Move to Jagran APP

8 करोड़ के मोबाइल फोन चोरी : बबीना से गायब कण्टेनर श्योपुर में मिला

0 कण्टेनर में रखे थे मोबाइल फोन, श्योपुर में मिला खाली ट्रक झाँसी : बुधवार को 8 करोड़ रुपये के मोब

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 08:13 PM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 08:51 PM (IST)
8 करोड़ के मोबाइल फोन चोरी : बबीना से गायब कण्टेनर श्योपुर में मिला
8 करोड़ के मोबाइल फोन चोरी : बबीना से गायब कण्टेनर श्योपुर में मिला

0 कण्टेनर में रखे थे मोबाइल फोन, श्योपुर में मिला खाली ट्रक

loksabha election banner

झाँसी : बुधवार को 8 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन से भरा कण्टेनर बबीना स्थित टोल प्ला़जा के आगे से गायब हो गया था। पुलिस को खाली कण्टेनर श्योपुर (मप्र) में मिला। मोबाइल फोन की कम्पनि के मैनेजर ने श्योपुर में मु़कदमा दर्ज कराया है।

ग्रेटर नोएडा निवासी मुनीष यादव कण्टेनर चालक है। शुक्रवार को वह ग्रेटर नोएडा से एक कम्पनि के 8990 मोबाइल फोन लेकर बंगलुरू जा रहा था। मथुरा के ग्राम फराह से 2 युवक यात्री के रूप में कण्टेनर में बैठ गये। रात के समय कण्टेनर बबीना स्थित टोल प्ला़जा के पास पहुँचा। इसके बाद मोबाइल फोन से भरा कण्टेनर गायब हो गया। 2 दिन बाद शुक्रवार को कण्टेनर श्योपुर स्थित खेत पर मिला। चालक मुनीष ने पुलिस को बताया कि जब वह कण्टेनर लेकर बबीना स्थित टोल प्ला़जा के आगे पहुँचा, तभी यात्री बनकर बैठे युवकों ने उसके ऊपर चादर डालकर मारपीट कर दी, तमंचे की बट से उसके सिर पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आने पर उसने खुद को श्योपुर स्थित खेत पर पर पाया, समीप ही कण्टेनर खाली खड़ा था। अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर पुलिस चालक से लगातार पूछताछ कर रही है।

फोटो : 17 जेएचएस 6

झाँसी : संग्रहालय में निगरानी करते नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन।

:::

संग्रहालय में निगरानी कर रहे नागरिक सुरक्षा कोर के वॉर्डन

झाँसी : ़िजलाधिकारी/नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा कोर आन्द्रा वामसी व उपनियन्त्रक मुनेश गुप्ता के आदेश और चीफ वॉर्डन नागरिक सुरक्षा कोर बालकिशन कुशवाहा के निर्देश पर डिप्टी पोस्ट वॉर्डन कालका प्रसाद के नेतृत्व में वॉर्डन 12 से 17 अक्टूबर तक राजकीय संग्रहालय में निगरानी एवं व्यवस्था बनाने में ड्यूटि कर रहे थे। इस दौरान भूपेन्द्र खत्री, अम्बिका प्रसाद, अनिल मौर्य, राहुल कुमार, कुसुम, विशाल श्रीवास, रवि प्रकाश, सचिन, रतनलाल, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 17 बीकेएस 8

झाँसी : मंच पर उपस्थित अतिथि एवं खांगर समाज संगठन के पदाधिकारी।

:::

राष्ट्रीय अधिवेशन में गँूजी क्षत्रियों की आवा़ज

- विभिन्न संस्थाओं ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

झाँसी : अखिल भारतीय खांगर क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में रविवार को राष्ट्रीय अधिवेशन एवं दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भारत सिंह कुशवाहा (मन्त्री मप्र सरकार), विशिष्ट अतिथि रवि शर्मा (सदर विधायक), पवन गौतम (़िजला पंचायत अध्यक्ष) ने माँ गजानन एवं महाराजा खेत सिंह खांगर के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अध्यक्षता उदय सिंह पिण्डारी संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक ने की।

युवाओं की सर्व सम्मति से ग्वालियर निवासी कप्तान सिंह सहसारी को अखिल भारतीय खांगर क्षत्रिय समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में दशहरा मिलन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने समाज के लोगों से शराब एवं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा से दूर रहने को कहा। कोरोना काल में राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय परिहार के निधन पर आज श्रद्धांजलि दी गयी। इस मौके पर पूरन सिंह परिहार, वीर सिंह परिहार, सरदार सिंह, दिनेश सिंह, राकेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह, सुभाष पिण्डारी, चन्द्रपाल परिहार, जगदीश सिंह, शत्रुघन सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह खड्ग, वृषभान सिंह, गोविन्द सिंह, धनीराम, कृपाराम, द्वारिका परिहार, अनूप सिंह, मथुरा प्रसाद, अजय परिहार आदि उपस्थित रहे। देवेन्द्र सिंह ने संचालन व शिव सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।

- कुशवाहा मित्र उत्थान समिति के संरक्षक सीताराम कुशवाहा ने संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं मिष्ठान व पान खिलाकर दशहरा की बधाई दी। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल कुशवाहा, महामन्त्री पुत्तू सिंह कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, लाल सिंह कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन व आभार किशोरी लाल कुशवाहा ने जताया।

- युवा बाह्माण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सदर विधायक रवि शर्मा ने उपस्थित लोगों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए सत्य का मार्ग कभी न छोड़ने की बात कही। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि धर्माचार्य पण्डित हरिओम पाठक व पूर्व विधायक बृजेन्द्र व्यास रहे। महामन्त्री संजीव शर्मा ने संचालन व डॉ. विजय पुरोहित ने आभार जताया।

- भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा रविवार को धम्मगोष्ठी एवं अशोक विजयादशमी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की धम्म परिवर्तन की 66वीं वर्षगाँठ पर परिचर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजेन्द्र बौद्ध, विशिष्ठ अतिथि पूर्व मन्त्री रतनलाल अहिरवार केशवदास बौद्ध पूर्व एसडीएम ने डॉ. अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए। इस मौके पर हरचरण लाल बौद्ध, गंगाराम अहिरवार, प्रभुदयाल आदिम, हरीदास सुमन, अनुप्रज्ञा, डॉ. बृजेन्द्र बौद्ध चन्द्रवती सुमन आदि मौजूद रहे। संचालन व आभार सीताराम अहिरवार ने किया।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 8 बजे

17 अक्टूबर 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.