Move to Jagran APP

अन्तरिक्ष विज्ञान को समझने में मिली मदद : कुलपति

फोटो : 20 बीकेएस 109 ::: 0 इसरो की अन्तरिक्ष प्रदर्शनी का समापन, अन्तिम दिन भी रही खासी भीड़

By JagranEdited By: Published: Sun, 20 Oct 2019 10:35 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 10:35 PM (IST)
अन्तरिक्ष विज्ञान को समझने में मिली मदद : कुलपति
अन्तरिक्ष विज्ञान को समझने में मिली मदद : कुलपति

फोटो : 20 बीकेएस 109

loksabha election banner

:::

0 इसरो की अन्तरिक्ष प्रदर्शनी का समापन, अन्तिम दिन भी रही खासी भीड़

0 बीटेक के छात्रों ने दो दिन में बनाया पृथ्वी उपग्रह

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय व भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान केन्द्र (इसरो) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष प्रदर्शनी का आज समापन हो गया है। कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन ने इसरो के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी से छात्रों में अन्तरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है। अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. एसपी सिंह ने प्रदर्शनी से होने वाले लाभों की विस्तार से जानकारी दी। संयोजक डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना ने प्रदर्शनी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि झाँसी व जालौन जनपद के 65 विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के लगभग 7 ह़जार छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान कुलपति की प्रेरणा व प्राध्यापक राहुल शुक्ला के निर्देशन में छात्रों ने पृथ्वी उपग्रह का गतिशील मॉडल बनाया। इस टीम में शामिल सिद्धार्थ शुक्ला, अभिनव जैन, साक्षर, अमित कुमार, मो. फैजल, धीरेन्द्र सिह तथा उत्कर्ष त्रिपाठी को कुलपति ने सम्मानित किया।

इधर, इसरो और ललित कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके प्रथम समूह में प्रियाशी गुप्ता प्रथम, तनीषा सोनी द्वितीय तथा आयुषी गुप्ता तृतीय रहीं। महाविद्यालय ग्रुप में ललित कला संस्थान की ललित प्रजापति प्रथम, नन्दनी कुशवाहा द्वितीय व अंकिता जैन तृतीय रहीं। इस दौरान इसरो वैज्ञानिक व तकनिशन, स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडिट को सम्मानित किया गया। डॉ. ऋषि कुमार सक्सेना ने संचालन व राहुल शुक्ला ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, सन्दीप मिश्रा, डॉ. एसके श्रीवास्तव डॉ. अनु सिंघला, डॉ. पीयूष भारद्वाज, डॉ. सन्दीप आर्य, डॉ. ललित कुमार गुप्ता, डॉ. सादिक खान, डॉ सुनीता, डॉ. श्वेता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

महानगर के मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

झाँसी : खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज महानगर की मुख्य मिठाई प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर मिठाइयों के नमूने लिए। इलाइट चौराहा स्थित वन्दना स्वीट्स से लड्डू, झोकनबाग स्थित दीपक डेयरी ऐण्ड स्वीट्स से बालूशाही, सदर बा़जार स्थित जय भोले स्वीट्स से खोये की गुझिया, जीवनशाह तिराहा पर सरवरिया स्वीट्स से लड्डू व पनीर तथा सीपरी बा़जार में केवल स्वीट्स से खोया और सोनपापड़ी का नमूना लेकर जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह परमार, जितेन्द्र सिंह व दीपक तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद यादव, विजय बहादुर और कपिल गुप्ता शामिल रहे। अभिहीत अधिकारी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मिलावट के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।

अतुल को पीएचडी

झाँसी : रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा अतुल मकराडिया को इलेक्ट्रॉनिक्स विषय में शोध करने पर पीएचडी उपाधि प्रदान की गयी। वह भाभा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजि कानपुर देहात में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। शोध कार्य प्रो. पीके खरे के मार्गदर्शन में किया।

मार्गदर्शक शिक्षक कार्यशाला 22 को

झाँसी : ़िजला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कौंग्रेस की ़िजला स्तरीय मार्गदर्शक शिक्षक कार्यशाला 22 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे सूरज प्रसाद बालिका इण्टर कॉलिज में होगी। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यो से एक-एक विज्ञान शिक्षक व शिक्षिका को प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

फोटो : 20 एसएचवाई 3

:::

बस आज और यह चहल-पहल

झाँसी : बस स्टैण्ड के समीप स्थित गल्ला मण्डी में रविवार को बड़ी मात्रा में मूँगफली की तुलाई हुई। सोमवार (21 अक्टूबर) को भी यहाँ कारोबार होगा। मंगलवार (22 अक्टूबर) से यह गल्ला मण्डी बन्द हो जायेगी। दीपावली के बाद कारोबार भोजला स्थित विशिष्ट मण्डी में होगा।

मारपीट कर युवती को धमकी दी

झाँसी : सीपरी बा़जार के सूर्यपुरम कॉलनि निवासी सोनम खान पुत्री अब्दुल हफीज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जेठ सरफराज व जेठानी हाजरा ने पारिवारिक विवाद में मारपीट कर उसे धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

कार के लिए बहू का उत्पीड़न

महिला थाना पुलिस को तहरीर देकर प्रीति पत्‍‌नी अभिषेक निवासी जेल कॉलनि ने बताया कि उसका विवाह औरैया के अजीतमल, नन्दलाल का पुरवा में हुआ। शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार की माँग कर रहे हैं। माँग पूरी न होने पर ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी अभिषेक, रामनारायण, कण्ठश्री, दीप सिंह, अखिलेश, दीक्षा के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

जुआ खेलते 6 गिरफ्तार

झाँसी : प्रेमनगर पुलिस ने रेलवे क्षेत्र स्थित कल्याण केन्द्र के पास से जुआ खेलते 6 लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके ़कब़्जे से ताश की गड्डी व 1600 रुपये बरामद किये। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

शोक समाचार

झाँसी : पुलिया नम्बर नौ रेलगंज निवासी अखिलेश परिहार के पिता रघुवीर सिंह परिहार का लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 21 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे पुलिया नम्बर नौ स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

फाइल : रघुवीर, दिनेश

समय : 10.20

20 अक्टूबर 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.