Move to Jagran APP

जेल से नहीं छूट सका लूट का आरोपी

झाँसी : महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में ़िजला कारागार में बन्द आरोपी का जमानत प्

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Nov 2020 09:07 PM (IST)Updated: Thu, 12 Nov 2020 09:07 PM (IST)
जेल से नहीं छूट सका लूट का आरोपी
जेल से नहीं छूट सका लूट का आरोपी

झाँसी : महिला के गले से मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में ़िजला कारागार में बन्द आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र अधिनियम/अपर सत्र न्यायाधीश ममता गुप्ता द्वारा निरस्त कर दिया। अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा के अनुसार श्रीमती ऊषा देवी निवासी ग्राम साकिन तहसील मोंठ ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि 21 अक्टूबर 2020 को प्रात: 4 बजे पचकुइया मन्दिर से लौट रही थी। रितु विहार कॉलनि में स्कूटी सवार बदमाश उसके बगल से निकला और झपट्टा मारकर गले से मंगलसूत्र ले गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त आशाराम निवासी प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से लूटा मंगलसूत्र बरामद कर लिया था। अभियुक्त की ओर से जमानत प्रार्थना-पत्र दिया गया था, जिसको न्यायालय ने निरस्त कर दिया।

loksabha election banner

अपहरण के आरोपी की जमानत निरस्त

झाँसी : किशोरी के अपहरण के मामले में आरोपी को जेल से रिहाई नहीं मिल सकी। अपर सत्र न्यायाधीश (बलात्कार सहित पॉक्सो ऐक्ट) न्यायालय संख्या 9 नितेन्द्र कुमार ने जमानत प्रार्थना-पत्र निरस्त कर दिया। विशेष लोक अभियोजक विजय सिंह कुशवाहा के अनुसार एक व्यक्ति ने थाना लहचूरा में मु़कदमा दर्ज कराया था कि ग्राम धवाकर निवासी मोनू उसकी पोती को अभियुक्त उसके भाई को जान से मारने की धमकी देता था। इस डर से उसकी पोती मोनू के साथ चली गयी थी। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में ़िजला कारागार में निरुद्ध अभियुक्त मोनू द्वारा जमानत प्रार्थना-पत्र का विशेष लोक अभियोजक द्वारा विरोध किए जाने पर न्यायालय ने प्रार्थना-पत्र निरस्त कर दिया।

नशे के सौदागर को डेढ़ साल की स़जा

झाँसी : नशीले पाउडर डायजापाम सहित पकड़े गए नशे के सौदागर को अपर जिला जज कक्ष संख्या 5 स्पेशल जज एनडीपीएस ऐक्ट अभय श्रीवास्तव की अदालत ने डेढ़ वर्ष के कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भान प्रकाश सिरवैया ने बताया कि अभियुक्त शिवकुमार निवासी लाल शाह का पुरवा, थाना सचेड़ी, कानपुर को जीआरपी पुलिस ने 21 अक्टूबर 2010 को गिरफ्तार कर तलाशी ली थी। उसके पास से 60 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद हुआ था। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर जुर्म साबित होने पर अभियुक्त शिवकुमार को एनडीपीएस ऐक्ट में डेढ़ साल की सजा सुनायी और 5 ह़जार रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना अदा न करने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भोगना होगा।

स़फाई हवलदारों के कार्यक्षेत्र में गड़बड़झाले की शिकायत

झाँसी : उत्तर प्रदेशीय स़फाई मजदूर संघ ने कई हवलदारों के कार्य क्षेत्र में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए नगर आयुक्त को प्रार्थना-पत्र देते हुए मामले की जाँच कर कार्यवाही की माँग की है। पत्र में बताया कि प्रत्येक वॉर्ड में एक हवलदार तैनात करने का निर्णय लिया गया था। इसके अनुसार हवलदारों को वॉर्ड आवण्टित हैं। लेकिन कुछ हवलदारों को एक से अधिक वॉर्ड की जिम्मेदारी स़फाई निरीक्षकों ने दे रखी है। पत्र में बताया कि एक हवलदार जेल में निरुद्ध है। उसके पास दो वॉर्ड थे। अब उसके वॉर्ड का कार्यभार ऐसे हवलदार को सौंप दिया गया है, जिसके पास पहले से ही 2 वॉर्ड हैं। इसी क्रम में एक हवलदार के साथ पार्षद ने मारपीट कर दी थी, जिससे वह लगातार वहाँ से स्थानान्तरण की माँग कर रहा है, लेकिन उसका वॉर्ड नहीं बदला जा रहा है। एक हवलदार की लापरवाही सिद्ध होने के बाद भी उसको महत्वपूर्ण वॉर्ड आवण्टित कर दिया गया।

फोटो : 12 एसएचवाई 7

:::

कैप्शन

:::

झाँसी : महिला सिपाहियों को मिठाई देती सवेरा की टीम।

:::

सिपाहियों को बाँटी दीपावली की खुशी

झाँसी : बुजुर्ग लोगों को सहारा और सुरक्षा देने के लिए पुलिस महानिरीक्षक सुभाष सिंह बघेल के निर्देशन में बनाए गए सीनियर सिटि़जन पुलिस सेल (सवेरा) की टीम ने आज सिपाहियों व अधिकारियों को दीपावली पर्व को लेकर मिठाई बाँटी। टीम के सदस्य थानों पर गए वहाँ पर सभी महिला व पुरुष सिपाहियों को मिठाई दी। इस दौरान सवेरा के उपाध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा, एडवोकेट शुभम अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, वरुण सरावगी, सुदीप दुबे आदि उपस्थित रहे।

स्ट्रीट लाइट को सुधारा जाए

झाँसी : भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष सन्तोष सेन ने नगर आयुक्त को पत्र देकर गणेश चौराहा के पास बालाजी रोड पर खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को सुधारे जाने की माँग की है।

निर्माण कार्य के एस्टिमेट और बिल की प्रति माँगी

झाँसी : पार्षद उमाशंकर ने महापौर को पत्र देकर बताया कि वॉर्ड 20 गुदरी व वॉर्ड 50 डड़ियापुरा में निर्माण कार्य कराए गए। इन कामों के विभाग द्वारा बनाए गए एस्टिमेट और बिल उपलब्ध कराए जाए, ताकि पता चल सके कि एस्टिमेट के अनुसार कार्य हुआ और बिल बना। पार्षद ने एस्टिमेट और बिल की प्रति देने की माँग की है।

12 इरशाद-2

समय : 8.45 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.