Move to Jagran APP

शिविर में 400 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

झाँसी : मण्डी रोड स्थित बल्देव भाई पटेल जूनियर हाइस्कूल में बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति चिकित्सा

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 07:54 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 09:07 PM (IST)
शिविर में 400 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में 400 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण

झाँसी : मण्डी रोड स्थित बल्देव भाई पटेल जूनियर हाइस्कूल में बुन्देलखण्ड कुर्मी कल्याण समिति चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर उप निदेशक शिक्षा मंशाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य, खण्ड शिक्षाधिकारी उपेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं खण्ड शिक्षाधिकारी नीलम शाक्य तथा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष शिवशंकर पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।

loksabha election banner

शिविर में पूर्व सीएमओ ललितपुर डॉ. प्रताप सिंह, डॉ. जीएस चौधरी, डॉ. ओमशकर चौरसिया, डॉ. केके साहू, डॉ. आरके निरंजन, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. रोहित निरंजन, डॉ. सुरेश निरंजन, डॉ. अमित निरंजन, डॉ. अशोक यादव, डॉ. उपेन्द्र निरंजन एवं शिवकुमार पटेल ने 400 छात्र-छात्राओंके हीमोग्लोबिन सहित अन्य जाँचें कीं। इस अवसर पर सुलोचना, सीमा, रेखा, अनीता, प्रतीक्षा, प्रियंका, कोमल, निशा, प्रतीक्षा मिश्रा, अंजुम, काजल, आरती, सपना, ज्योति, दीक्षा, खुशी, मोहनी, रेशमा, उदित, केहर सिंह यादव आदि मौजूद रहे। प्रमिलेश निरंजन व मनोज पटेल ने संचालन किया।

लक्ष्य से बहुत दूर गोल्डन कार्ड, आज लगेगा शिविर

झाँसी : ़गरीबों को सालभर में 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार कराने के उद्देश्य से आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना संचालित की जा रही है, लेकिन ़िजले की बहुत बड़ी पात्र आबादी अभी भी इससे वंचित है। लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 20 प्रतिशत हाथों में ही गोल्डन कार्ड पहुँच सके हैं। शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग मोहल्लों-मोहल्लों में शिविर लगा रहा है।

नोडल अधिकारी डॉ. सुमित मिसुरिया ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार चिह्नित लाभार्थियों के साथ अन्त्योदय कार्डधारक अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाकर 5 लाख तक के सालाना स्वास्थ्य बीमा का लाभ ले सकते है। जनपद में डेढ़ लाख अन्त्योदय कार्डधारकों के गोल्डन कार्ड बनने हैं। इसमें से 29,400 कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति शिविर के अलावा जनसेवा केन्द्र, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलिज में आयुष्मान मित्र की मदद से गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर को मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में पुलिया नम्बर 9 स्थित महावीरन इलाके के शनि मन्दिर पर शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे।

फोटो 4 बीकेएस 3

झाँसी : सीएमओ कार्यालय में धरना देते डिप्लोमा फार्मसिस्ट।

:::

डिप्लोमा फार्मसिस्ट भी आन्दोलन की राह पर

- वेतनमान बढ़ाने सहित 20 सूत्रीय माँगों को लेकर सीएमओ कार्यालय में दिया धरना

- 20 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

झाँसी : जूडा के बाद अब डिप्लोमा फार्मसिस्ट असोसिएशन भी आन्दोलन की राह पर चल पड़ा है। संघ के मण्डल अध्यक्ष अनिल निरंजन, आइसी सचान एवं राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संगठन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना देकर 20 सूत्रीय माँगों पर गर्जना की तथा समस्याओं का निदान न होने पर 20 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी।

़िजला चिकित्सालय, मेडिकल कॉलिज, ़िजला महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पुलिस-पीएसी चिकित्सालय एवं अन्य इकाइयों के फार्मसिस्ट सम्वर्ग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार के माध्यम से मुख्यमन्त्री को 20 सूत्री ज्ञापन भेजते हुये डॉ. सीताराम वर्मा ने चेतावनी दी कि जल्द से जल्द कोई ठोस निर्णय न लिया गया तो संघ प्रदेश व्यापी हड़ताल के लिए बाध्य होगा। धरना देने वालों में प्रदीप कुमार यादव, डीके गुप्ता, मनोज सचान, संजय राजपूत, राम बंसल, बृजनन्दन राजपूत, भारत सिंह, विक्रम सिंह, कल्पना सचान, सरिता कटियार, सीमा सचान, सुनील मिश्रा, स्नेहलता सचान, एसके द्विवेदी, अर्चना सचान, अभिषेक गुप्ता, हितेन्द्र गुप्ता, संध्या रानी, गौरव श्रीवास्तव, मनोज सचान, विनीत सचान, राममिलन यादव, कयूम कुरैशी, अमित सचान, आशीष बाजपेई, सीताराम वर्मा, विजय वर्मा, अजीत कटियार, केपी सिंह, सतीश कुमार, श्याम किशोर वर्मा, दीप अग्रवाल, सुनील तिवारी, सुरेन्द सोनी, सुमित माहेश्वरी, प्रमोद पटेल, रंजीत गुप्ता, अरविन्द यादव, वीरभान सिंह, राघवेन्द्र सिंह, पंकज श्रीवास्तव, संध्या आदि शामिल रहीं।

यह माँगे उठायीं

0 अराजपत्रित पदों पर कार्यरत फार्मसिस्ट को पद व कार्य दायित्व के अनुसार अन्य समकक्षीय सहयोगियों की भान्ति ग्रेड पे 4600 रुपये वेतनमान, चीफ फार्मसिस्ट को ग्रेड पे 5400 वेतनमान, विशेष कार्याधिकारी फार्मसिस्ट को ग्रेड पे 8700 वेतनमान दिया जाये।

0 एलोपैथिक चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मसिस्ट को प्रदान किया जाने वाला प्रभार भत्ता 750 रुपये प्रतिमाह किया जाये।

0 फार्मसिस्ट का पदनाम फार्मेसी अधिकारी, चीफ फार्मेसी अधिकारी व सहायक निदेशक फार्मेसी किया जाये।

0 चिकित्सकों की अनुपस्थिति में चिकित्सीय कार्य कर रहे फार्मसिस्ट को विधिक मान्यता दी जाये।

0 फार्मसिस्ट को प्राथमिक उपचार के साथ सीमित उपचार के लिये औषधियों का नुस्खा लिखने का अधिकार दिया जाये।

0 उपकेन्द्रों व वेलनेस सेण्टर्स पर तैनात किये जाने वाले सीएचओ की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में डिप्लोमा फार्मेसी या बैचलर फार्मेसी को भी शामिल किया जाये।

0 फार्मसिस्ट के पद सृजन मानक में संशोधन किया जाये।

0 ड्रग वेयर हाउस में फार्मसिस्ट एवं चीफ फार्मसिस्ट तथा प्रत्येक उपकेन्द्र पर एक फार्मसिस्ट के पद सृजित किये जाएं।

0 औषधि, औषधि सामग्री, सर्जिकल ड्रेसिंग, उपकरणों का भण्डार प्रभारी चीफ फार्मसिस्ट को बनाया जाये।

0 पोस्टमॉर्टम के लिये मिलने वाला भत्ता 40 रुपये के स्थान पर 100 रुपये किया जाये।

0 राजपत्रित अवकाश या द्वितीय शनिवार में कार्य के बदले एक माह का अतिरिक्त वेतन एवं 30 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जाये।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.