Move to Jagran APP

कन्नौज में कोरोना संक्रमित चार की मौत, 290 नए केस मिले

जागरण संवाददाता कन्नौज जनपद में कोरोना के मामले और मौत की संख्या में इजाफा होने लगा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Apr 2021 11:22 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 11:22 PM (IST)
कन्नौज में कोरोना संक्रमित चार की मौत, 290 नए केस मिले
कन्नौज में कोरोना संक्रमित चार की मौत, 290 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जनपद में कोरोना के मामले और मौत की संख्या में इजाफा होने लगा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित और इमरजेंसी में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। शव प्रोटेक्ट किट में पैक कर स्वजन को सौंप दिए। एक मृतक के स्वजन को शाम तक सूचना नहीं दी जा सकी। वहीं शनिवार को जिले में 19 संक्रमितों ने कोरोना को हराया, तो गुगरापुर बीडीओ व एडीओ समेत 290 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 799 हो गए हैं।

loksabha election banner

संवाद सहयोगी तिर्वा के अनुसार शुक्रवार रात 10.30 बजे पर छिबरामऊ के मोहल्ला इब्राहिमगंज निवासी 82 वर्षीय सुरेश चंद्र पांडेय को राजकीय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। उनकी हालत नाजुक थी। कानपुर में यह भर्ती नहीं हो सके तो स्वजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। भर्ती होने के पांच घंटे बाद उनकी मौत हो गई। शनिवार सुबह 10 बजे तिर्वा के सिकरोरी गांव निवासी 75 वर्षीय सेवाराम की हालत बिगड़ी तो स्वजन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां जांच कराई गई जो पॉजिटिव निकली। करीब एक घंटे उपचार चला और बाद में उनकी मौत हो गई। शाम तीन बजे आइसोलेशन वार्ड में छिबरामऊ के बढ़नपुरा गांव निवासी 70 वर्षीय शकुंतला अवस्थी पत्नी हरिशरणानंद की मौत हो गई। फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ निवासी 56 वर्षीय दीपक कुमार को 12 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। दोपहर डेढ़ बजे इनकी भी मौत हो गई। इनकी बेड हेड टिकट (बीएचटी) फाइल पर दर्ज मोबाइल नंबर बंद होने से मेडिकल कॉलेज कर्मी से बात नहीं हो सकी। शव मोर्चरी में रख दिया गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीन शवों को प्रोटेक्ट किट में पैक किया और स्वजन को दे दिया। साथ ही अंतिम संस्कार में सावधानी बरतने की चेतावनी दी।

सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड लेवल-टू स्तर का है। जिनकी मौत हुई वह मरीज गंभीर कोरोना से संक्रमित थे। सभी अलग-अलग तारीख में यहां भर्ती हुए थे।

--------

19 स्वस्थ, गुगरापुर बीडीओ समेत 290 पॉजिटिव

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि शनिवार को जिले में 290 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें गुगरापुर ब्लॉक के बीडीओ व एडीओ समेत छिबरामऊ स्थित सौ शैय्या अस्पताल व जिला अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हैं। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में अब तक कोरोना से 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

-------------

यहां मिले संक्रमित

ब्लॉक छिबरामऊ: ग्राम बरवारी, सौ शैय्या अस्पताल नगला दिलू, सराय दायमगंज, असेह, सिंहपुर, बहबलपुर, अकबरपुर, भानपुर, रामपुर बैजू, कुंवरपुर बनवारी, मेरापुर, हसनपुर सानी, सिकंदरपुर, निगोह, राजेपुर, शाहजहांपुर, पृथ्वीपुर,, बजरिया, हरीनगर, प्रेमपुर, मदारपुर, ग्रेसीगंज, सुल्तानपुर कसावा, भवानीपुर, महमूदपुर खास, खोजीपुर, मिघौली, खुड़ावा, माधौनगर प्रेमपुर, कुशलपुर कैरदा, डालूपुर, ककरहिया, असालतनगर।

------------

छिबरामऊ शहर: मोहल्ला त्रिपाठी नगर, मोहल्ला छपट्टी, आवास-विकास कॉलोनी, मोहल्ला बस्तीराम, ऊंचा बिरतिया, तालग्राम तिराहा, मोहल्ला भैनपुरा, सुभाष नगर, इब्राहीमगंज पड़ाव, नई बस्ती जेरकिला, बनवारी नगर, गुरुद्वारा गली, कांशीराम कॉलोनी, इंदिरा नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सराफान, पीपलवाली गली, प्रोफेसर कॉलोनी, ऊंची पुलिया, मोहल्ला दीक्षितान, कोलियान गली,पश्चिमी बाइपास।

ब्लॉक कन्नौज: धम्मापुरवा, मकरंदनगर, उदैतापुर, बिनौरा रामपुर, गुधनी, जलालपुर पनवारा, दंदौरा खुर्द, नेरा, इशवापुर, भगवानपुर, मड़हरपुर, बहादुरपुर।

कन्नौज शहर : मौसमपुर मौरारा, सरायमीरा, देविन टोला, बड़ा बाजार, होटल आशा, शिवाजी नगर, हर्षनगर, डाक बंगला रोड, गदनपुर बड्डू, हरदेवगंज, तलैया चौकी, अराराबरी, कटरा बहादुर, बीएसए ऑफिस, रानीचाह, रेलवे कॉलोनी, शेखपुरा, रोडवेज डिपो, जिला अस्पताल, मीरवैश्य टोला, पंसारियान, जज कॉलोनी, बुधवारी, मुबारकपुर टीला, यूसुफपुर भगवान, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, ताजपुर नौकास्त, सिपाही ठाकुर, विकास भवन, अशोक नगर, तालबारान, अलाउद्दीनपुर।

ब्लॉक उमर्दा : खैरनगर, राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज अहेर, एफकॉन कैंप, शुक्ला कॉलोनी तिर्वा, ठठिया, रामनगर जैनपुर, गाजीपुरवा, मंडी बाजार, मनीपुरवा, अहिकरापुर, तिर्वा, फिरोजपुर, दुर्गानगर तिर्वा, राजकीय मेडिकल कॉलेज, वीरहार, धीरपुर, हरौली, किनौरा, गांधीनगर तिर्वा, बिहारीपुर ठठिया, धरमंगदपुर, तिर्वागंज, लिलुइया, परसा, श्रीनगर उमर्दा।

ब्लॉक सौरिख : कुंवरपुर काशीदीन, सौरिख नगर, नगला डड़ुअन, जसमेड़ी, नगला बिहार, आरबी इंटर कॉलेज।

ब्लॉक हसेरन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन, कठार, नादेमऊ, लाख, शेरपुर, हसेरन गांव, अर्जुनपुर, अरुहो, खनियापुर, बिलंदपुर।

ब्लॉक तालग्राम : मोहल्ला सुभाष नगर गुरसहायगंज व तालग्राम नगर

ब्लॉक जलालाबाद : कूलापुर, खेड़ा, अनौगी, तिलपई, मसीतपुरवा, जवाहर नवोदय विद्यालय अनौगी,

ब्लॉक गुगरापुर : लालपुर, ब्लॉक कार्यालय गुगरापुर, बीडीओ व एडीओ।

----------------------

जिले की स्थिति

पिछले 24 घंटे में संक्रमित- 445

आज के संक्रमित- 290

कुल एक्टिव केस- 799

आज के नए केस- 290

पिछले 24 घंटे में हुई मौतें- 02

आज हुईं मौतें- 01

कुल वैक्सीनेशन - 31623

पहला टीका- 24645

दूसरा टीका- 6978

वैक्सीन की उपलब्धता- 6620 डोज

ऑक्सीजन की उपलब्धता- 154 सिलिडर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.