार बर्रा-दो निवासी डा. मान सिंह ने बताया कि वह उर्सला के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2016 में रितु जोशी और एके महाजन ने उनसे अलग अलग कई नंबरों से बात करके इंश्योरेंस कंपनी आइजीएमएस में निवेश करने पर सीनियर सिटीजन होने के चलते बैंक अधिक ब्याज मिलने और तीन माह में रकम रिफंड होने की जानकारी दी थी। सहमति होने पर उन्होंने 1.10 लाख रुपये की पालिसी कराने के लिए दस्तावेज और चेक लेने एजेंट को भेजा था। आरोप है कि एक पालिसी कराने के बाद शातिरों ने उनके पते और नाम पर 22 अलग-अलग कंपनियों में उनकी पालिसी कर दी। विरोध करने पर तीन माह में रिफंड मिलने की बात कही। शातिरों ने एडवाइजर कोड डीएक्टीवेशन के लिए सभी पालिसी निरस्त करने को एक लिंक भेजा। लिक खोलते ही उनका अकाउंट हैक कर लिया। शातिरों ने 13 अलग-अलग खातों में 1.3 करोड़ की रकम ट्रांसफर कर ली। आरोप है कि रुपये मांगने पर धमकी भी दी। उन्होंने रितु जोशी, एके महाजन, अमित, रोहन, बलदेव ठाकुर, गौरव सिसोदिया, दिलशाद, गौरव ठाकुर, अभिनव मिश्र, आशुतोष, शिवानी, अनिल और अर्जुन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी बर्रा हरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराके कार्रवाई की जाएगी। आइटीआइ छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, कानपुर : नौबस्ता खाड़ेपुर में आइटीआइ की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। नौबस्ता के खाड़ेपुर निवासी मलखान पाल की 22 वर्षीय बेटी पूजा आइटीआइ पांडु नगर से इलेक्ट्रिकल ट्रेड की छात्रा थीं। पिता के मुताबिक शुक्रवार देर रात बारिश के बाद पत्नी गोमती व छोटी बेटी आरती छत से नीचे पहुंचे तो पूजा का शव दुपट्टे से पंखे के कुंडे से लटकता मिला। थाना प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण रहा यह स्पष्ट नहीं हो सका है। छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साइबर ठगों से पीड़ित हैं तो पुलिस को करें वाट्सएप, कानपुर : शहर में साइबर ठगों का मायाजाल बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने पीड़ितों की सुविधा के लिए वाट्सएप नंबर जारी किया है। यदि आपको साइबर ठगों ने किसी भी रूप में परेशान किया हो। फोन काल, मेल, वाट्सएप, सोशल मीडिया या फिर किसी भी अन्य तरीके से अगर कोई आपको परेशान कर रहा हो तो क्राइम ब्रांच के वाट्सएप नंबर 9305104391 पर शिकायत दर्ज करें। पुलिस उपायुक्त अपराध सलमान ताज पाटिल ने बताया कि इस वाट्सएप नंबर पर आने वाली शिकायतों को क्राइम ब्रांच की टीम साइबर सेल को भेज देगी। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित की शिकायत मिलते ही उस पर तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए नुकसान से बचाया जा सके। सिलाई मशीन कारोबारी से हड़पे दो लाख रुपये, कानपुर : बजरिया में नाला रोड पर सिलाई मशीन का कारोबार करने वाले शाहनवाज आलम से झांसा देकर आरोपितों ने 2.07 लाख रुपये जमा करा लिए। शाहनवाज ने बताया कि वह विभिन्न स्थानों से माल मंगाकर सिलाई मशीन तैयार करके ग्राहकों को बेचते हैं। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर निवासी शख्स को 200 स्टैंड का आर्डर दिया। शाहनवाज ने उसके बताए तीन खातों में 2.07 लाख रुपये जमा कर दिए, लेकिन न माल मिला न ही पैसा वापस हुआ। थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि साइना, रुचि चौहान और सनी देवल के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.