झांसी, जेएनएन। देश की स्वतंत्रता के आंदोलन में बड़ी भूमिका में रहने वाली वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमि पर इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराध की बाढ़ सी आ गई है। यहां पर पॉलीटेक्निक में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दस लोगों की गिरफ्तारी के एक हफ्ते के अंदर ही दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है।
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के साथ दो लोगों ने दुष्कर्म किया गया। पीड़िता के परिवार के लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।
झांसी में बीती 10 अक्टूबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज एक नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पांच दिन बाद ही सामूहिक दुष्कर्म का एक और मामला सामने आ गया है। मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर गांव में संचालित एक स्कूल में युवती को बुलाया गया और वहां नरेंद्र साहू व सक्षम सिरौठिया ने उस युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। इसकी सूचना युवती ने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 376, 504, 506, एससी एसटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनको गुरुवार को हिरासत में ले लिया।
पॉलीटेक्निक में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के सभी आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पॉलीटेक्निक प्रबंधन ने भी अपने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। झांसी के एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत करते आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।