Move to Jagran APP

पहूज मुख्य नहर की सफाई करायी जाए

पहूज मुख्य नहर की सफाई कराने की माँग को लेकर किसानो ने कलेक्टरेट मे प्रदर्शन करते हुए ़िजलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की माँग की।

By Edited By: Published: Thu, 18 Jan 2018 12:57 AM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2018 02:11 PM (IST)
पहूज मुख्य नहर की सफाई करायी जाए
पहूज मुख्य नहर की सफाई करायी जाए

झाँसी : पहूज मुख्य नहर की सफाई कराने की माँग को लेकर किसानो ने कलेक्टरेट मे प्रदर्शन करते हुए ़िजलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की माँग की।

loksabha election banner

ज्ञापन मे कहा गया कि नहर की सफाई न होने के कारण उसमे घास उग आयी है, जिसकी वजह से नहर कई जगह फटने के कारण अन्तिम छोर तक पानी नही पहुँच पा रहा है। इसकी वजह से किसानो को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है। पानी की समस्या से बरगढ़, मवई, पोहरा, कोट बेहटा, आरी, खिरिया, पाली, परसर, मथनपुरा, पहलगुवा के किसान जूझ रहे है। इस सम्बन्ध मे तहसील दिवस मे भी अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो सका। राजू बरगढ़, हरदास, धीरज, जगदीश, मातादीन, मलखान, चन्द्र प्रकाश आदि ने ़िजलाधिकारी से किसानो को नहर का पानी उपलब्ध कराने की माँग की, ताकि रवि की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगायी जाए

झाँसी : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उप्र के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मधुपाल सिंह के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की माँग की है। ज्ञापन मे कहा गया कि विवादित फिल्म को पद्मावत नाम से राजस्थान व हरियाण को छोड़कर देश के विभिन्न राज्यो सहित उप्र में रिली़ज किया जाना है, जिसको लेकर क्षत्रिय, राजपूत समाज मे आक्रोश व्याप्त है। इस फिल्म को स्वीकार नही किया जाएगा, इसके प्रदर्शन पर रोक लगायी जाए। इस मौके पर सन्तोष सिंह चौहान, मुन्नू ठाकुर, लाखन सिंह, साकेन्द्र सिंह, रचित सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।

़िजला पंचायत की बैठक 22 को

झाँसी : ़िजला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि ़िजला पंचायत बोर्ड की बैठक 22 जनवरी को ़िजला पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा यादव की अध्यक्षता मे पंचायत के सभागार मे दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसमे राज्य विला योग के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 की संशोधित कार्ययोजना के अनुमोदन पर विचार, जनपद के ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत भवनो के नक्शे के सम्बन्ध मे मॉडल बायलॉज की स्वीकृति पर विचार तथा अन्य प्रस्तावो पर भी चर्चा की जाएगी।

गणेश मन्दिर मे हुआ श्रीगणेश का भव्य श्रृंगार

- पारम्परिक महाराष्ट्रीयन पद्धति के तिल द्वारा बनाए गए आभूषण

झाँसी : महाराष्ट्र गणेश मन्दिर कमिटि एवं गहोई गौरव के संयुक्त तत्वावधान मे गणेश मन्दिर मे श्री गणेशजी को पोषाक अर्पण व खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे पारम्परिक महाराष्ट्रीयन पद्धति के तिल द्वारा बनाये गए आभूषणो से गणेश जी का श्रृंगार किया गया। मराठी समाज की विशिष्ट महिलाओ द्वारा आभूषण का निर्माण विजया ताई एवं सुप्रिया खानवलकर ने किया। श्रंगार के पश्चात आरती की गयी। इस अवसर पर कमिटि के सचिव गजानन खानवलकर, सुरेश खेर, संजय तलवरकर, मनमोहन गेड़ा, केडी गुप्ता, रामजी खरया, रवीन्द्र रुसिया, कमलेश सेठ, अलका गेड़ा, रेनू खरया, कुमकुम गुप्ता, राजकुमार अंजुम, पार्षद किशोरी रायकवार, इन्दू वर्मा, नीता अवस्थी, गिरजा तिवारी, नीरजा गुप्ता, दिनेश चौरसिया, धर्मेन्द्र अग्रवाल, दीपक साहू व राजेश साहू आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.