Move to Jagran APP

एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, भिड़ंत के बाद बीस फीट नीचे गिरी बस और कार, छह की मौत, 40 घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में सौरिख के पास हादसा हुआ है बस सवार यात्री लॉकडाउन के बाद बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 07:05 AM (IST)Updated: Sun, 19 Jul 2020 10:23 AM (IST)
एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, भिड़ंत के बाद बीस फीट नीचे गिरी बस और कार, छह की मौत, 40 घायल
एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, भिड़ंत के बाद बीस फीट नीचे गिरी बस और कार, छह की मौत, 40 घायल

कन्नौज, जेएनएन। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख के पास रविवार की सुबह करीब पांच बजे भीषण हादसा हो गया है। खड़ी कार से टकराने के बाद निजी बस भी एक्सप्रेस-वे से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी। हादसे में बस सवार छह लोगों की मौत हो गई, वहीं कार सवार पांच और चालीस बस यात्री जख्मी हुए हैं। घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को सैफई और तिर्वा अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बस में सवार यात्री बिहार से दिल्ली जा रहे थे।

loksabha election banner

बिहार के जनपद मधुबनी के कस्बा सकरी से 18 जुलाई शाम 4:30 बजे टूरिस्ट बस में सवार लोग दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। चालक प्रेम चलाकर लखनऊ टोल प्लाजा तक बस चलाकर लाया, इसके बाद दूसरे चालक सुरेंद्र ने बस चलानी शुरू की थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर के सामने चैनल 147 पर कार खड़ी हुई थी। चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और बस दोनों ही एक्सप्रेस-वे से करीब बीस फीट नीचे जा गिरी। हादसा होते ही आसपास गांव के ग्रामीण दौड़ पड़े। बस में फंसे घायलों में चीख पुकार मच गई। 

ग्रामीणों ने बस में फंसे घायलों को बाहर निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची यूपीडा कर्मचारियों और पुलिस ने बस सवार करीब 40 घायलों को अस्पताल भेजा। इसमें 18 सैफई मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 13 घायल मेडिकल कॉलेज भेजे गए। वहीं कार सवार घायल पांच लोगों को सीएचसी सौरिख भिजवाया गया। हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जिसमें अभी तक तीन की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बिहार निवासी घायलों ने बताया कि वह लोग दिल्ली में काम करते थे और लॉकडाउन में सभी घर आ गए थे। अब सभी लोग वापस काम पर दिल्ली जा रहे थे।

इनकी हुई मौत

1-राजेंद्र पुत्र छोटू राम उम्र 42 वर्ष निवासी खेड़ी कला जिला फरीदाबाद (बस चालक)

2-लाल बाबू राम निवासी छितरौली जिला मुजफ्फरपुर, बिहार

3-अशर्फी प्रसाद निवासी एक डिडवा, थाना बैकुंठपुर जनपद गोपालगंज  बिहार।

ये हुए घायल : प्रेम पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी खेड़ी कला फरीदाबाद। विनोद पुत्र बृजेंद्र (बस क्लीनर) निवासी सराय ख्वाजा फरीदाबाद। विमला देवी पत्नी दिनेश प्रसाद निवासी एक डिडवा थाना बैकुंठपुर जनपद गोपालगंज बिहार। विजय कुमार पुत्र दिनेश, निवासी एक डिडवा थाना बैकुंठपुर जनपद गोपालगंज बिहार। चंदन पुत्र बादशाह प्रसाद निवासी एक डिडवा थाना बैकुंठपुर जनपद गोपालगंज बिहार। मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद हारुन निवासी मोहपतिया थाना भेजा मधुबनी। खुर्शीद आलम पुत्र हारून निवासी मोहपतिया थाना भेजा मधुबनी। मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद अस्मत निवासी मोहपतिया थाना भेजा मधुबनी, बिहार। अजय कुमार पुत्र हरीश चंद्र प्रसाद खालीपुर थालिकपुर थाना अइया पुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार। गुड्डू कुमार पुत्र वीरेंद्र पासवान निवासी मोहनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार। बिट्टू पुत्र वीरेंद्र पासवान निवासी मोहनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार। सुजीत कुमार पुत्र विधानसभा, निवासी मोहनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार। सुजीत पुत्र बिंदेश्वर निवासी मोहनपुर थाना मीनापुर जिला मुजफ्फरनगर बिहार। मोहम्मद अलाउद्दीन पुत्र अब्दुल हकीम निवासी मेठी थाना गांव घाट मुजफ्फरनगर बिहार। सुनील कुमार पुत्र रामानंद राय निवासी खुशहाल डुमरी थाना जामुनी हार जिला सिवान बिहार। नरेश माथुर पुत्र इकबाल माथुर निवासी लीजोर थाना सिधौली जिला गोपालगंज बिहार। भगवान प्रसाद पुत्र रामदेव प्रसाद निवासी पिपरा थाना बाजार बैकुंठपुर बिहार। रोहित पुत्र सुदामा निवासी सिधौली थाना बसंतपुर बिहार। विनोद राम पुत्र शिवनाथ राम निवासी बरोदा थाना पानापुर बिहार। नागेश्वर मुखिया पुत्र जागेश्वर मुखिया निवासी वाजिदपुर अशोक ढोली सकरा मुजफ्फरनगर बिहार। मुकेश राम पुत्र रामभरोसे निवासी वाजिदपुर अशोक ढोली सकरा, मुजफ्फरनगर, बिहार। विकास पुत्र अवधेश, निवासी वाजिदपुर अशोक ढोली सकरा, मुजफ्फरनगर बिहार। अर्जुन महतो, निवासी वाजिदपुर अशोक ढोली सकरा मुजफ्फरनगर बिहार। महेश निवासी वाजिदपुर अशोक ढोली सकरा, मुजफ्फरनगर बिहार। ज्ञान शंकर पुत्र योगेंद्र निवासी 236 प्रताप खंड विश्वकर्मा नगर नई दिल्ली। ममता पत्नी ज्ञान शंकर निवासी 236 प्रताप खंड विश्वकर्मा नगर नई दिल्ली। आरोही पुत्री ज्ञान शंकर निवासी 236 प्रताप खंड विश्वकर्मा नगर नई दिल्ली। आर्यन पुत्र ज्ञान शंकर निवासी 236 प्रताप खंड विश्वकर्मा नगर नई दिल्ली। इरा स्वामी पुत्र गोरनस्वामी निवासी बिरसा, थाना कंडोल जिला सकरी। सुधीरा देवी पत्नी इरा स्वामी निवासी बिरसा, थाना कंडोल जिला सकरी। संतोष कुमार पुत्र अर्चित मुखिया निवासी अडियामा  थाना बैरा बस्ता जनपद मधुबनी बिहार। अजय कुमार पुत्र पलट राम निवासी राजनगर मधुबनी बिहार। चंद्रशेखर पुत्र केदार सिंह निवासी नोएता थाना आमा बाजार बिहार। कन्टीर यादव पुत्र शंकर यादव निवासी तरुणी थाना बेहुरा जनपद बिहार। रामरति देवी पत्नी कन्टीर यादव निवासी तरुणी थाना बेहुरा जनपद बिहार। रोशन यादव पुत्र कन्टीर यादव, निवासी तरुणी थाना बेहुरा बिहार। राकेश पुत्र कन्टीर यादव निवासी तरुणी थाना बेहुरा जनपद बिहार। निधि पुत्री पवन यादव निवासी तरुणी थाना बेहुरा जनपद बिहार। चंदन कुमार पुत्र बच्चा निवासी कमाल गोपालगंज बिहार। बीजक कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी गोपाल गंज बिहार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.