Move to Jagran APP

सचल दल की निगरानी में खुलेंगे बा़जार

- 5-5 व्यापारियों की टीम करेगी निगरानी - सोमवार से बफर जोन में खुल सकती हैं दुकानें झाँसी : कोरो

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 08:32 PM (IST)Updated: Thu, 06 Aug 2020 08:32 PM (IST)
सचल दल की निगरानी में खुलेंगे बा़जार
सचल दल की निगरानी में खुलेंगे बा़जार

- 5-5 व्यापारियों की टीम करेगी निगरानी

loksabha election banner

- सोमवार से बफर जोन में खुल सकती हैं दुकानें

झाँसी : कोरोना की गिरफ्त में आकर रौनक खो चुके कोतवाली क्षेत्र के बा़जार खुलने की उम्मीद बढ़ गई है। प्रशासन ने आज व्यापारियों के साथ बैठक कर बा़जार खुलने की रणनीति बनाई। तय हुआ कि शर्तो के साथ बा़जार खुलेंगे और नियमों का पालन कराने की ़िजम्मेदारी व्यापारियों को उठानी होगी। इसके लिए प्रत्येक बा़जार में सचल दल का गठन किया जाएगा।

कोरोना का आक्रमण बढ़ने के बाद प्रशासन ने जनपद के 69 स्थानों को कण्टेनमेण्ट ़जोन घोषित कर दिया था, जबकि कोतवाली क्षेत्र नवाबाद आंशिक व सीपरी बा़जार आंशिक क्षेत्र को बफर ़जोन घोषित किया था। इसके बाद इन क्षेत्रों में किराना, दूध व दवा की दुकानों को ही खोलने की अनुमति दी गई। यह दुकानें भी अपराह्न 2 बजे तक खोली जा रही हैं। इसका सबसे अधिक प्रभाव कोतवाली क्षेत्र के बा़जारों पर पड़ा। यहाँ सुभाषगंज, बड़ाबा़जार, खोआ मण्डी, मानिक चौक समेत कई महत्वपूर्ण बा़जार बन्द हो गए। 6 जुलाई से बा़जार बन्द होने के कारण व्यापारियों के सामने गम्भीर आर्थिक संकट खड़ा होने लगा, जिसके बाद बा़जार खुलने को लेकर आवा़ज उठने लगी। ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने नगर मै़िजस्ट्रेट सलिल पटेल व सीओ (सिटि) संग्राम सिंह को व्यापारियों से वार्ता कर रणनीति बनाने के निर्देश दिए। अधिकारी व व्यापारियों ने आज इस पर चर्चा की। नगर मैजिस्ट्रेट ने व्यापारियों से कहा कि बा़जार में भीड़ नहीं उमड़े और शारीरिक दूरी का पालन सख्ती से हो, इसके लिए व्यापारी सुझाव दें। उन्होंने बा़जारों को सेक्टर में बाँटते हुए प्रत्येक सेक्टर में 5-5 व्यापारियों का सचल दल बनाया जाए, जो नियमों का पालन कराएगा। यदि कोई दुकानदार गड़बड़ी करता है और समझाने के बाद भी नहीं मानता है तो पुलिस की मदद ली जा सकती है। नगर मैजिस्ट्रेट ने तैयारियाँ पूरी करने के बाद सोमवार से बा़जार खुलवाने का आश्वासन दिया। बैठक में उप्र व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पटवारी, पंकज शुक्ला, राजेश बिरथरे, मुकेश अग्रवाल, अतुल जैन, सन्तोष साहू, विवेक सेठ, मनोज बड़ेरिया, सन्तोष कुमार गौड़, राजेन्द्र यादव, कय्यूम, प्रदीप यादव, अजय चढ्डा आदि उपस्थित रहे।

एक सप्ताह प्रशासन करेगा निगरानी

नगर मैजिस्ट्रेट सलिल पटेल ने कहा कि शर्तो के साथ बफर ़जोन के बा़जार खुलने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन एक सप्ताह तक प्रशासन पूरी निगरानी करेगा। यदि किसी बा़जार में नियमों का उल्लंघन किया गया तो बा़जार फिर बन्द करा दिया जाएगा।

बीच में बॉक्स

:::

इन शर्तो का करना होगा पालन

0 दुकान के मुख्य द्वार पर सैनिटाइ़ज की व्यवस्था करनी होगी।

0 दुकान के बाहर गोले बनाकर शारीरिक दूरी का पालन कराना होगा।

0 दुकान का सामान शटर के अन्दर रखना होगा।

0 दुकानें खोलने व बन्द करने के समय का सख़्ती से पालन करना होगा।

0 ग्राहक बुलाने के लिए दुकान के बाहर कर्मचारी खड़ा नहीं करेंगे।

0 दुकानदार, कर्मचारी व ग्राहक मास्क अवश्य पहनें।

0 नियमों का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

बीच में बॉक्स

:::

सभी फोटो हाफ कॉलम

:::

यह बोले व्यापारी

'इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स का व्यापार गर्मियों में अधिक चलता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण इस बार बिक्री पूरी तरह से ठप हो गई। बफर ़जोन के कारण दुकानें नहीं खुलीं हैं, जिससे दुकानदारों के सामने गम्भीर आर्थिक संकट छा गया है।'

0 केके गुप्ता

'सुभाषगंज का कारोबार बन्द है, लेकिन व्यापारियों को दुकानों व गोदाम का किराया चुकाना पड़ रहा है। आदेश आया है कि मण्डी समिति में काम करने पर यू़जर चार्ज दिया जाना होगा, जिससे व्यापारियों में डर है और अधिकांश व्यापारी सुभाषगंज में लौटना चाहते हैं। प्रशासन को इस सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।'

0 अरुण राय, संरक्षक सुभाषगंज व्यापार मण्डल

'सर्राफा बा़जार का कारोबार वैवाहिक समारोह पर निर्भर रहता है। कोरोना महामारी के कारण शादियाँ नहीं हो पाई, जिससे भारी नु़कसान हुआ है। सोने के रेट ने भी व्यापारियों की कमर तोड़ दी है। सँभलने का समय आया था तो कोतवाली क्षेत्र को बफर ़जोन घोषित कर दिया, जिससे व्यापारी घर बैठ गए हैं। कर्मचारियों की तनख्वाह व बिजली बिल का अतिरिक्त बोझ सर्राफा व्यापारियों पर पड़ रहा है।'

0 ब्रजेन्द्र अग्रवाल

'बफर ़जोन में रेडिमेड गारमेण्ट व अटैची कारोबार पूरी तरह से बन्द हो गया है, लेकिन कर्मचारियों का वेतन व दुकान का किराया देना पड़ रहा है। सभी आइटम फैशन के अनुरूप बिकते हैं। अब चिन्ता स्टॉक के ब्लॉक होने की सता रही है।'

0 उमाशरण

'निम्न व मध्यम वर्ग के लोग शादियों में आर्टिफिशल जुऑलरि पहनकर अरमान पूरे करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कारोबार पहले से ही ठप था। रक्षा बन्धन से कुछ उम्मीद थी, लेकिन बफर ़जोन के कारण इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया।'

0 पवन अग्रवाल

बीच में बॉक्स

:::

व्यापारियों से भराए संकल्प पत्र

झाँसी : मानिक चौक व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अतुल जैन की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराया गया। व्यापारियों से संकल्प पत्र भी भराए गए, ताकि नियमों का पालन कराया जा सके। बैठक में सन्दीप साहनी, विष्णु मामा, संजू तिवारी, निक्की लोइया, अतुल किलपन, विनोद साहू, जगत शिवहरे, मुकेश सहगल, अजीत अग्रवाल, रंजीत राठौर, संजू कृपलानी, विनोद सब्बरवाल आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

6 अगस्त 2020

समय : 8.30 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.