Move to Jagran APP

योजना आपके लिए

प्रधानमन्त्री लघु व्यापारी मानधन योजना प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ओर से लौंच की गई प्रधानमन्त

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 06:25 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 06:25 PM (IST)
योजना आपके लिए
योजना आपके लिए

प्रधानमन्त्री लघु व्यापारी मानधन योजना

loksabha election banner

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की ओर से लौंच की गई प्रधानमन्त्री लघु व्यापारी मानधन योजना में लघु कारोबारियों, उद्यमियों और दुकानदारों को 3 ह़जार रुपए मासिक पेंशन देने का लक्ष्य है। योजना के लिए पोर्टल .. पर पंजीकरण कराना है। इस योजना के तहत 2023-24 तक 2 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। इस योजना के तहत स्व नियोजित दुकानों के मालिक, खुदरा व्यापारी, चावल, दाल, तेल आदि मिल के मालिक या इसी तरह के कई अन्य छोटे व्यापारियो को पेंशन दिए जाने का प्राविधान रखा गया है। साथ ही कमिशन एजेण्ट, रियल एस्टेट, ब्रोकर हों या फिर किसी छोटे होटल या रेस्ट्रॉण्ट के मालिक या वहाँ काम करने वाले कर्मचारी - इस योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छोटे व्यापारियों को उनकी वृद्धावस्था में सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह योजना लागू की गयी है। इस योजना में नोडल एजेंसी के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) को चुना है, ताकि वह पेंशन फण्ड को मैनेज कर सकें, पेंशन के भुगतान के लिए ़िजम्मेदार हो सके।

योजना की खास बातें

0 प्रधानमन्त्री लघु व्यापारी मानधन योजना में 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक आवेदन कर सकते हैं।

0 व्यापारियों का वार्षिक टर्नओवर 1.5 लाख रुपये या उससे कम है, वह इस योजना के लिए पात्र हैं।

0 योजना में लाभार्थी एवं सरकार दोनों द्वारा 50-50 प्रतिशत प्रीमियम जमा किया जाता है। प्रीमियम 60 वर्ष की आयु तक जमा होता है।

0 योजना में शामिल होने के लिए आयु के अनुसार प्रीमियम जमा होता है। यह प्रीमियम 55 रुपए से शुरू होता है। आवेदक को पेंशन कार्ड दिया जायेगा, जिसमें यूनिक नम्बर होगा, जिसके द्वारा लाभार्थी अपनी सारी जानकारी प्राप्त कर सकेगा।

0 आवेदक को मिलने वाली पेंशन की राशि उसके उस बैंक खाते में जमा की जाएगी, जो उनके आधार कार्ड से लिंक किया हुआ होगा।

0 आयकर दाता व्यापारी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं।

आवश्यक दस्तावे़ज

योजना में पंजीकरण के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर, बैंक खाते की पासबुक, आधार कार्ड, आवेदक की फोटो लगानी पड़ती है। साथ ही निवास तथा आयु प्रमाण के लिए अंक सूची देनी होगी। इस योजना में कॉमन सर्विस सेण्टर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के सम्बन्ध में टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 180030003468 से जानकारी ले सकते हैं।

योजना के लाभ

0 दिव्यांगता पर लाभ

0 पात्र ग्राहक की मृत्यु पर परिवार को लाभ।

0 पात्र व्यापारियों को 60 साल की उम्र पार कर लेने के बाद पेंशन के रूप में प्रतिमाह 3 ह़जार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

:::

लोगो : करण्ट अफेयर्स

:::

0 इटली का फ्लोरेंस विश्वविद्यालय कॉफी में स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करेगा।

0 उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा में जेवर के पास 250 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक पार्क स्थापित करने की घोषणा की।

0 गैण्डे की प्रजातियों को संरक्षित करने के उद्देश्य से हर साल 22 सितम्बर को विश्व गैण्डा दिवस मनाया जाता है।

0 तमिलनाडु के कोवलम समुद्र तट को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट (जीआइ टैग) मिला।

0 राजीव बंसल को नागरिक उड्डयन मन्त्रालय का सचिव नियुक्त किया गया।

0 सना रामचन्द गुलवानी पाकिस्तान की पहली हिन्दू महिला सिविल सेवक बनीं।

0 जापान की दो जुड़वा बहनें जिनकी आयु 107 साल और 300 दिन है, दुनिया की सबसे बुजुर्ग जीवित जुड़वा बहनें बनीं।

0 अफगानिस्तान ने आइपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी।

0 डी गुलेश ने नॉर्वे शतरंज ओपन-2021 का खिताब जीता।

0 यूक्रेन ने नाटो के साथ सैन्य अभ्यास प्रारम्भ किया।

0 लद्दाख में हिमालयन फिल्म फेस्टिवल-2021 का पहला संस्करण आयोजित किया गया। यह 24 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 28 सितम्बर 2021 तक चलेगा।

0 योगेश्वर सांगवान को पराग्वे में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया।

:::

लोगो : जागरण जॉब अलर्ट

:::

0 उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूर्ति निगम लिमिटेड (यूपीएमएससी) कम्पनि सचिव, महाप्रबन्धक, प्रबन्धक, सहायक प्रबन्धक सहित अन्य रिक्त पदों को भरने के लिए 30 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, दुर्ग छत्तीसगढ़ अपने यहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियॉलजिस्ट व चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों को भरने के लिए 1 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 इलाहाबाद उच्च न्यायालय, अपर निजी सचिव के रिक्त पदों को भरने के लिए 5 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)

0 संजय गाँधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेज (एसजीपीजीआइएमएस), लखनऊ अपने यहाँ तकनिशन, नर्सिग स्टाफ और फील्ड वर्कर के रिक्त पदों को भरने के लिए 27 सितम्बर 2021 तक आवेदन आमन्त्रित कर रहा है। (वेबसाइट : ..)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.