Move to Jagran APP

गोदाम में संदिग्ध शराब पकड़ी

- गलत तरीके से देशी शराब की निकासी करने का मामला - आबकारी टीम ने 42 पेटी देशी शराब जब्त की, 5 हिर

By JagranEdited By: Published: Tue, 10 Dec 2019 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:06 AM (IST)
गोदाम में संदिग्ध शराब पकड़ी

- गलत तरीके से देशी शराब की निकासी करने का मामला

loksabha election banner

- आबकारी टीम ने 42 पेटी देशी शराब जब्त की, 5 हिरासत में

झाँसी : आबकारी टीम ने देशी शराब के एक गोदाम के औचक निरीक्षण में संदिग्ध शराब बरामद की। टीम ने गोदाम के 2 कर्मचारियों व 3 देशी शराब के विक्रेताओं को हिरासत में ले लिया। इस सम्बन्ध में थाना बबीना को तहरीर दी गयी है।

उप आबकारी आयुक्त व ़िजला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षकों ने टीम के साथ 8 नवम्बर को बबीना थाना क्षेत्र में बबीना चुंगी व यादव मार्केट में स्थित देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया था। वहाँ पर संदिग्ध शराब की पेटी बरामद हुयी थीं। विभागीय अधिकारियों ने जाँच में पाया कि उक्त शराब की पेटियों की निकासी में अनियमितता थी। सोमवार को उप आबकारी आयुक्त शैलेन्द्र कुमार राय ने ़िजला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन, आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक पीएन निरंजन ने आबकारी टीम के साथ संयुक्त रूप से देशी शराब के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में संदिग्ध शराब की पेटी बरामद हुई। ़िजला आबकारी अधिकारी कृष्ण मोहन ने बताया कि 3 देशी शराब दुकानों व गोदाम में संदिग्ध देशी शराब बरामद हुयी। 3 शराब विक्रेताओं व 2 गोदाम के कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया। गोदाम व 3 दुकानों को बन्द करा दिया गया। उन्होंने बताया ़िजलाधिकारी द्वारा 3 देशी शराब की दुकानों तथा आबकारी आयुक्त प्रयागराज द्वारा गोदाम को निलम्बित व निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। वहीं, अनुज्ञापी वीरेन्द्र यादव ने ़िजलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर झूठा फँसाने का आरोप लगाते हुए जाँच कराने की माँग की है।

सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक : पहले दिन 200 मरी़जों का इला़ज हुआ

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज में नवनिर्मित सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में सोमवार से ओपीडी शुरू हो गयी। पहले दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 200 मरी़जों का परीक्षण किया गया। इस ब्लॉक के शुरू होने से बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें असाध्य रोगों का इला़ज कराने के लिए अब दिल्ली, मुम्बई तक नहीं दौड़ना पड़ेगा। लखनऊ पीआइजी की तर्ज पर बुन्देलखण्ड वासियों का सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इला़ज किया जाएगा।

सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक के नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में एक ही छत के नीचे न्यूरॉलजि, नेफ्रॉलजि, कार्डियॉलजि, यूरॉलजि, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी की सुविधाएं मिलेंगी। सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक के लिए चिकित्सकों की 20 पद, सीनियर रे़िजडेण्ट में 54 (प्रत्येक ब्राँन्च में 9), नर्सिग स्टाफ के 84 पद, गैर, टेक्निशन, ‌र्क्लक, रिकॉर्ड कीपर के 18, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (वॉर्ड बॉय, आया) के 144 पर सृजित हैं।

इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

सुपर स्पेशिऐलिटि ब्लॉक में 186 जनरल बेड, 60 आइसीयू के अलावा 6 मॉड्युलर, 1 माइनर ओटी, 2 कैश लैब, 1 कैफेटेरिया, 5 लिफ्ट, 24 वेण्टिलेटर तथा 10 डायलिसिस मशीन व आधुनिक उपकरण लगे हैं। इसी भवन में 2 अण्डर ग्राउण्ड वॉटर टैंक बने हैं।

भागवत कथा सुनायी

झाँसी : शिवपुरी रोड स्थित प्राचीन मन्दिर मदीला सरकार में वृन्दावन धाम से आए कथा वाचक शिवमकृष्ण महाराज द्वारा भागवत कथा सुनायी। भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वीरेन्द्र, अंकित प्रजापति, कोमल रायकवार, रवि बाथम, चतुर्भुज रायकवार, जगदीश आदि उपस्थित रहे।

फोटो :: 9 बीकेएस 113

एआइआरएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 2 पदाधिकारी झाँसी से

झाँसी : एआइआरएफ (ऑल इण्डिया रेलवे फेडरेशन) का 95वां वार्षिक अधिवेशन 4 से 6 दिसम्बर के बीच चेन्नई में सम्पन्न हुआ। इसमें राखालदास अध्यक्ष व शिवगोपाल मिश्रा महामन्त्री चुने गए। फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यसमिति में नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन झाँसी के मण्डल महामन्त्री आरएन यादव व सहायक महामन्त्री वीएस कंसाना सदस्य चुने गए हैं। आरएन यादव ने अधिवेशन से लौटकर यहाँ कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार द्वारा किश्तों में रेल बेचने के षड़यन्त्र की आलोचना की गयी व कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें। झाँसी से एचएस चौहान, मो. शकील, मनोज जाट, आरएन उपाध्याय, नीरज उपाध्याय, रामनरेश यादव, अजय शर्मा आदि ने अधिवेशन में भाग लिया।

फोटो :: 9 बीकेएस 112

सौरभ अध्यक्ष, सच्चिदानन्द सचिव बने

झाँसी : राज्य विद्युत परिषद जूनियर एंजिनियर संगठन शाखा पारीछा की कार्यकारिणी का वार्षिक चुनाव अरविन्द कुमार त्रिपाठी की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसमें सौरभ गुरूदेव अध्यक्ष, गिरीश कुमार सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बसन्त किशोर उपाध्यक्ष, यशपाल सिंह वरिष्ठ सचिव, सच्चिदानन्द कुशवाहा संगठन सचिव, नन्द किशोर मौर्य वित्त सचिव, रूपेन्द्र कुमार प्रचार सचिव, अजित सुमन लेखा निरीक्षक निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च ग्रेड-पे की माँग को लेकर अभियन्ताओं की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9.50 बजे।

दिनाँक : 9 दिसम्बर 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.