Move to Jagran APP

शैली के सम्मान में, झाँसी आयी मैदान में

फोटो 17 जेएचएस 12 झाँसी : दीनदयाल सभागार में आयोजित समारोह में ऐथलीट शैली सिंह एवं अंजू बॉबी जॉर्ज

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Oct 2021 07:54 PM (IST)Updated: Sun, 17 Oct 2021 08:46 PM (IST)
शैली के सम्मान में, झाँसी आयी मैदान में
शैली के सम्मान में, झाँसी आयी मैदान में

फोटो 17 जेएचएस 12

loksabha election banner

झाँसी : दीनदयाल सभागार में आयोजित समारोह में ऐथलीट शैली सिंह एवं अंजू बॉबी जॉर्ज को सम्मानित करते जेडीसीए के पदाधिकारी। -जारगण

:::

- झाँसी की पदकवीर बेटी के स्वागत को उमड़ा जनसमूह

- जनप्रतिनिधियों व खेल संघों ने किया सम्मान

झाँसी : के नैरोबी (केन्या) में विश्व जूनियर ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता की रजत पदक विजेता लौंग जम्पर शैली सिंह और उनकी कोच अंजू बॉबी जॉर्ज के सम्मान में रविवार को झाँसी उमड़ पड़ी। दीनदयाल सभागार में हुये सम्मान समारोह में हर कोई उसके स्वागत को बेचैन दिखा। जनप्रतिनिधि और खेल संघों के प्रतिनिधि भी अपने ़िजले की बेटी को अपने बीच पाकर गदगद हो उठे।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुये ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि कष्ट के समय साथ देने वाले और अपनी भूमि को कभी नहीं भूलना चाहिये। शैली ने जिस तरह से अपनी माटी का मान रखा उसे शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता। विशिष्ट अतिथि मेयर रामतीर्थ सिंघल ने शारीरिक क्षमता बढ़ाने पर जोर देते हुये कहा कि यहाँ की मिट्टी खिलाड़ी पैदा करती है। पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि यह पत्थरों की ़जमीन है। इन पत्थरों में हीरे पाये जाते हैं, यह शैली सिंह ने साबित कर दिया। इसी धरा के दद्दा ध्यानचन्द थे, जिनके बराबर कोई खिलाड़ी नहीं हो सकता। इसी धरा की शैली ने विदेश में अपना डंका बजवा दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक कैलाश साहू, अनुराधा शर्मा, उप्र ऐथलेटिक्स संघ के सचिव पीके श्रीवास्तव, समाजसेवी सन्दीप सरावगी, मनमोहन गेड़ा, व्यापारी नेता संजय पटवारी, सांसद प्रतिनिधि अतुल अग्रवाल, अस्फान सिद्दीकी, झाँसी ़िजला क्रिकेट संघ के निदेशक अजय मिश्रा, सचिव अरविन्द कपूर, अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अजीज, अब्दुल हमीद, सुदर्शन शिवहरे, बृजेन्द्र यादव, अर्जुन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, केशभान सिंह पटेल आदि उपस्थित रहे। शिवाली अग्रवाल व अनिरुद्ध तिवारी ने संचालन एवं ़िजला ऐथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष असद उल्ला खान ने आभार व्यक्त किया।

इन्होंने किया सम्मान

सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव, झाँसी ़िजला क्रिकेट संघ, जिला फुटबॉल संघ, आलेख प्रकाश साहू, अस्फान सिद्दीकी, पूर्व विधायक कैलाश साहू, ़िजला ऐथलेटिक्स संघ के अजीम, प्रभात कुमार सहित ऋषभ सरावगी मेमोरियल फाउण्डेशन एवं श्री गहोई वैश्य पंचायत की ओर से प्रकाश गुप्ता, संजीव सरावगी, विक्रम सेठ, प्रदीप सरावगी, नितिन सरावगी, रवि परिहार ने शैली सिंह व अंजू जॉर्ज को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के स्वरूप में पगड़ी, शॉल, तलवार व श्रीफल देकर सम्मानित किया।

युवा खिलाड़ियों को बचपन से मिले ट्रेनिंग : अंजू

राजीव गाँधी खेल रत्‍‌न, अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री से सम्मानित एवं शैली सिंह की कोच अंजू बॉबी जार्ज ने कहा कि भारत में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलो इण्डिया के माध्यम से नये संसाधन विकसित किये जा रहे हैं। इस बार के ओलिम्पिक में भारत ने सबसे अधिक पदक जीतकर साबित किया कि आने वाला भविष्य भारत के लिये उज्ज्वल है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ़जमीनी स्तर से मजबूत होना होगा। युवा खिलाड़ियों को बचपन से ही ट्रेनिंग मिलना चाहिये, तभी प्रतिभाएं आगे निकलकर आ पाएंगी।

झाँसी का ऐसे ही सपोर्ट मिला तो कुछ बड़ा करुँगी : शैली

अपने सम्मान से गदगद शैली सिंह ने कहा कि यहाँ के लोगों ने जो प्रेम दिया, उसका जीवनभर आभारी रहूँगी। यदि झाँसी का ऐसे ही सपोर्ट मिलता रहा तो वह आगे कुछ बड़ा करके दिखायेगी। अपनी सफलता का श्रेय अपनी माँ विनीता को देते हुये कहा कि अभी तो शुरूआत की है। आप लोगों का आशीर्वाद रहा तो वह ओलिम्पिक में भी पदक जीतकर लाएगी।

फाइल : मुकेश त्रिपाठी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.