Move to Jagran APP

यूपीएससी परीक्षा में करिश्मा ने पायी 786वीं रैंक

फोटो ::: 6 जेएचएस-13 झाँसी : प्रेमगंज सीपरी बा़जार निवासी रेलवे से रिटायर्ड मातादीन खजुरिया एवं मी

By JagranEdited By: Published: Fri, 07 Aug 2020 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 01:00 AM (IST)
यूपीएससी परीक्षा में करिश्मा ने पायी 786वीं रैंक

फोटो ::: 6 जेएचएस-13

loksabha election banner

झाँसी : प्रेमगंज सीपरी बा़जार निवासी रेलवे से रिटायर्ड मातादीन खजुरिया एवं मीना खजुरिया की पुत्री करिश्मा पन्त ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2019 में 786वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है।

करिश्मा ने बताया कि उन्होंने मुम्बई आइआइटी से सिविल एंजिनियिरिंग में बीटेक किया। 2 वर्ष तक उन्होंने एक निजी कम्पनि में नौकरी की। इस दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की। सिविल सर्विस परीक्षा में उनका चयन होने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने मित्रजन, परिजन और अपने गुरु को दिया है।

जेसीआइ मनस्विनी ने फिर जीते अवॉर्ड

झाँसी : जेसीआइ द्वारा ़जोन-2 में अवॉ‌र्ड्स मीट मिडकॉन-2020 कल्पसेतु का ऑनलाइन आयोजन किया गया। अध्यक्षता ़जोन प्रेसिडेण्ट विवेक अग्रवाल ने की। जेसीआइ इण्डिया के प्रेसिडेण्ट अनीस मैथ्यू़ज व अध्यक्ष शिरीष ढुण्डू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मिडकॉन में ़जोन वाइस प्रेसिडेण्ट उज्जवल मोदी द्वारा जेसीआइ झाँसी मनस्विनी को प्रयास प्रोजेक्ट-2020 और स्टार आइडी कोर्स के विनर अवॉ‌र्ड्स दिए गए। इसके साथ ही मनस्विनी को पूरे ़जोन में बेस्ट चेप्टर और बेस्ट चेप्टर प्रेसिडेण्ट के रनर अप अवॉ‌र्ड्स से भी नवाजा गया है। यह पुरस्कार अध्यक्ष अपर्णा द्विवेदी द्वारा प्राप्त किए गए। इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता, रीना अग्रवाल, विनीता नगरिया, अलका मित्तल, गीता गुप्ता, अवन्तिका अग्रवाल, राधा अग्रवाल, दीपिका, पूनम, ममता, कल्पना, राखी आदि उपस्थित रहीं। सचिव मनीला गोयल ने आभार व्यक्त किया।

फोटो ::: 6 एसएचवाइ 23

कण-कण में बसे हैं राम

0 भाजपा ने किया मुस्लिम समाज का सम्मान

झाँसी : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ़िजलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद जावेद एवं ऑल इण्डिया जमीतुल कुरैश के ़िजला संयोजक मोहम्मद इस्लाम (मुन्ना भइया) के संयुक्त संयोजन में अयोध्या में हुए श्रीराम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम के मद्देऩजर दीप जलाकर खुशी जाहिर की गई एवं मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व ़िजलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी रहे। उन्होंने कहा कि भूमि पूजन कार्यक्रम भारत के नव निर्माण की आधारशिला होगी। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला ने कहा कि प्रभु श्रीराम का नाम लेते ही हमारे अन्दर समरसता का भाव पैदा होता है। हमारा शहर सदैव साम्प्रदायिक एकता का प्रतीक रहा है। कोई भी परिस्थिति रही हो, शहर ने हमेशा एकता की मिसाल पेश की है। इस अवसर पर मोहम्मद खालिद, अब्दुल अतीक, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद उमर, मोहसिन खान, इकराम, इरफान अली, शेख नईम, कल्लन कुरैशी, महमूद अली, इकराम, आशु, संजीव तिवारी, रविकान्त मिश्रा आदि उपस्थित रहे। मोहम्मद इकराम ने आभार व्यक्त किया।

फोटो ::: 6 एसएच 6, 5, 7, 9, 8 व 10

3 दिवसीय रामधुन संकीर्तन अनुष्ठान का समापन

0 अवध में हुए भूमि पूजन से गदगद हो उठे रामप्रेमी

0 दीप जलाकर व रंगोली बनाकर मनाई खुशी

झाँसी : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में मन्दिर की आधारशिला भूमि पूजन कार्यक्रम से गदगद राम प्रेमियों ने खुशी को इस पल को दीपावली पर्व के रूप में उत्साह से लबरेज होकर मनाया। घर-घर दीप जले तो घर के आँगन और द्वार पर सुन्दर रंगोली सजाई गई। मन्दिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए तो लोगों को मिठाई बाँटकर एक-दूसरे को बधाई दी। शहर में ऐसा ऩजारा देखने को मिला कि मानो शहरवासी भगवान राम के वनवास से लौटने की खुशी में दीप जलाकर उनका स्वागत में जुटे हों।

सीपरी बा़जार स्थित श्री चाँदमारी हनुमान मन्दिर प्रांगण में आयोजित 3 दिवसीय अखण्ड रामधुन संकीर्तन का समापन विजय शास्त्री के संयोजन में किया गया। मुख्य यजमान विजित कपूर, वीरेन्द्र, अजय तिवारी, प्रियांशु तिवारी, राकेश आदि उपस्थित रहे। राघवेन्द्र द्विवेदी ने संचालन एवं राकेश महाराज ने आभार व्यक्त किया।

- हेल्पिंग हैण्ड्स सेवा संस्थान के तत्वावधान में अयोध्या में शिलान्यास के अवसर पर सखी के हनुमान मन्दिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 51 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रान्त सह-कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अनिल श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, तरुण सक्सेना, राजेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे। धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

- सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में प्रधानाचार्या कल्पना सिंह के संयोजन में सुन्दरकाण्ड पाठ एवं रामस्तुति का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीव लोचन मिश्रा, आलोक गुप्ता, सपना गुप्ता, रामेश्वर, उदय प्रताप, अंजू, कैलाश बाबू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल युवा महानगर शाखा के तत्वावधान में कार्यालय पर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष तरुण अशोक साहू, राहुल मिश्रा, अंकित राय, भूमिका सिंह, अमित शर्मा, कुशल जैन, संकल्प नायक आदि उपस्थित रहे।

नरेन्द्र सिंह

समय 9 बजे

दिनांक 6 अगस्त 2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.