Move to Jagran APP

सागौन के पेड़ काटने की सूचना पर पहुँचे वनरक्षक को पीटा

0 पेड़ों को काटकर खेतों में छिपाकर रखा था 0 पुलिस ने आरोपियों को गिऱफ्तार कर जेल भेजा बरुआसागर (

By JagranEdited By: Published: Mon, 20 Jan 2020 01:01 AM (IST)Updated: Mon, 20 Jan 2020 06:11 AM (IST)
सागौन के पेड़ काटने की सूचना पर पहुँचे वनरक्षक को पीटा

0 पेड़ों को काटकर खेतों में छिपाकर रखा था

loksabha election banner

0 पुलिस ने आरोपियों को गिऱफ्तार कर जेल भेजा

बरुआसागर (झाँसी) : सागौन के पेड़ काटे जाने की सूचना पर वनरक्षक जब मौके पर जाँच करने पहुँचे तो वहाँ मौजूद 2 लोगों ने गाली-गलौ़ज कर वनरक्षक के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिऱफ्तार कर लिया है।

झाँसी-बरुआसागर राजमार्ग पर नोटछिर हनुमान मन्दिर के पास वन विभाग की ़जमीन पर सागौन के 2 पेड़ लगे हैं। शनिवार की शाम विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोगों ने उक्त पेड़ों को काट लिया है। मौके पर पहुँचे वनरक्षक वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने देखा कि सागौन के 2 पेड़ों को काटकर पास के ही खेतों में पत्तों में छिपाकर रखा गया था। जब उन्होंने इसके बारे में वहाँ मौजूद सीताराम निवासी मिलान (बरुआसागर), कल्लू निवासी खुशीपुरा (झाँसी) से पूछताछ की, तो दोनों भड़क गये और वनरक्षक के साथ गाली-गलौ़ज करते हुये उसके साथ मारपीट कर दी। वनरक्षक किसी तरह बचकर वहाँ से वापस आये और पूरे घटनाक्रम की जानकारी विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी रौनक अली ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम 26 समेत धारा 332, 353 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

फोटो 19 बीकेएस 103

:::

24 तक घर-घर पिलाई जाएगी ़िजन्दगी की दो बूँद

- डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पिलायी गयी पोलियो की दवा

झाँसी : ़िजला महिला चिकित्सालय में अपर निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार, झाँसी मण्डल झाँसी) डॉ. सुमन बाबू मिश्रा ने नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर सघन पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन किया गया। जनपद में 0 से 5 वर्ष के तक डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. गजेन्द्र कुमार निगम ने बताया कि जनपद में 3,14871 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें से 1,56,734 बच्चों को आज पोलियो की दवा पिलायी गयी। ़िजला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि 20 से 24 जनवरी तक गठित टीम जनपद में छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) डॉ. रेखा रानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश बाबू, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनके जैन, ़िजला कुष्ठरोग अधिकारी डॉ. डीके गर्ग, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार, ़िजला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता, ़िजला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. वसुधा अग्रवाल, ़िजला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयश्री शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

- राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अ‌र्न्तगत सीपरी बा़जार स्थित शास्त्री सर्वोदय अस्पताल में 110 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। आरम्भ में डीजीपी (तकनीकि)महेन्द्र मोदी की पत्नी सीमा मोदी व डॉ. नीति शास्त्री की अध्यक्षता में नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाकर इस बूथ का उद्घाटन किया गया।

- पल्स पोलियो अभियान के तहत उप नियन्त्रक नागरिक सुरक्षा मुनेश गुप्ता के निर्देशन में डिवि़जनल वॉर्डन अतुल अग्रवाल के सहयोग से वॉर्डन पोस्ट संख्या 5 में विभिन्न बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी।

फोटो 19 बीकेएस 105

:::

अमेरिका की टीम ने 4 बूथ का निरीक्षण किया

झाँसी : रोटरी क्लब के राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आज सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत कैलिफोर्निया (अमेरिका) से आयी टीम ने 4 पोलियो बूथ का निरीक्षण कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी। को-ऑर्डिनेटर देवप्रिया उक्सा के संयोजन में अनिल गर्ग, अनिल पुरी, जैफरी, केविन, शैरी, एमेण्डा, जॉन्या व रे ने ़िजला महिला चिकित्सालय, सदर बा़जार स्थित डॉ. एमएस गुप्ता हॉस्पिटल, जौहर नगर बस्ती, एकलव्य स्कूल व हँसारी स्थित भाटिया हॉस्पिटल में आयोजित पोलियो बूथ का निरीक्षण किया। टीम ने उपस्थित अभिभावकों से अपील कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें। इस अवसर पर डब्लूएचओ (व‌र्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइ़जेशन) कानपुर से आए मुनेन्द्र शर्मा, अनार सिंह, राहुल रिछारिया, राजेश दुबे, अनिल अरोरा, संजय शर्मा, नितेश गुप्ता, आलोक कनकने, धीरज खुल्लर, विवेक जैन, संजय दत्त शर्मा, दीपक मसन्दरा, सुश्रुत मिश्रा, संजय सिंह, पवन भण्डारी, विकास पाण्डेय, रजत गुप्ता, सुधीर पाल कथूरिया आदि उपस्थित रहे।

फोटो स्कैन

::::

187 रोगियों का स्वास्थ्य जाँचा

झाँसी : नीमा एवं तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबिल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नई बस्ती चाँद दरवा़जा के पास स्वास्थ्य शिविर डॉ. प्रतिभा भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें डॉ. पी. सिंह, डॉ. केएन मिश्रा, डॉ. महेन्द्र शर्मा, डॉ. अमित बरसैंया, डॉ. अनुपम सिंह, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. शैलेन्द्र वाष्र्णेय डॉ. हरीमोहन मित्तल, डॉ. धीरज अग्रवाल आदि द्वारा 187 रोगियों का स्वास्थ्य जाँचा गया। आरम्भ में भाजपा नेता संजीव श्रृंगीऋषि ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। डॉ. देवेश रावत व डॉ. शशांक कोटिया ने संयुक्त रूप से संचालन व अर्जुन ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : 19 एसएचवाई 28

:::

शिक्षिकाओं के हौसलों को लगे 'पंख'

- 'पंख विमिन टीचर्स क्लब' द्वारा सीपरी बा़जार में खिचड़ी वितरण किया गया

झाँसी : शिक्षिकाओं ने अपने हौसले को नया 'पंख' दिया है। शैक्षिक क्षितिज पर उनकी उड़ान अब स्वच्छन्द होगी। उन्हें अपने सपने पूरे करने के लिए किसी के सहारे की ़जरूरत नहीं होगी। वे अपने अधिकारों की लड़ाई भी स्वतन्त्रता से लड़ सकेंगी। महिला शिक्षिकाओं ने 'पंख' नाम से नए विमिन टीचर्स क्लब का गठन किया है। क्लब ने सीपरी बा़जार में खिचड़ी वितरण कर अपने कार्य का औपचारिक रूप से श्रीगणेश किया।

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं ने अपने विभिन्न विभागीय, सामाजिक सरोकारों को सुगमता से सम्पन्न कराने के लिए एक नए क्लब का गठन किया है। पंख विमिन टीचर्स क्लब में पूर्व एबीआरसी बबीना दीपिका वाष्र्णेय अध्यक्षा होंगी। रजनी साहू को सचिव बनाया गया है। गीता गुप्ता को उपाध्यक्ष व शोभा तिवारी को उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा प्रमिलेश निरंजन, रूपाली राय व वन्दिता पाल को भी क्लब में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। क्लब ने अपने गठन पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर सीपरी बा़जार में खिचड़ी वितरण किया। खिचड़ी वितरण में क्लब की पदाधिकारी, सदस्य के अलावा सपना सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

फाइल : राकेश यादव

समय : 8 बजे

19 जनवरी 2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.